Motorola Razr 50 Ultra तैयार हो जाओ मोटोरोला कंपनी एक बार फिर भारतीय मार्केट में अपना नई स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है यह स्मार्टफोन काफी जबरदस्त लुक के साथ मार्केट में उपलब्ध किए जाने वाला है बता दे कंपनी इस फोन को पहले चीन में लॉन्च कर चुकी है।
जिसके बाद आप इस फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है और इस स्मार्ट फ़ोन का नाम मोटोरोला razr 50 अल्ट्रा और साथ ही मोटोरोला कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की जानकारी को भी कंफर्म कर दिया है और इस फोन में 4000 mAh की बैटरी मिलने वाली है साथ ही यह काफी पावरफुल स्मार्टफोन होने वाले हैं नीचे हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाले हैं।
Table of Contents
Motorola Razr 50 Launch Date In India
मोटोरोला कंपनी एक बार फिर अपने भारतीय यूजर के लिए अपना नया मॉडल मोटोरोला razr 50 को लॉन्च करने के लिए तैयार है बता देंगे फोन कंपनी में कुछ समय पहले मोटोरोला razr 50 अल्ट्रा को लॉन्च किया था जिसके अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद कंपनी ने मोटोरोला razr 50 को भी लॉन्च करने का फैसला कर दिया है।
बता दे इस फोन को पहले चीन में लॉन्च किया गया है जिसके बाद आप इसको भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा रहा है यह फोन 9 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है इस फोन को आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से खरीद सकते हैं और यह फोन 9 सितंबर को अमेजॉन पर लाइव किया जा सकता है।
Motorola Razr 50 Ultra Price In India
मोटोरोला कंपनी का यह दमदार फोन काफी जबरदस्त फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है बता दें यह फोन मोटोरोला कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन में से एक स्मार्टफोन होने वाला है और साथ ही कंपनी द्वारा इस फोन में कही फीचर भी ऐड किए गए हैं मोटोरोला स्मार्टफोन अब भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है और स्मार्टफोन को चीन जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च किया गया था साथ ही हाल ही में इस स्मार्टफोन का टीज़र लॉन्च किया गया है।
जिसके साथ इसकी लॉन्च डेट और इसके फीचर की जानकारी सामने आई है इस टीज़र को देखने के बाद लोग इस फोन के दीवाने बन गए हैं और इसके दमदार लोग काफी पसंद आ रहा है और यह स्मार्टफोन जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है यह फोन 1 ही वैरायटी में मार्केट में उपलब्ध किया जाने वाला है बता दें चीन में इस का प्राइस 47,000 रुपय है हालांकि कुछ समय बाद इसके इंडियन प्राइस की जानकारी भी सामने आ सकती है रिपोर्ट के अनुसार इंडियन प्राइस भी इसके आसपास होने वाला है।
Also Read: GT गेमिंग फीचर और 5000mAh बैटरी के साथ जल्दी लॉन्च होगा Realme 13 5G
Motorola Razr 50 Ultra Display
बता दे कंपनी द्वारा इस मोटोरोला razr 50 स्मार्टफोन का लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है लेकिन अभी फीचर की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हम आपको बता दें मोटोरोला razr 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में आपको 6.9 इंच डिस्प्ले दी जाने वाली है और साथ ही इस डिस्प्ले का टाइप Foldable LTPO AMOLED का होने वाला है।
और साथ ही इसका इमेज आरटीओ 165Hz का होने वाला है और डिस्प्ले का इमेज रेसुलेशन 1080 x 2640 पिक्सल होने वाला है मोटोरोला razr 50 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 रन किया गया था साथ ही इसमें Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) चिपसेट का यूज़ किया गया है।
Motorola Razr 50 Ultra Camera
और साथ ही मोटोरोला कंपनी द्वारा इस फोन को 2 रियर कैमरे के साथ मार्केट में लॉन्च किया था जिसमें दोनों कैमरा 50 एमपी के दिए गए हैं साथ ही फीचर के तौर पर एलईडी फ्लैशलाइट एचडीआर जैसे फीचर ऐड किए गए हैं इसके अलावा फ्रंट कैमरे की बात करें तो इस में 32 एमपी का फोन कैमरा दे दिया गया है दोनों कमरे से आप 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240/960fps क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इसमें फीचर फिंगरप्रिंट सेंसर जीपीएस वाई-फाई ब्लूटूथ जैसे फीचर ऐड किए गए है।
Motorola Razr 50 Ultra Features
इस के अलावा बता दे मोटोरोला razr 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को एक वैरायटी के साथ लॉन्च किया था जिसमें 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम मिलने वाली है और साथ ही इस मोटोरोला razr 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 4000 mAh की बैटरी दी जाने वाली है और इस फोन को चार्ज करने के लिए 45W की फास्ट चार्जिंग की गई है मोटोरोला razr 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने की क्षमता रखता है।
Also Read: भारत में लॉन्च होगा 5000 mah की बैटरी वाला Tecno Spark Go 1 स्मार्टफोन
Motorola Razr 50 Ultra Specification
Category | Specification |
---|---|
Body | Dimensions: Unfolded – 171.4 x 74 x 7.1 mm, Folded – 88.1 x 74 x 15.3 mm Weight: 189 g (6.67 oz) Build: Plastic front (unfolded), glass front (folded, Gorilla Glass Victus), silicone polymer back (eco leather), aluminum frame (6000 series), stainless steel hinge SIM: Nano-SIM, eSIM or Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) Water Resistance: IPX8 (up to 1.5m for 30 min) |
Display | Type: Foldable LTPO AMOLED, 1B colors, Dolby Vision, 165Hz, HDR10+, 3000 nits (peak) Size: 6.9 inches, 107.6 cm² (~84.9% screen-to-body ratio) Resolution: 1080 x 2640 pixels (~413 ppi density) Second external LTPO AMOLED, 1B colors, Dolby Vision, 165Hz, HDR10+, 2400 nits (peak), 4 inches, 1272 x 1080 pixels, 417 ppi, Gorilla Glass Victus |
Platform | OS: Android 14, up to 3 major Android upgrades Chipset: Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) CPU: Octa-core (1×3.0 GHz Cortex-X4 & 4×2.8 GHz Cortex-A720 & 3×2.0 GHz Cortex-A520) GPU: Adreno 735 |
Memory | Card Slot: No Internal: 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM Storage: UFS 4.0 |
Main Camera | Dual: 50 MP, f/1.7, 24mm (wide), 1/1.95″, 0.8µm, dual pixel PDAF, OIS 50 MP, f/2.0, (telephoto), 1/2.76″, 0.64µm, PDAF, 2x optical zoom Features: LED flash, panorama, HDR Video: 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240/960fps, HDR10+, gyro-EIS |
Selfie Camera | Single: 32 MP, f/2.4, (wide), 0.7µm Features: HDR Video: 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps |
Sound | Loudspeaker: Yes, with stereo speakers 3.5mm Jack: No Features: Snapdragon Sound |
Communications | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7, dual-band or tri-band (region dependent) Bluetooth: 5.4, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive, aptX Lossless Positioning: GPS (L1+L5), GLONASS (L1), BDS (B1I+B1c+B2a), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5) NFC: Yes Radio: No USB: USB Type-C 2.0, OTG |
Features | Sensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass |
Battery | Type: 4000 mAh, non-removable Charging: 45W wired, 15W wireless, 5W reverse wired |
Miscellaneous | Colors: Spring Green (Dill), Midnight Blue (Navy Blazer), Peach Fuzz |