Best Mobiles Under 30000 For Gaming: आज हम आपके लिए एक बार फिर ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो गेमिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट होंगे आज के इस टाइम में हर किसी को गेमिंग के लिए स्मार्टफोन चाहिए होता है साथ ही उसमें स्टोरज के साथ पावरफुल बैटरी भी चाहिए होती है जिसकी वजह से हम दिन भर अपना गेम को आसानी से खेल सके तो बेफिक्र हो जाओ आज हम आपके लिए हैं इससे जुड़ी सारी जानकारी लेकर आए हैं
हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन बताने वाले हैं जिनको आप खरीद कर आसानी से गेम खेल सकते हैं चलिए नीचे इससे जुड़ी सारी जानकारी ले लेते हैं।
Table of Contents
Best Mobiles Under 30000 For Gaming:
Motorola Edge 50 Pro |
Oneplus 11R |
Realme 12 Pro+ 5G |
Motorola Edge 50 Pro
अगर आप गेम खेलने के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में है तो तैयार हो जाओ हम आपको नीचे बहुत से फोन के बारे में बताने वाले हैं जिस मे सब से पहले हम आपके मोटोरोला एज 50 प्रो के बारे में बताते हैं बता दे मोटोरोला एज 50 प्रो स्मार्टफोन हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया गया था जिसके बाद यूजर की तरफ से इस फोन पर अच्छा रिस्पांस मिला रिपोर्ट के माने तो यह फोन गेमिंग के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है कंपनी द्वारा इस मोटोरोला एज 50 प्रो स्मार्ट फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है साथ ही इसका इमेज रेसोलुशन 1220 x 2712 पिक्सल है।
मोटोरोला एज 50 प्रो के इस फोन में Qualcomm SM7550-AB Snapdragon 7 Gen 3 (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही इसमें गेमिंग खेलने के लिए लंबे समय तक चलने वाली 4500 mAh की बैटरी दी गई है और इस फोन को चार्ज करने के लिए 125W की चार्जर और 50W वायरलेस चार्जर भी दिया गया है जिसकी मदद से आप इस फोन को सिर्फ 18 मिनट में 100% चार्ज कर सकते हैं।
और साथ ही इस दमदार फोन को चार वैरायटी के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसकी पहले वैरायटी 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम की है और दूसरी वैरायटी 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम की है और तीसरी वैरायटी 8 रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, और 4 वैरायटी 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम वाली होने वाली है इसके अलावा आप मार्केट से 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम वैरायटी को 29,150 में खरीद सकते हैं।
- Price = Rs.29,150
- Processor Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
- Display = 6.70-inch
- Storage = 256GB
- RAM = 8GB
- Rear Camera = 50MP + 10MP + 13MP
- Front Camera = 50MP
- Battery Capacity = 4500mAh
Also Read: Realme C65 5G में 128 जीबी स्टोरेज पर मिल रहा हजारों का डिस्काउंट
Oneplus 11R
Category | Specification |
---|---|
Display | Type: Fluid AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+, 1450 nits (peak) |
Size: 6.74 inches, 109.2 cm² (~90.0% screen-to-body ratio) | |
Resolution: 1240 x 2772 pixels, 20:9 ratio (~451 ppi density) | |
Platform | OS: Android 13, OxygenOS 13 |
Chipset: Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm) | |
CPU: Octa-core (1×3.0 GHz Cortex-X2 & 3×2.5 GHz Cortex-A710 & 4×1.80 GHz Cortex-A510) | |
GPU: Adreno 730 | |
Memory | Card slot: No |
Internal: 128GB 8GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 18GB RAM, UFS 3.1 | |
Main Camera | Triple: 50 MP (wide), 8 MP (ultrawide), 2 MP (macro) |
Features: LED flash, HDR, panorama | |
Video: 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, gyro-EIS | |
Selfie Camera | Single: 16 MP (wide) |
Features: HDR | |
Video: 1080p@30fps | |
Sound | Loudspeaker: Yes, with stereo speakers |
3.5mm Jack: No | |
Audio: 24-bit/192kHz Hi-Res audio | |
Comm | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band |
Bluetooth: 5.3, A2DP, LE, aptX HD | |
Positioning: GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS | |
NFC: Yes | |
Infrared port: Yes | |
Radio: No | |
USB: USB Type-C 2.0 | |
Features | Sensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum |
Battery | Type: Li-Po 5000 mAh, non-removable |
Charging: 100W wired |
बेस्ट गेमिंग स्माटफोन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर वनप्लस कंपनी का धांसू फोन वनप्लस 11r का नाम शामिल है यह दमदार स्मार्टफोन और प्रोसेसर की वजह से मार्केट में जाना जाता है साथ ही कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को Android 13, OxygenOS 13 पर रन किया गया है और यह चार वैरायटी के साथ मार्केट उपलब्ध किया गया है वनप्लस के फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिसमें पहला कैमरा 2 एमपी का दूसरा कैमरा 8 एमपी का तीसरा कैमरा 50 एमपी का दिया जाता है और साथ ही इस फोन में धांसू सेल्फी के लिए 16 एमपी का कैमरा दिया गया है।
वनप्लस 11r के फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है और इस स्मार्टफोन की बैटरी का टाइप Li-Po का दिए गए है और इसको फास्ट चार्ज करने के लिए 100W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग भी दिया गया है जिसकी मदद से यह फोन कुछ ही समय में 100 परसेंट चार्ज होने की क्षमता रखता है वनप्लस 11r का यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है और इसमें फीचर में फिंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले, ऑप्टिकल), एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम जैसे फीचर ऐड किए गए हैं।
इसके अलावा इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है साथ ही वनप्लस 11r की फोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इस के डिस्प्ले का इमेज रेसोलुशन 1240 x 2772 पिक्सल का दिया जाता है अगर आप इस फोन को गेमिंग के लिए खरीदना चाहते हैं तो यह फोन 27,999 में मार्केट में उपलब्ध किया गया है।
Realme 12 Pro+ 5G
- Price = Rs.25,589
- Display = 6.70-inch, 2400×1080 pixels
- Processor = Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
- RAM = 12GB
- Storage = 256GB
- Battery Capacity = 5000mAh
- Rear Camera = 50MP + 64MP + 8MP
- Front Camera = 32MP
- Charging = 67W wired, 50% in 19 min (advertised)
इस लिस्ट में लास्ट नंबर पर रियलमी कंपनी का रियलमी प्रो प्लस 5G फोन का नाम शामिल है यह फोन भी इसी साल मार्केट में उपलब्ध किया गया था इसके बाद भारतीय युवाओं को इसके फीचर और धांसू कैमरा बहुत पसंद आया था रिपोर्ट की माने तो यह फोन भी गेमिंग के लिए बेस्ट माना जाता है रियलमी के इस फोन में 6.7 इंच की धांसू डिस्प्ले दी गई है साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 14 और Realme UI 5.0 पर रन किया गया है रियलमी प्रो प्लस 5G स्मार्ट फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
रियलमी 12 प्रो 5G के इस फोन में फ्रंट कैमरा 32 एमपी का दिया गया है जबकि तीन रियर कैमरे पहले कैमरा 64 एमपी का दूसरा कैमरा 50 एमपी का तीसरा कैमरा 8 एमपी का दिया गया है साथ ही इस फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी भी दी गई है और साथ ही इस फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 67W की फास्ट चार्जिंग दी गई है जो इस फोन को सिर्फ और 19 मिनट में 50% चार्ज रखने की क्षमता रखती है।
यह फोन भी तीन कलर के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है अगर आप 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12gb रैम वाले वैरायटी को खरीदने चाहते हैं तो यह फोन सिर्फ 25,589 रुपए में उपलब्ध किया गया है।
Also Read:
- 6000 mAh की बैटरी वाले Vivo Y58 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता मिलेगा बहुत ही कम प्राइस में
- Poco M6 Plus 5G Flipkart offer: Poco M6 Plus 5G फ़ोन पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
- Motorola Moto G45 Launch Date In India: कंफर्म हुई Motorola 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट मिलेंगे इतने धमाकेदार फीचर्स
- सस्ता हुआ Oppo A3 5G फोन 5100mAh बैटरी के साथ मिलेगा 6.67 इंच डिस्प्ले