Stock Market का हाल कैसा रहेगा निवेशकों के लिए और कौनसे स्टॉक पर निवेशकों को रखनी चाहिए नज़र

आजकल हर कोई स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश कर रहा है और निवेश करने के बाद तगड़े पैसे भी कमा रहा है, लेकिन हर बार स्टॉक मार्केट में मुनाफा हो ऐसा संभव नहीं है; क्यूँकि Stock Market एक ऐसा खज़ाना है जिसमे आप एक दिन में करोड़ो रूपये कमा सकते हो और उतने ही पैसे गवां भी सकते हो, तो अगर आपको भी Stock Market में पैसे सही से निवेश करने है तो नीचे दी गयी बातों को ध्यान में रखे और फिर अपने पैसो को सही से निवेश करे.

Stock Market में इन बातों का ध्यान रखें:

1.  सबसे पहले कंपनी को समझे, फिर Stock Market में निवेश करें

2.  पोर्टफोलियो में विविधता रखे

3. अपने लक्ष्य को ध्यान में रखे फिर निवेश करे

4.  दुसरे लोगों का पोर्टफोलियो मत देखिये

5. निवेश करते समय भावनात्मक लगाव न रखें

6.  स्टॉप-लॉस पर नज़र रखना

7.  ओवरट्रेडिंग ना करे

8.  नए निवेशक हो तो इंट्रा-डे से बचो

9.  नुक्सान हो रहा है तो डरना नहीं है, बल्कि सीखना है

10. फ्री की सलाह पर ध्यान नहीं देना है

11. रिस्क लेने के लिए तैयार रहना है

जी हाँ दोस्तों, ऊपर की बातों को अगर आप ध्यान से समझोगे तो बहुत ही कम मौका है की आपको Stock Market में नुक्सान होगा। अब इतनी सी मूल जानकारी के बाद हमें यह जानना चाहिए की 2024 में कोनसे स्टॉक पर निवेश करना सही रहेगा।

Read More : Digital Banking 2024 : जानें डिजिटल बैंकिंग फायदे समय, सुविधा, और सुरक्षा

तो चलिए देखते है टॉप 5 मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स जो 2024 में चमक सकते है:

Top 5 Multi bagger Penny Stocks

1. Himadri Speciality Chemical

2024 पेनी स्टॉक लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर जो स्टॉक आता है वह “Himadri Speciality Chemical” है। यह एक केमिकल कंपनी है, जिसे “HSCL” से भी पहचाना जाता है। हिमाद्रि केमिकल कंपनी BSE और NSE दोनों में लिस्टेड है। यह एक मिड-कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप तक़रीबन 5992 करोड़ जितना है। हिमाद्रि केमिकल के शेयर की हाल की किम्मत 342.25 रुपये है, जो आगे जाके काफी बढ़ सकती है। इस स्टॉक में निवेश आप लॉन्ग टर्म के लिए कर सकते हो ताकि आपको अच्छा मुनाफा मिल सके।

2. Inox Wind Limited

यह स्टॉक “Inox” के ग्रुप का हिस्सा है और हाँ, आपको बतादे की “Inox Wind Limited” एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है जो पवन ऊर्जा का समाधान प्रदान करती है। यह एक भारत की अग्रणी कंपनी है और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इस शेयर की बात करे तो इस शेयर ने 140% से अधिक की बढ़त की है और 360% के आसपास का एक दमदार मुनाफा दिखाया है।  कंपनी की जो मार्केट कैप है वह 18,227 करोड़ की है। अगर बात करे, शेयर के किम्मत की तो शेयर की किम्मत 150.20 रुपये है। यह शेयर भविष्य में 200 रुपये के पार जाने संभावना है तो इसमें आप निवेश करते है।

3. Brightcom Group Limited

यह एक डेट फ्री पेनी शेयर है जो साल 2024 में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जैसी भविष्य की टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। वर्तमान की बात कर तो, कंपनी का जो मार्केट कैप है वह तक़रीबन 2016 करोड़ का है और कंपनी हाल की तारीख में 1% डिविडेंड भी दे रही है। यह शेयर की किम्मत 9.45 रुपये है और आगे जाके संभवित 20 रुपये की हो सकती है या फिर ज़्यादा की हो सकती है। भविष्य में AI की डिमांड काफी बढ़ सकती है तो इस शेयर पर आप नज़र रख सकते हो। 

4. IRFC Limited

IRFC का जो शेयर प्राइस का लक्ष्य है वह शायद तक 2025 में तय किया जाएगा। IRFC का पहला लक्ष्य 260 रुपए का हो सकता है और दूसरा लक्ष्य तक़रीबन 290 रूपए का हो सकता है। इसमें निवेश करना एकदम सही रह सकता है क्योंकि इसमें 2 से 3 गुना तक का रिटर्न आपको मिल सकता है। यह कंपनी का अगर मार्केट कैप देखे तो 2,26,085 करोड़ का है। आप लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर में निवेश करने की सोच सकते हो।

5. Zodiac Energy

इस कंपनी की बात करे तो, सूत्रों के अनुसार  पिछले 1 साल में कंपनी ने तक़रीबन 165% का लाभ दिया है। अच्छी बात यह है की,पिछले 3 साल में कंपनी ने तक़रीबन 184% और पिछले 5 सालों में निवेशकों को 100% का रिटर्न दिया हुआ है। कंपनी का जो मार्केट कैप है वह 931 करोड़ रुपए का है। कंपनी नेट वर्थ 2022 और 2023 के तुलना में काफी अच्छा है और इस शेयर की हाल की जो किम्मत है वह 636.50 रुपए की है। यह शेयर पर आप नज़र बनाके रख सकते हो अगर आपको अच्छा खासा रिटर्न चाहिए तो।

वैसे हमने बात की, टॉप 5 शेयर्स की जिसमे हम निवेश कर सकते है। चलिए अब बात करते है, IPO के बारे में की आईपीओ क्या है और कैसे आईपीओ काम करता है:

IPO के बारे में चर्चा करने से पहले यह जान ले की आखिर यह आईपीओ क्या होता है:

IPO का पूर्णपपत्र है,” इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स” आईपीओ का मतलब है की, जब कोई कंपनी पहली बार शेयर बाज़ार में आती है और जितने कंपनी शेयर्स है उन्हें खुले बाज़ार में उपलब्ध कराती है,  जिसे हम आईपीओ कहते है। यह आईपीओ कंपनी के प्रमोटर द्वारा किया जाता है।

क्या है आईपीओ की प्रक्रिया:

इस प्रक्रिया में, कंपनी अपने शेयरों की संख्या और मूल्य को निर्धारित करती है और फाई उन्हें बाजार में सूची करने का निर्णय ले लेती है। शेयर बाज़ार में उपलब्धता लाने के लिए कंपनी एक अलॉटमेन्ट का जाहेरात करती है और बस उसके अंदर ही शेयरों के लिए लोग आवेदन कर सकते है। आईपीओ  के माध्यम से कंपनी की जो  पूँजी होती है उसे उच्चित जोर मिलता है जिसके जरिए व्यापर को एक विस्तारित कर सकते है और नई परियोजना को भी शुरू कर सकते है।

2024 में आने वाले आईपीओ:

पहले जो आईपीओ आ रहा है वो “Le Travenues Technology” जिसे हम “lxigo” भी कह सकते है। इस आईपीओ की जो साइज़ है वह कुल मिलाकर 740.10 करोड़ रुपए की है। आईपीओ की जो लोट साइज है वो तक़रीबन 161 की है और जो प्राइस-रेंज है वह भी 88 रुपये से 93 रुपए के बीच में है। इस आईपीओ में आप प्री- अप्लाई भी कर सकते हो। बात करें आईपीओ की वास्तविक तारीख की तो इस आईपीओ की वास्तविक तारीख 10 जून से 12 जून तक की है।

इसके अलावा कई सारे आईपीओ भी आने वाले है लेकिन उन सबकी प्राइस-रेंज और तारीख के बारे में कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट हुई नहीं है। आने वाले आईपीओ की बात करे तो इसमें “Fab India”, “Ola Electric”, “OYO” और “boAt” जैसे कई सारे उच्चतम गुणवत्ता के आईपीओ मार्केट में आने वाले है। निवेशकों को अगर इंतज़ार है तो बस एक ऑफिसियल अनाउंसमेंट का।

वैसे तो हमने शेयर मार्केट के बारे में काफी कुछ माहिती प्रदान कर ली है, लेकिन कुछ लोगों को यह बात जरूर परेशान कर रही होगी की स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करे;

तो चलिए देखते है की शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश कैसे करे:

देखिये “Demat Account” आप घर बैठे ही आसानी खोल सकते है और उसमे स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश कर सकते है। आज कल वैसे तो हर कोई ऑनलाइन ही “Demat Account” खोल के आराम से शेयर खरीद सकता है और बेच सकता है। ऑनलाइन “Demat Account” खोलने के लिए सबसे पहले आप  “Angel Broking”, “Groww”, “Zerodha” जैसी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर रखें। सब ऑनलाइन एप्लीकेशन में निवेश करने के लिए और Account Open करने  का तरीका तक़रीबन एक जैसा ही रहता है।

Read More : Apple iphone 16 सीरीज में AI के नए फीचर्स, क्या है इसमें ख़ास?

भारत में आप ऐसे शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश कर सकते हो :

स्टेप 1 : कोई एक एप्लीकेशन के झरिए “Demat Account” ओपन करे। अब इस अकाउंट को मौजूदा बैंक खाते से जोड़ दे।

स्टेप 2 : मोबाईल या वेब-प्लेटफार्म के माध्यम से डीमैट खाते में Sign-In करें।

स्टेप 3 : कोई एक शेयर पसंद करें जिसमें आप निवेश करना चाहते हो और बैंक खाते में सुनिश्चित करें की शेयर खरीदने जितनी धनराशि है। 

स्टेप 4 : शेयर को उसके सूचीबद्ध मूल्य पर ख़रीदे और शेयर की संख्या को भी सुनिश्चित करे।

स्टेप 5 : यहां तक लेन-देन का प्रोसेस होने के बाद आपके बैंक खाते से जो भी आवश्यक राशि होगी वह कट जायेगी और आपके डीमैट खाते में आपको शेयर प्राप्त भी हो जाएंगे।

यह तो हो गयी प्रोसेस की बात, अब बात करते है की क्या जोखिम हो सकता है क्यूंकि, Stock Market में मुनाफा करने की अच्छी बात है तो उसके सामने भी नेगेटिव पॉइंट्स है जो जानना जरूरी है :

1. अस्थिर निवेश: शेयर मार्केट अस्थिर रहता है जिससे कंपनी के शेयर एक ही दिन में कई बार उप्पर और नीचे जाते है। यह मूल्य उतार-चढ़ाव वाले होते है जिसका समय प्रत्याशित नहीं होता है और निवेशक को ऐसे अनिश्चितता की वजह से गंभीर नुक्सान हो सकता है।

अस्थिर निवेश:

2. ब्रोकरेज कमीशन लाभ को खतम कर देता है: जब भी कोई निवेशक Stock Market में कोई शेयर ख़रीदता है और बेचता है तो उसको ब्रोकरेज की जो किम्मत है वो ब्रोकर को चुकानी पड़ती है। इसी वजह से लाभ कम होता है और लाभ का जो मार्जिन है वो घट जाता है।

Brokerage Commission Eats away at profits

3. भावनात्मक निर्णय लेना: जब भी कोई नया ट्रेडर शेयर खरीदता है तो उसे उम्मीद होती है की, शेयर प्राइस में उछाल आएगा लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं है। क्यूंकि जब शेयर प्राइस अगर नीचे आ जाता है तो निवेशक डर के मारे सारे शेयर बेच देता है और फिर नुक्सान करवा बैठता है। बस यहीं डर को काबू में रखना है और जब भी शेयर खरीद और बेचने की बात हो तो अपनी भावनाओं को काबू में रखें।

जी हाँ दोस्तों, 2024 में इन्ही सब छोटी छोटी चीज़ों को ध्यान में रखना है और फिर शेयर मार्केट में आगे बढ़ना है। Share Market अगर अच्छा मुनाफा करके देगा तो सामने वह नुक्सान भी कराएगा तो बस धैर्य रखें और हर एक माहिती को समझकर ही शेयर मार्केट में करे।

Read More :- HindiHunt.com

1 thought on “Stock Market का हाल कैसा रहेगा निवेशकों के लिए और कौनसे स्टॉक पर निवेशकों को रखनी चाहिए नज़र”

Leave a Comment