Apple Smart Glass होगी भविष्य की आँखे

Apple Smart Glass होगी भविष्य की आँखे

दुनिया भर में एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट बहुत पॉप्युलर है, इस ब्रांड ने हमेशा नई टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखकर ऐसे गैजेट्स बनाएं जिसने लोगों का काम बहुत आसान कर दिया। बात एप्पल कंपनी के आईफोन की हो या फिर स्मार्ट वॉच की या फिर हो दूसरे गैजेट, यह होते तो काफी महंगे हैं लेकिन इनकी टेक्नोलॉजी इतनी हाई क्लास होती है कि मार्केट में आते ही यह प्रोडक्ट छा जाते हैं। अपने ब्रैंड को सक्सेसफुली एस्टेब्लिश करने के बाद हाल ही में एप्पल कंपनी ने एक नई अनाउंसमेंट की है,

दरअसल एप्पल कंपनी एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है , यह है Apple Smart Glass, वॉच और फोन के बाद अब एप्पल कंपनी अपने खुद के ग्लास को लॉन्च करने की योजना बना रहीहै।

आईए जानते हैं क्या कुछ खास होने वाला है Apple Smart Glass में,

क्या है Apple Smart Glass

Apple Smart Glass

एप्पल कंपनी एक नया गैजेट लॉन्च करने वाली है जिसे आप और हम Apple Smart Glass के नाम से जानेंगे। इस एप्पल स्मार्ट वॉच में कई तरह के सेंसर लगे होंगे जिससे कि इससे काफी सारा काम आसान हो जाएगा। यह न सिर्फ देखने के काम आएगा बल्कि मॉडर्न टेक्नोलॉजी को प्रेजेंट करता हुआ एक ऐसा

Apple Smart Glass होगा जो अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाएगा। इस स्मार्ट ग्लास से आप अपनी जरूरी कामों को बहुत आसानी से कर पाएंगे, इसे आप एक वायर फ्री मोबाइल फोन भी कह सकते हैं, क्योंकि इससे कॉल करना भी आसान होगा।

Google AI Course. आपके AI करियर की शुरुआत

कैसे काम करता है Apple Smart Glass

Apple Smart Glass

Apple Smart Glass एक चश्मा है जिसे आप अपनी आंखों पर पहन सकते हैं, और जब आप इसे अपने मोबाइल से कनेक्ट करेंगे तब आपकी आंखों के सामने चश्मे में एक स्क्रीन शो होगा। इन ग्लासेस की मदद से आप अपने फोन के नोटिफिकेशन मैसेज सब कुछ बिना अपने फोन को टच किए देख पाएंगे। यह मोबाइल से कनेक्ट होगा ठीक वैसे ही जैसे स्मार्ट वॉच फोन से कनेक्ट होता है। ग्लासेस से की मदद से आप अपना काम कर पाएंगे, क्योंकि स्क्रीन बिल्कुल आपकी आंखों के सामने। आप इसे अपनी वॉइस से कमांड कर सकते हैं, इसमें एक ऐसा स्क्रीन होगा जिस पर आप मैप देख पाएंगे अपने मैसेज के नोटिफिकेशन भी पढ़ पाएंगे और इसके अलावा फोन के कई एप्लीकेशन को आप इस पर देख पाएंगे। यह लगे हुए स्क्रीन को आप अपने फिंगर से भी कमान कर पाएंगे ठीक उसी तरह जैसे फोन को कियाजाता है।

Google ने लांच किया Gemini App. जाने क्या है खास 2024

क्या Features है Apple Smart Glass के

Apple Smart Glass features

Apple Smart Glass में एक ऐसा फीचर लगाया जाएगा की वह आपकी voice को command करेगा। जब आप उसे कहेंगे कि ग्लास को साफ करो तब वह आपके ग्लास को साफ कर देगा। इसके अलावा आप इस एप्पल स्मार्ट ग्लास से calls ,messages के notification, सोशल मीडिया और गूगल मैप भी देख सकेंगे।इसमें Head Mounted Display वाले ग्लास लेंस लगाए जायेंगे,जो कि हाई रिजॉल्यूशन के साथ होंगे, इसके फीचर्स कस्टमर को काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। यह एक स्मार्ट ai ग्लास है जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना देगा। इसके हाईटेक विजन से न सिर्फ आप देख पाएंगे बल्कि इसके फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने काफी सारे काम को आसानी से कर पायेंगे।

Metaverse एक अनोखी दुनिया जहा मृत व्यक्ति से भी मिल सकते है।

Apple Smart Glass

Apple के आने वाले नये Devices

साल 2024 में एप्पल के आने वाले नए डिवाइसेज की बात करें तो,

इस साल एप्पल कंपनी ने सबसे पहले 2 फरवरी को अमेरिका में विजन प्रो हेडसेट लॉन्च किया यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हेडसेट को बहुत एडवांस बनाता है।

वही 4 मार्च को एप्पल ने m3 मैकबुक एयर लॉन्च किया। जिससे कि ऑफिस वर्क काफी ज्यादा आसान होने वाला है। M2 ipad air और m4 ipad pro के साथ साथ Apple pencil Pro को 7 मई में को लांच किया गया।

इसके अलावा एप्पल कई और नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और जल्द ही वे अपने नए प्रोडक्ट को अनाउंस भी करेंगे।

Read More:- HindiHunt.Com

Conclusion

देखा जाए तो टेक्नोलॉजी के दुनिया में Apple Smart Glass  क्रांति लेकर आएंगे क्योंकि इससे हाई टेक्नोलॉजी और एक्टिव हो जाएंगे पहले मोबाइल फोन और फिर वॉच को हाईटेक बनाया गया और अब ग्लास को हाईटेक बनाकर एप्पल कंपनी है दिखा देना चाहती है कि टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी है और एप्पल कंपनी उसे लीड करना अच्छी तरह जानती है ।

Faq

क्या apple smart glass को लॉन्च कर दिया गया है

अभी apple smart glass को और बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है, साल 2027 तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।

apple smart glass की कीमत क्या होने वाली है

apple smart glass की कीमत भारतीय रूपों के अनुसार 3 लाख से शुरू होगी और लगभग 5 लाख तक पहुंचेगी।

क्या apple smart glass के आने से मोबाइल फोन के use कम हो जायेंगे

apple smart glass का काम मोबाइल के उसे को आसान बनाना है ना कि उसके यूज को कम कर देना।

apple smart glass से क्या-क्या काम कर सकते हैं।

यह आपके मोबाइल फोन से कनेक्ट होगा आप इसे अपने सोशल मीडिया को एक्सेस कर सकते हैं मैसेज के नोटिफिकेशन और मैप भी देख सकते है।

Leave a Comment