Infinix Zero 40 5G: एक बार फिर भारतीय टेक मार्केट कंपनी अपना नया फोन लॉन्च करने वाली है जिसकी जानकारी कंपनी ने आज ही शेयर की है और कंपनी अपना नया इनफिनिक्स जीरो 40 को 5G वजन के साथ लॉन्च करने वाली है बता दे कंपनी का यह फोन 5,000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
साथ में 3 साल की सिक्योरिटी पैचेज और दो एंड्राइड अपडेट वर्जन भी देखने को मिलने वाले हैं कंपनी की इस न्यूज़ की बात मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग इनफिनिक्स जीरो 40 को 5G के लॉन्च होने का बारे में सोच रहे हैं और यह बहेतरीन कलर ऑप्शन के साथ जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है नीचे हम आपको इस के प्राइस और लॉन्च डेट से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
Infinix Zero 40 5G Launch Date In India
इनफिनिक्स कंपनी ने अपनी हाल ही के रिपोर्ट के साथ अपना नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स जीरो 40 5G को लॉन्च कर दिया है बता दे कुछ समय पहले इनफिनिक्स जीरो 40 4G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया गया था जिसके बाद अब यह न्यू वर्जन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है सामने आए रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन की पहली सेल मलेशिया में लाइव की जा सकती है जो की 8 सितंबर को लाइव होगी और साथ ही यह स्मार्टफोन रेड ब्लू पर्पल और ग्रीन में लॉन्च किया जा सकता है।
Infinix Zero 40 5G Price In India
अब अगर इसके प्राइस की बात करें तो कंपनी द्वारा इसके प्राइस की डिटेल सामने आए जिसके मुताबिक इनफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 32,794 रुपय में लॉन्च किया जा सकता है बता दें इनफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन सिंगल वैरायटी के साथ लॉन्च किया जाएगा इनफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम मिलने वाली है इसी के साथ बता दे यह स्मार्टफोन फिलहाल मलेशिया में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन उम्मीद की जा रही है यह फोन जल्दी भारतीय मार्केट में भी लॉन्च हो।
Also Read: GT गेमिंग फीचर और 5000mAh बैटरी के साथ जल्दी लॉन्च होगा Realme 13 5G
Infinix Zero 40 5G Display
बता दे अभी इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन के ज्यादा फीचर की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक 6.78 इंच का 3D-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाली है साथ ही इस डिस्प्ले का इमेज रेसुलेशन 1080 x 2436 पिक्सल का होने वाला है जबकि उसका इमेज आरटीओ 120Hz का होने वाला है और इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 अल्टीमेट चिपसेट का यूज़ किया जाने वाला है और साथ ही इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन में 12 जीबी वर्चुअल रैम देखने को मिलने वाली है।
Infinix Zero 40 5G Camera
अब अगर इसके कैमरे की तरह बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को आईओएस ऐड किया जा सकता है और इस फोन में 108 एमपी का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलने वाला है साथ ही 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल सकता है उस की पीछे की तरफ दो एमपी का सेंसर कैमरा दिया जा सकता है इसके साथ इंफिनिक्स जीरो 40 5G के फ्रंट और रियर कैमरे से 4K क्वालिटी में आप वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Infinix Zero 40 5G Features
कंपनी द्वारा इस फोन को एंड्रॉइड आधारित XOS 14.5 पर रन किया जा सकता है साथ ही इसमें 3 साल तक का एंड्राइड अपडेट वजन भी देखने को मिलने वाला है इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन को 45 वाट की फास्ट चार्जिंग और 20 वाइट की वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाने वाला है और इसमें 5,000mAh की बैटरी भी देखने को मिल सकती है।
Also Read: भारत में लॉन्च होगा 5000 mah की बैटरी वाला Tecno Spark Go 1 स्मार्टफोन
इसके अलावा कंपनी द्वारा गोलाकार कैमरा के लिए डिजाइन में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं बता दे यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था बता दें इसका पहला वर्जन Zero 30 5G है जिसके बाद कंपनी में अपना नया मॉडल कैमरे और न्यू डिजाइन के साथ इनफ्लुएंस जीरो 40 5G को अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है हालांकि कंपनी द्वारा इस फोन में कई बदला देखना फिर मिलना है जहां पहले इस फोन में 60 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग दी जाती है वहीं अब इस फोन में 45 वाट की फास्ट चार्जिंग देखने को दी गई है।
Infinix Zero 40 5G Details
Category | Details |
---|---|
Network | GSM / HSPA / LTE |
Launch | Announced: 2024, August 29 Status: Coming soon. Expected release 2024, September 08 |
Body | Dimensions: 164.3 x 74.6 x 7.7 mm (6.47 x 2.94 x 0.30 in) Weight: 180 g (6.35 oz) |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
Resistance | IP54, dust and splash resistant |
Display | Type: AMOLED, 1B colors, 120Hz, 1300 nits (HBM) Size: 6.78 inches, ~89.7% screen-to-body ratio Resolution: 1080 x 2436 pixels (~393 ppi density) Protection: Corning Gorilla Glass 5 Always-on display |
Platform | OS: Android 14, up to 2 major Android upgrades, XOS 14.5 Chipset: Mediatek Helio G100 (6 nm) CPU: Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) GPU: Mali-G57 MC2 |
Memory | Card slot: No Internal: 256GB 8GB RAM, 512GB 8GB RAM Storage Type: UFS 2.2 |
Main Camera | Triple: – 108 MP, f/1.8 (wide), 1/1.67″, PDAF, OIS – 50 MP, f/2.0 (ultrawide), 120˚, 1/2.76″, PDAF – 2 MP, f/2.4 (depth) Features: Dual-LED flash, HDR, panorama Video: 1440p@30fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS, OIS |
Selfie Camera | Single: 50 MP, f/2.5, 21mm (wide), 1/2.76″, PDAF Features: Dual-LED flash Video: 1440p@30fps, 1080p@30/60fps |
Sound | Loudspeaker: Yes, with dual speakers 3.5mm Jack: No Audio: 24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res Wireless audio, Tuned by JBL |
Comms | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band Bluetooth: Yes Positioning: GPS NFC: Yes Infrared Port: Yes Radio: FM radio USB: USB Type-C 2.0, OTG |
Features | Sensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass |
Battery | Type: 5000 mAh, non-removable Charging: 45W wired, 50% in 25 min (advertised), 10W reverse wired, Bypass Charging 2.0 |
Misc | Colors: Misty Aqua, Rock Black, Blossom Glow Models: X6860 |
How many GB RAM is Infinix Zero 40 5G?
इनफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम मिलने वाली है।
Is Infinix Zero 40 5G fast charging?
इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन को 45 वाट की फास्ट चार्जिंग और 20 वाइट की वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाने वाला है और इसमें 5,000mAh की बैटरी भी देखने को मिल सकती है।