दमदार सेगमेंट के साथ वीवो लॉन्च करेगा Vivo T3 Pro 5G फ़ोन मिलेगा 50 एमपी कैमरा

Vivo T3 Pro 5G एक बार फिर वीवो कंपनी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए अपना नया स्मार्टफोन वीवो T3 प्रो 5G को लॉन्च करने वाली है जिसकी अनाउंसमेंट काफी ज्यादा पहले कर दी गई थी लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक खबर सामने आई है कि फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 27 अगस्त 2024 को लिस्ट किया जाने वाला है।

कंपनी दमदार स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 27 अगस्त को पेश होने वाली है इसकी जानकारी कंपनी द्वारा लीक की गई है बता दें वीवो T3 प्रो 5G फोन काफी पावरफुल जबरदस्त फीचर के साथलॉन्च किया जाने वाला है और इसमें बहुत ही बेहतरीन कैमरा देखने को मिलने वाला है इस आर्टिकल में नीचे हम आपको इसे जरूरी काफी जानकारी देने वाले हैं जिसको जानकर आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

Vivo T3 Pro 5G Price In India

जब से वीवो T3 प्रो 5G की कीमत सामने आ गई है लॉन्च डेट और फीचर जानकर आप इस फोन को खरीदने की सोच सकती हैं और हां रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन मार्केट में जल्दी ही लॉन्च किए जाने वाला है और इसका प्राइस 31,990 होने वाला है और इसके अलावा इस स्मार्टफोन के भारतीय प्राइस सामने नहीं आया है कुछ रिपोर्ट की माने तो यह स्मार्टफोन 25,000 से 30,000 के बीच भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है इसके अलावा इस शानदार फोन में 8GB रैम मिलने वाली है और यह फोन जल्दी लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo T3 Pro 5G Launch Date In India

और अगर इस के लॉन्च डेट की तरफ बात करें तो कंपनी और फ्लिपकार्ट द्वारा इस की लॉन्च डेट सामने आ गई है यह स्मार्टफोन 27 अगस्त 2024 को लाइव किया जाने वाला है और बता दे इस फोन को आप फ्लिपकार्ट और कंपनी की अधिकारी ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं और साथ ही यह स्मार्टफोन जल्दी ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध किया जाने वाला है वीवो का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ऑरेंज ग्रीन के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है।

Also Read: GT गेमिंग फीचर और 5000mAh बैटरी के साथ जल्दी लॉन्च होगा Realme 13 5G

Vivo T3 Pro 5G Display

और अगर वीवो T3 प्रो 5G के इस फोन की डिस्प्ले की तरह बात की जाए तो इसमें 6.67 की डिस्प्ले दी जाने वाली है और साथ ही वीवो T3 प्रो 5G डिस्पले में AMOLED स्क्रीन का यूज़ होने वाला है और डिस्प्ले की इमेज रेसुलेशन 1080 x 2408 पिक्सल की मिलने वाला है साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का होने वाला है और साथ ही इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले का उपयोग किया गया है।

Vivo T3 Pro 5G Camera

अब अगर इसके कैमरे की तरह बात की जाए तो कंपनी द्वारा इस फोन में तीन रियर कैमरा दिए जाने वाली है जिसमें पहला कैमरा दो एमपी का होने वाला है और दूसरा कैमरा 8 एमपी का इसके अलावा तीसरा कैमरा 50 एमपी का मिलने वाला है और बात करें इस के सेल्फी कमरे की इसमें सेल्फी के लिए 32 एमपी का दमदार कैमरा मिलने वाला है जिससे आप 1080p FHD की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन3 चिपसेट के साथ 2.63 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर का यूज़ किया गया है।

Vivo T3 Pro 5G Battery And Ram

वीवो कंपनी द्वारा हर साल कई स्मार्ट फ़ोन लॉन्च किए जाते है और रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 5500 mAh की बैटरी दी जाने वाली है और साथ ही 80W की फ़ास्टचार्जिंग ऑप्शन मिलते है साथ ही इस फोन में 4G से 5G कनेक्टिविटी देखने को मिलने वाली है साथ ही इसमें यूएसबी टाइप सी का मिलने वाला है और ब्लूटूथ v5.2 और वाई-फाई जैसे फीचर ऐड की जाने वाले है और वीवो कंपनी इस फोन को सिर्फ एक ही वैरायटी के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है जिसमें 4 GB वर्चुअल RAM और 8GB की रैम मिलने वाली है।

Also Read: Honor Magic 6 Pro की पहली सेल शुरू मिल रहा है बंपर ऑफर

Vivo T3 Pro 5G Features

CategorySpecificationRating
GeneralAndroid v13, In Display Fingerprint SensorGood
Display6.67-inch AMOLED ScreenAverage
1080 x 2408 pixelsAverage
401 ppiAverage
4500 nits BrightnessAverage
120 Hz Refresh RateAverage
Water Drop Notch DisplayAverage
Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear CameraAverage
1080p FHD Video RecordingAverage
32 MP Front CameraAverage
TechnicalQualcomm Snapdragon 7 gen3 ChipsetAverage
2.63 GHz, Octa-Core ProcessorAverage
8 GB RAM + 4 GB Virtual RAMAverage
256 GB Inbuilt MemoryAverage
Memory Card (Hybrid), up to 1 TBAverage
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5GGood
Bluetooth v5.2, WiFi, USB-CGood
Battery5500 mAh BatteryLarge
80W Flash ChargeGood
ExtraNot Water ProofN/A

What is the price of Vivo T3 Pro 5G?

इसके अलावा इस स्मार्टफोन के भारतीय प्राइस सामने नहीं आया है कुछ रिपोर्ट की माने तो यह स्मार्टफोन 25,000 से 30,000 के बीच भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है।

What is the battery capacity of Vivo T3 Pro 5G?

रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 5500 mAh की बैटरी दी जाने वाली है और साथ ही 80W की फ़ास्टचार्जिंग ऑप्शन मिलते है।

Does Vivo T3 Pro 5G support dual 5G?

इस फोन में 4G से 5G कनेक्टिविटी देखने को मिलने वाली है।

Is the Vivo T3 Pro 5G waterproof?

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को वाटरप्रूफ के हिसाब से तैयार नहीं किया हुआ है।

What is the Processor of Vivo T3 Pro 5G?

इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन3 चिपसेट के साथ 2.63 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर का यूज़ किया गया है।

Is the Vivo T3 Pro 5G launched in India?

और अगर इस के लॉन्च डेट की तरफ बात करें तो कंपनी और फ्लिपकार्ट द्वारा इस की लॉन्च डेट सामने आ गई है यह स्मार्टफोन 27 अगस्त 2024 को लाइव किया जाने वाला है और बता दे इस फोन को आप फ्लिपकार्ट और कंपनी की अधिकारी ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Also Read: ढेर सारे फीचर के साथ iQOO Z9 Turbo जल्दी देगा दस्तक

Leave a Comment