iQOO Z9 Turbo: iQOO कंपनी का एक और धमाकेदार फोन जल्दी मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है और यह स्मार्टफोन लॉन्च होता ही यह कई फोनों को टक्कर देते हुए भी नजर आने वाला है बता दे iQOO कंपनी जल्दी मार्केट में नया फोन लॉन्च करने वाली है जिसका नाम iQOO Z9 Turbo है।
कंपनी द्वारा इस फोन में दो रियर कैमरा दिए जाने वाले हैं साथ ही सेल्फी के लिए 16 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया जाने वाला है और यह Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 दमदार प्रोसेसर के साथ मार्केट में उपलब्ध किया जाने वाला है साथ इसमें 6000 mAh की धांसू बैटरी का ऑप्शन दिए जाने वाला है नीचे हम आपको इसे जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
iQOO Z9 Turbo Camera
सबसे पहले इसके कैमरे की तरह बात की जाए तो यह दमदार लुक के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है बता दें फोन अभी इंडिया में लॉन्च नहीं किया जाएगा इंडिया में लॉन्च की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन दूसरी जगह यह जल्दी लॉन्च होने वाला है बता दे इसमें दो रियल कैमरे मिलने वाले हैं जिसमें पहला कैमरा 50 MP का होने वाला है और दूसरा कैमरा 8 एमपी का होने वाला है साथ ही इसमें फीचर के तौर पर एलईडी फ़्लैश लाइट जैसे फीचर दिए गए हैं।
और इसका इमेज रसोलुशन 8150 x 6150 पिक्सल का दिया हुआ है और इस कैमरा से आप जबरदस्त क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं इसके अलावा इसके फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो इसमें सिंगल फ्रेंड कैमरा दिया गया है जो की 16 एमपी का है और इससे भी आप धांसू क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
iQOO Z9 Turbo Display
इसके अलावा इसके डिस्प्ले की तरह बात की जाए तो रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग स्मार्ट फोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी जाने वाली है जिसका डिस्पले इमेज रसोलुशन 1260×2800 पिक्सल का दिया जाने वाला है साथ ही इसका रेश्यो रेट 20.9 होने वाला है इस के अलावा और साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 144 Hz का होने वाला है यह स्क्रीन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है।
iQOO Z9 Turbo Features
iQOO कंपनी द्वारा इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिलने वाला है और साथ ही इसमें 12 GB की रैम दी जाने वाली है और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में उपलब्ध किए जाने वाले और इसके फीचर ऐड किए गए हैं और बता दें अपकमिंग स्मार्ट फोन डबल सिम कनेक्ट वाला फोन होने वाला है जिसमें आप 5G की दोनों सिम को एक साथ चला सकते हैं।
और इसी के साथ बता दे आपको इस फोन में 2G 3G 4G और 5G नेटवर्क को स्पोर्ट भी किया गया है साथ ही इस फोन में 6000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है और इसको फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 80W की फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है अगर इसके डिजाइन की बात करें तो इस का डिजाइन इस फ़ोन को काफी अलग बना देता है और साथ ही इसकी बॉडी पर वाटरप्रूफ फीचर भी ऐड किए गए हैं।
Also Read: Honor Magic 6 Pro की पहली सेल शुरू मिल रहा है बंपर ऑफर
iQOO Z9 Turbo Launch Date
IQOO Z9 Turbo. Price Is Only ₹23,000 Cames With Snapdragon 8sGen3.
— Muhammad Salim (@SalimBabaTech) May 4, 2024
6.78 1.5K Oled Display. Bezel Less
6000mAh 80W Charger
Refresh Rate 144Hz
And Many More features.
Like it ? Waiting for india launch with China Price 🔥🔥🔥 @IqooInd pic.twitter.com/zbTmdbbl6E
और अगर इसके लॉन्च डेट की तरफ बात की जाए तो रिपोर्ट के अनुसार के अपकमिंग स्मार्ट फोन 24 अगस्त 2024 को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है हालांकि इसके प्राइस की जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इस का प्राइस 23,000 रुपय तय किया गया है।
iQOO Z9 Turbo Overview
Specification | Details |
---|---|
RAM | 12 GB LPDDR5X |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3, Octa-core (3 GHz Cortex X4 + 2.8 GHz Cortex A720 + 2 GHz Cortex A520) |
Rear Camera | Dual: 50 MP (f/1.79, Wide Angle, Primary) + 8 MP (f/2.2, Ultra-Wide Angle) |
Front Camera | 16 MP (f/2.45, Wide Angle) |
Battery | 6000 mAh, Non-removable, 80W Flash Charging |
Display | 6.78 inches AMOLED, 1260×2800 px (FHD+), 144 Hz Refresh Rate, 4500 nits Peak Brightness |
Operating System | Android v14, Origin OS Custom UI |
Graphics | Adreno 735 |
Architecture | 64 bit, 4 nm Fabrication |
Storage | 256 GB UFS 4.0, USB OTG |
Network Support | 5G, 4G, 3G, 2G |
SIM | Dual SIM (Nano), 5G Supported, VoLTE |
Wi-Fi | Wi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax) 5GHz 6GHz, MIMO |
Bluetooth | v5.4 |
USB Connectivity | USB Type-C, Mass storage device, USB charging |
GPS | A-GPS, Glonass |
NFC | Yes |
Waterproof | Yes, IP64 (Splash proof, Dust proof) |
Fingerprint Sensor | Yes, On-screen, Optical |
Dimensions | 163.72 mm x 75.88 mm x 7.98 mm |
Weight | 194.9 grams |
Colors | Mountain Green, Starburst White, Dark Night |
Other Sensors | Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
Also Read: GT गेमिंग फीचर और 5000mAh बैटरी के साथ जल्दी लॉन्च होगा Realme 13 5G
Is the iQOO Z9 Turbo launched in India?
और अगर इसके लॉन्च डेट की तरफ बात की जाए तो रिपोर्ट के अनुसार के अपकमिंग स्मार्ट फोन 24 अगस्त 2024 को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
What is the price of iQOO Z9 Turbo?
हालांकि इसके प्राइस की जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इस का प्राइस 23,000 रुपय तय किया गया है।
Is iQOO Z9 Turbo good for gaming?
और साथ ही अपकमिंग ईको स्मार्टफोन में गेमिंग स्पोर्टिंग सिस्टम दिया गया है।
Is the iQOO Z9 Turbo waterproof?
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को वाटरप्रूफ के हिसाब से तैयार किया गया है।
What is the battery capacity of iQOO Z9 Turbo?
जिसमें आप 5G की दोनों सिम को एक साथ चला सकते हैं और इसी के साथ बता दे आपको इस फोन में 2G 3G 4G और 5G नेटवर्क को स्पोर्ट भी किया गया है साथ ही इस फोन में 6000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
What is the Processor of iQOO Z9 Turbo?
iQOO कंपनी द्वारा इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिलने वाला है और साथ ही इसमें 12 GB की रैम दी जाने वाली है और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में उपलब्ध किए जाने वाले है।