Poco F6 5G स्मार्टफोन की कीमत धड़क से कम, बहेतरीन कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ ले जाए घर

Poco F6 5G आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो काफी समय पहले ही मार्केट में लॉन्च किया गया था और बता दे इसमें धड़ाक फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं यह बेहतरीन कैमरा के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया था जिसको अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद कंपनी की तरफ से इस फोन पर कोई ऑफर जारी कर दिए गए हैं जिसके साथ इस फोन को आप बहुत ही कम प्राइस के साथ अपना बना सकते हैं साथ ही इसमें आपको कहीं बेहतरीन फीचर भी देखने को मिलने वाला है नीचे हम आपको इसके फीचर और डिस्काउंट से जुड़े जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे।

Poco F6 5G Price In India

यह स्मार्टफोन का भी दमदार प्रोसेसर के साथ काफी समय पहले काफी दमदार फीचर के साथ ही लॉन्च कर दिया गया था बता दे इसमें दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिलने वाला है जिसकी वजह यह फोन आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है और साथ ही इसका लुक भी काफी अच्छा लग रहा है कंपनी द्वारा स्मार्टफोन को तीन वैरायटी के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरू वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये एक्स शोरूम रखी गई थी बता दे कंपनी द्वारा सभी वैरायटी पर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है यह डिस्काउंट फ्लिपकार्ट की तरफ से जारी किया गया है।

Poco F6 5G Flipkart Discount Offer

अब अगर इसके डिस्काउंट की तरह बात करें तो कंपनी द्वारा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी रैम वाली वैरायटी को भारतीय मार्केट में 29,999 रुपय में लॉन्च कर दिया गया था और इसी के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी वाली रैम की वैरायटी को 31,999 रुपय में लॉन्च किया था और इसके अलावा इसकी लास्ट वैरायटी 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम की वैरायटी को 33,999 रुपये में लॉन्च कर दिया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार बता दे इस तीनों स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट की तरफ से 2000 रुपय की छूट देखने को मिल रही है जिसके साथ आप इसकी बेस मॉडल वैरायटी को सिर्फ 27,999 रुपए में खरीद सकते हैं और रिपोर्ट की माने तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने वालों को पांच प्रतिशत का कैशबैक दे रहा है जिसके साथ आप इस फोन को 18,400 रुपए में एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीद सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा और इस फोन को आप ब्लैक और टाइटेनियम कलर में खरीद सकते हैं।

Poco F6 5G Display

और इसी के साथ इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का उपयोग किया गया है इसके अलावा इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले दी जाने वाली है जिसका इमेज रेसुलेशन 1220 x 2712 पिक्सल की होने वाली है और साथ ही इसमें पीक ब्राइटनेस 2,400 निट्स मिलने वाली है और जबके इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है और इस का इमेज आरटीओ 20:9 का मिलने वाला है।

Poco F6 5G Features

और इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट की बदौलत जैसा दमदार प्रोसेसर दिया गया है इसमें आप दमदार फोन गेम को आसानी से खेल सकते हैं और इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट को एड्रेनो 735 जीपीयू का उपयोग किया गया है और साथ इस फोन को 3 साल की अपडेट वैरायटी के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है और इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर रन किया जाने वाला है।

Poco F6 5G Camera

कंपनी द्वारा इसके बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 8 एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर कैमरा दिया गया है इसी के साथ सेल्फी के लिए 1080p@30/60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करने वाला 20 एमपी का सेंसर कैमरा दिया गया है।

Also Read: Realme P2 Pro: रियलमी लॉन्च कर रही है 5G नेटवर्क वाला स्मार्टफोन मिलेगा 50 एमपी मेगापिक्सल का रियर कैमरा

Poco F6 5G Battery

इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है साथ ही इस स्मार्टफोन में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट किया है रिपोर्ट के अनुसार इस फोन को हंड्रेड परसेंट चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है इन सारे फीचर की वजह से आप इस फोन को आसानी से डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

Poco F6 5G Specifications

CategorySpecifications
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
LaunchAnnounced: 2024, May 23
Status: Available. Released 2024, May 23
BodyDimensions: 160.5 x 74.5 x 8 mm (6.32 x 2.93 x 0.31 in)
Weight: 179 g (6.31 oz)
Build: Glass front (Gorilla Glass Victus), plastic frame, plastic back
SIM: Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP Rating: IP64, dust and water resistant
DisplayType: AMOLED, 68B colors, 120Hz, HDR10+, Dolby Vision, 500 nits (typ), 1200 nits (HBM), 2400 nits (peak)
Size: 6.67 inches, 107.4 cm² (~89.8% screen-to-body ratio)
Resolution: 1220 x 2712 pixels, 20:9 ratio (~446 ppi density)
Protection: Corning Gorilla Glass Victus
PlatformOS: Android 14, up to 3 major Android upgrades, HyperOS
Chipset: Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm)
CPU: Octa-core (1×3.0 GHz Cortex-X4 & 4×2.8 GHz Cortex-A720 & 3×2.0 GHz Cortex-A520)
GPU: Adreno 735
MemoryCard Slot: No
Internal: 256GB 8GB RAM, 512GB 12GB RAM (UFS 4.0)
Main CameraDual: 50 MP, f/1.6, (wide), 1/1.95″, 0.8µm, multi-directional PDAF, OIS
8 MP, (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
Features: LED flash, HDR, panorama
Video: 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS
Selfie CameraSingle: 20 MP, f/2.2, (wide), 0.8µm
Features: HDR
Video: 1080p@30/60fps
SoundLoudspeaker: Yes, with stereo speakers
3.5mm Jack: No
Audio: 24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res wireless audio
CommsWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band
Bluetooth: 5.4, A2DP, LE
Positioning: GPS, GALILEO, GLONASS, QZSS, BDS (B1I+B1c)
NFC: Yes (market/region dependent)
Infrared Port: Yes
Radio: No
USB: USB Type-C 2.0, OTG
FeaturesSensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, compass
Others: Virtual proximity sensing
BatteryType: 5000 mAh, non-removable
Charging: 90W wired, PD3.0, 2-100% in 35 min (advertised)
MiscColors: Black, Green, Titanium
Models: 24069PC21G
Price: ₹ 28,599 / $ 378.00 / £ 309.46 / € 325.00
TestsPerformance: AnTuTu: 1497886 (v10), GeekBench: 4883 (v6), 3DMark Wild life: 11443 (offscreen 1440p)
Display: 1218 nits max brightness (measured)
Loudspeaker: -25.2 LUFS (Very good)
Battery: Active use score 10:36h

Also Read:  Infinix Zero 40 5G 108 एमपी का कैमरा और 5,000 mAh की बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च

Leave a Comment