Vivo V40 Lite: वीवो लॉन्च करेगा दो नए स्मार्टफोन जिसमें मिलेंगे 50 एमपी प्राइमरी कैमरे के साथ 32 एमपी का सेल्फी कैमरा

 Vivo V40 Lite तैयार हो जाओ एक बार फिर टेक मार्किट में वीवो कंपनी अपना न्यू स्मार्टफोन कर लॉन्च करने वाली है लेकिन बता दे इस बार वीवो कंपनी एक नहीं दो स्माटफोनों को मार्केट में लॉन्च करने वाली है बता दे जिसका नाम Vivo V40 Lite 4G और Vivo V40 Lite 5G स्मार्टफोन होने वाला है दोनों ही फोन में सेंट्रिक सीरीज 40 के मेंबर होने वाले हैं बता दे कंपनी द्वारा इस फोन को 50 एमपी प्राइमरी कैमरा के साथ मार्केट में लॉन्च जाने वाला है और इसी के साथ इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाने वाली है इसके अलावा इस फोन में 6.67 इंच डिस्प्ले दी जाने वाली है नीचे हम आपको इस स्मार्टफोन से जुडी जानकारी देने वाले हैं

Vivo V40 Lite 4G And Vivo V40 Lite 5G Price

वीवो कंपनी अपना Vivo V40 Lite 5G स्मार्टफोन को दो वैरायटी में लॉन्च करने वाले हैं बता दे जिसकी पहली वैरायटी 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम वैरायटी को मार्केट में 23,700 रुपये में पेश करने वाला है इसके अलावा इसकी दूसरी वैरायटी 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के और 12 जीबी वाली वैरायटी की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है और जल्दी इसकी कीमत का भी खुलासा होने वाला है वहीं अगर Vivo V40 सीरीज Vivo V40 Lite 4G स्मार्टफोन की वैरायटी की कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन को भी दो वैरायटी में लॉन्च किए जाने वाला है जिसकी पहले वैरायटी 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी राम की वैरायटी को आप 20,400 रुपय में खरीद सकते हैं और इसके दूसरी वैरायटी 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाली वैरायटी को 19,900 रुपये में खरीद सकते हैं

Vivo V40 Lite 4G And Vivo V40 Lite 5G Camera

अब अगर इसके कैमरे की तरह बात करें तो वीवो कंपनी के अपकमिंग 4G और 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने वाले है और साथ ही दोनों कमरों में 50 एमपी का कैमरा दिया जाने वाला है और फ्रंट कैमरा 32 एमपी का दिया जाने वाला है और दोनों कैमरा से आप 4K@30fps, 1080p@30fps क्वालिटी में आसानी से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं

Vivo V40 Lite 4G And Vivo V40 Lite 5G Processor

इसके अलावा वीवो V40 Lite 4G स्मार्टफोन और वीवो V40 Lite 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करेंगे तो वीवो V40 Lite 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर का उपयोग किया जाने वाला है साथ इस फोन में 12 जीबी तक की रैम मिलने वाली है और इस के अलावा वीवो V40 Lite 4G वैरायटी की बात करें तो इसमें 8GB तक की रैम देखने को मिलने वाली है और साथ ही वीवो V40 Lite 4G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 685 तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है वीवो कंपनी अपने इन दोनों 4G और 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 14 पर रन करने वाली है

Vivo V40 Lite 4G And Vivo V40 Lite 5G Battery

वीवो कंपनी का वीवो V40 Lite 4G स्मार्टफोन और वीवो V40 Lite 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाने वाली है और साथ ही फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए दोनों स्मार्टफोन में 80W की चार्जिंग दी जाने वाली है बता दे रिपोर्ट की माने तो इस फोन को चार्ज करने में 15 मिनट का समय लगता है जिसके साथ यह फोन 15 मिनट में 45% चार्ज होने की क्षमता रखता है

Vivo V40 Lite 4G And Vivo V40 Lite 5G Features

इसके अलावा इस फोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर फेस उन लॉक सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं और इस फोन को कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ जीपीएस ओटीजी एनएफपी वाई-फाई यूएसबी टाइप c जैसे दमदार फीचर भी शामिल है

Vivo V40 Lite 4G And Vivo V40 Lite 5G Details

CategoryDevice 1Device 2
NETWORKGSM / HSPA / LTEGSM / HSPA / LTE / 5G
Announced2024, September 252024, July 14
StatusAvailable, Released 2024, September 25Available, Released 2024, July 14
Dimensions163.2 x 75.9 x 7.8 mm or 8.0 mm164.4 x 74.8 x 7.7 mm
Weight188 g or 190 g179 g or 188 g
BuildGlass front, plastic back, plastic frameGlass front, plastic frame, glass or plastic back
SIMHybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP RatingIP64, dust and water resistantIP64, dust and water resistant
DISPLAY TypeAMOLED, 1B colors, 120Hz, 1200 nits (HBM), 1800 nitsAMOLED, 1B colors, 120Hz, 1300 nits (peak)
Size6.67 inches, ~86.7% screen-to-body ratio6.78 inches, ~90.3% screen-to-body ratio
Resolution1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~395 ppi density)1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~388 ppi density)
OSAndroid 14, Funtouch 14Android 14, Funtouch 14
ChipsetQualcomm SM6225 Snapdragon 685 (6 nm)Qualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm)
CPUOcta-core (4×2.8 GHz Cortex-A73 & 4×1.9 GHz Cortex-A53)Octa-core (4×2.2 GHz Cortex-A78 & 4×1.8 GHz Cortex-A55)
GPUAdreno 610Adreno 710
Card SlotmicroSDXC (uses shared SIM slot)microSDXC (uses shared SIM slot)
Internal Memory128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM256GB 8GB RAM
Camera – MainDual: 50 MP (wide), 2 MP (depth)Triple: 50 MP (wide), 8 MP (ultrawide), 2 MP (macro)
Camera – SelfieSingle: 32 MP (wide)Single: 32 MP (wide)
Video – Main1080p@30fps4K@30fps, 1080p@30fps
LoudspeakerYes, with stereo speakersYes
3.5mm JackNoNo
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-bandWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth5.0, A2DP, LE5.1, A2DP, LE
PositioningGPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSSGPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS
NFCYesYes (market/region dependent)
RadioNoNo
USBUSB Type-C 2.0, OTGUSB Type-C 2.0, OTG
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compassFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
BatteryLi-Ion 5000 mAh, non-removableLi-Ion 5500 mAh, non-removable
Charging80W wired, 45% in 15 min44W wired, PD
ColorsTitanium Silver, Carbon Black, Pearl VioletClassy Brown, Dreamy White

Vivo v26 Pro Unique Smart Phone: वीवो लॉन्च करेगी खूंखार लुक वाला Vivo v26 Pro फोन मिलेगी 4800 mAh की बैटरी

Leave a Comment