Realme C65 5G: आज हम आपके लिए एक बार फिर मोबाइल से जोड़ी एक और बड़ी खबर लेकर आ गए हैं इस खबर में हम आपको रियलमी कंपनी के एक और दमदार फोन के बारे में बताने वाले हैं जो हाल ही में बहुत ही कम प्राइस में उपलब्ध किया गया है बता दे यह काफी समय पहले ही लॉन्च कर दिया गया था यह दमदार फोन बहुत शानदार फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है अगर आपको अभी रियलमी कंपनी का कोई फोन खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए बहुत ही बेहतर ऑप्शन होगा है।
क्योंकि हाल ही में रियलमी कंपनी ने रियलमी C65 5G फोन पर बहुत ही शानदार ऑफर उपलब्ध किया है जिसके साथ यह फोन बहुत ही कम प्राइस में उपलब्ध किया गया है रियलमी C65 5G फोन 5000 mAh की बैटरी के साथ मार्केट में उपलब्ध किया जाने वाला है साथ ही इस फोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिलने वाली है चलिए नीचे फोन से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार में बताते हैं इसलिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।
Table of Contents
Realme C65 5G Overview
Category | Specification |
---|---|
NETWORK | GSM / HSPA / LTE / 5G |
LAUNCH | Announced: April 26, 2024 Status: Available. Released April 26, 2024 |
BODY | Dimensions: 165.6 x 76.1 x 7.9 mm (6.52 x 3.00 x 0.31 in) Weight: 190 g (6.70 oz) SIM: Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) IP54, dust and splash resistant |
DISPLAY | Type: IPS LCD, 120Hz, 500 nits (typ), 625 nits (HBM) Size: 6.67 inches, 107.2 cm² (~85.1% screen-to-body ratio) Resolution: 720 x 1604 pixels, 20:9 ratio (~264 ppi density) |
PLATFORM | OS: Android 14, Realme UI 5.0 Chipset: Mediatek Dimensity 6300 (6 nm) CPU: Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) GPU: Mali-G57 MC2 |
MEMORY | Card slot: microSDXC (uses shared SIM slot) Internal: 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM |
MAIN CAMERA | Single: 50 MP, f/1.8 (wide), PDAF Features: LED flash, HDR, panorama Video: 1080p@30fps |
SELFIE CAMERA | Single: 8 MP, f/2.0 (wide) Features: Panorama Video: 1080p@30fps |
SOUND | Loudspeaker: Yes 3.5mm jack: Yes |
COMMS | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band Bluetooth: 5.3, A2DP, LE Positioning: GPS, GALILEO, GLONASS, QZSS, BDS NFC: No Radio: Unspecified USB: USB Type-C 2.0 |
FEATURES | Sensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass |
BATTERY | Type: 5000 mAh, non-removable Charging: 15W wired |
MISC | Colors: Feather Green, Glowing Black |
Realme C65 5G Display
सबसे पहले इसके डिस्प्ले की तरह बात की जाए तो रियलमी में कंपनी अपने बेहतरीन फोन की वजह से मार्केट में जाना जाता है और यह रियलमी कंपनी ने अपने इस दमदार रियलमी C65 5G फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है साथ ही डिस्प्ले का इमेज रेगुलेशन 720 x 1604 पिक्सल है इसके अलावा इस फोन में Android 14, Realme UI 5.0 डिस्प्ले का यूज़ किया गया है और साथ ही रेरियलमी C65 5G में Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर का यूज़ किया गया है इसी के साथ 120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।
Realme C65 5G Camera
और रियलमी C65 5G फोन के कैमरे की तरह बात की जाए तो कंपनी इसमें रियर कैमरा 50 MP का दिया गया है और साथ ही फीचर में एलईडी फ्लैशलाइट, HDR, पैनोरमा फीचर यूज़ किए गए है और आप रियर कैमरा से 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और साथ ही सेल्फी के लिए 8 MP का कैमरा और फीचर में पैनोरमा दी गई है और आप इस फोन से भी 1080p@30fps की दमदार क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं इसके अलावा रियलमी C65 5G का यह फोन फ़ेदर ग्रीन, और ग्लोइंग ब्लैक कलर में मार्केट में उपलब्ध किया गया है।
Realme C65 5G Features
अब अगर इसके लिए फोन के फीचर की तरफ बात की जाए तो रियलमी कंपनी में रियलमी C65 5G फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है और इस फ़ोन को फ़ास्ट चार्जिंग करने के लिए रियलमी C65 5G स्मार्ट फोन में 15W की फास्ट चार्जिंग दी गई है इसके अलावा रियलमी C65 5G अपने इस फोन को Android 14, Realme UI 5.0 पर रन करेंगे इसके अलावा रियलमी के फोन में फिंगरप्रिंट (साइड-माउंटेड), एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास जैसे फीचर दिए गए हैं।
Realme C65 5G Price And Discount
और अब अगर इस के डिस्काउंट और प्राइस की तरह बात की जाए तो रियलमी का यह दमदार स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में इसी साल 16 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया था जिसके बाद यूजर की तरफ से इस फोन पर अच्छा रिस्पांस देखने के बाद कंपनी ने इस पर डिस्काउंट जारी कर दिया है।
बता दे कंपनी द्वारा इस फोन को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है यह सेल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है अगर आप इस स्मार्टफोन को बैंक कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5% का डिस्काउंट मिलेगा साथ ही IDFC Bank बैंक का यूज़ करते हैं तो 10% डिस्काउंट मिलेगा और अगर आप एक्सचेंज ऑफर 7,150 रुपए की ईएमआई के साथ इस फोन को आसानी से खरीद सकते हैं अब बता दें सिर्फ यह ऑफर फ्लिपकार्ट पर 26 अगस्त की वैलिड रखा गई है इसके अलावा रियलमी C65 5G में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6GB RAM वाली वैरायटी पर यह डिस्काउंट जारी किया गया है जिसके साथ आप रियलमी के इस फोन को सिर्फ 15,999 में खरीद सकते हैं।
What is the price of Realme C65 5G in India 2024?
IDFC Bank बैंक का यूज़ करते हैं तो 10% डिस्काउंट मिलेगा और अगर आप एक्सचेंज ऑफर 7,150 रुपए की ईएमआई के साथ इस फोन को आसानी से खरीद सकते हैं
What is the processor of the Realme C65?
रियलमी C65 5G में Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर का यूज़ किया गया है इसी के साथ 120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट भी दिया गया है
- OPPO F27 Pro Plus: OPPO ने लॉन्च किया धड़क स्मार्टफोन, फीचर देखकर हो जाओगे इसके दीवानी
- 6000 mAh की बैटरी वाले Vivo Y58 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता मिलेगा बहुत ही कम प्राइस में
- Poco M6 Plus 5G Flipkart offer: Poco M6 Plus 5G फ़ोन पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
- Motorola Moto G45 Launch Date In India: कंफर्म हुई Motorola 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट मिलेंगे इतने धमाकेदार फीचर्स
- सस्ता हुआ Oppo A3 5G फोन 5100mAh बैटरी के साथ मिलेगा 6.67 इंच डिस्प्ले