Quant Mutual Fund पर SEBI की इन्वेस्टीगेशन 2024

Quant Mutual Fund पर SEBI की इन्वेस्टीगेशन

Quant mutual fund के खिलाफ सेबी को लेना पड़ा बड़ा एक्शन फ्रंट रनिंग के मामले में सेबी ने Quant Mutual Fund पर इंक्वायरी की और उनके सभी ठिकानों पर छापेमारी किया। क्वांट म्युचुअल फंड को साल 2017 में शुरू किया था इसे चलाने के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया यानी SEBI ने इसे लाइसेंस दिया था। यह अब तक का देश में काफी तेजी से बढ़ने वाला म्युचुअल फंड रहा है और अगर बात करें इस म्युचुअल फंड के पूरी नेटवर्थ की तो इसका कुल नेटवर्थ है 90 हज़ार करोड रुपए का और यह साल 2019 में केवल 100 करोड रुपए का था लेकिन यह सालों साल काफी तेजी से बढ़ने वाला mutual fund रहा हैं।

इस साल जनवरी महीने में क्वांट म्युचुअल फंड के असेट्स 50 हज़ार करोड रुपए को पार करके तेजी से रफ्तार पकड़ी है। Quant Mutual Fund मैं 54 लाख पोर्टफोलियो शामिल हैं और इसमें कुल 26 स्कीम है। Quant Mutual Fund के चर्चे अभी सभी जगह हो रहे हैं। क्योंकि सेबी ने उनके सभी ऑफिस पर छापेमारी कर दी है। जिसके बाद से इनके इन्वेस्टर्स काफी घबराए हुए हैं। क्या सभी का पैसा डूब जाएगा? इसी के बारे में हम आज के लेख में चर्चा करेंगे, तो आज के लेख में हम आपको Quant Mutual Fund के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए ।

Quant Mutual Fund क्या है?

what is Quant Mutual Fund

Quant Mutual Fund की शुरुआत साल 2017 में संदीप टंडन के द्वारा हुआ था। साल 2017 में क्वांट म्युचुअल फंड को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया यानी सेबी के द्वारा लाइसेंस मिल गया था। क्वांट म्युचुअल फंड देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला म्युचुअल फंड है जिसका ग्रोथ साल 2017 के बाद बड़ी तेजी से देखने को मिला। इस म्युचुअल फंड में SIP के जरिए लाखों लोगों ने अपना पैसा इन्वेस्ट किया है। अभी क्वांट म्युचुअल फंड की कुल असेट्स 90 हज़ार करोड रुपए की है। इस म्युचुअल फंड में कोई भी आम व्यक्ति पैसा लगाकर रातों-रात अमीर बन सकता है। लेकिन उसे इन्वेस्टिंग की थोड़ी सी समझ होनी चाहिए। साल 2024 में सेबी ने म्यूचुअल फंड के कई सारे नियमों में बदलाव किया जिसका उद्देश्य फ्रंट रनिंग और धोखाधड़ी करने वाले लोगों को रोकना था। फ्रंट रनिंग फोंट म्युचुअल फंड का ही एक हिस्सा है जो गैर कानूनी है। सरकार इसे मंजूरी नहीं देती है लेकिन उसके बावजूद भी बहुत सारे लोग इस तरीके से धोखाधड़ी करके जल्दी पैसा कम कर अमीर बनने में लगे रहते हैं। 

कौन है Quant Mutual Fund के फाउंडर 

Quant Mutual Fund founder sandeep tondon

Quant Mutual Fund के फाउंडर संदीप टंडन है। इन्होंने इसकी शुरुआत साल 2017 में की थी। संदीप टंडन को फाइनेंशियल सर्विस इंडस्ट्री में 25 से अधिक सालों का अनुभव है जिसके बाद उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत करने की सोची और सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड इंडिया की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद यह म्युचुअल फंड मैं पैसा लगाने के लिए यह पूरी तरीके से तैयार थी। क्वांट म्युचुअल फंड अब तक का सबसे तेजी से बढ़ने वाला और लोगों को सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्युचुअल फंड है। कोई भी आम व्यक्ति इस म्युचुअल फंड में पैसा लगाकर अच्छा खासा रिटर्न कमा सकता है। 

वर्तमान समय में संदीप टंडन Quant Mutual Fund के 22 योजनाओं पर निवेश की देखभाल कर रहे हैं। इससे पहले संदीप टंडन आईडीबीआई ऐसेट मैनेजमेंट के टीम मैं भी काम कर चुके हैं। जिसे आज के समय में प्रिंसिपल ऐसेट मैनेजमेंट के रूप में भी हम लोग जानते हैं। संदीप टंडन इकोनॉमिक्स टाइम रिसर्च ब्यूरो मैं भी काम कर चुके हैं इससे पता चलता है कि इन्हें फाइनेंशियल फील्ड में काफी अच्छा खासा ज्ञान है। 

फ्रंट रनिंग क्या है?

Quant Mutual Fund front running

फ्रंट रनिंग शेयर बाजार से बड़ा मुनाफा कमाने का एक तरीका होता है। फ्रंट रनिंग को अगर हम आसान भाषा में समझे तो जो भी फ्रंट रनिंग के शेयर ब्रोकर, डीलर और फंड मैनेजर होते हैं उन्हें गलत सोर्सेस से पता चलता है कि आज कंपनी किस स्थान पर जाकर मुनाफा देने वाली है। तो नियमों के उल्लंघन करके फ्रंट रनिंग में वह सब लोगों का पैसा इन्वेस्ट करके अपना कुछ पर्सेंट कमीशन कमाते हैं। सेबी के अनुसार फ्रंट रनिंग के इन्वेस्टर्स को पहले से ही पता होता है कि कौन सी कंपनी कब ऊपर जाएगी और नीचे आएगी जिससे वह अपना प्रॉफिट कमाते है।

फ्रंट रनिंग  शेयर बाजार में ज्यादा मुनाफा कमाने का एक गलत तरीका है जिसका उपयोग करके अगर आप भी मुनाफा कमाते हैं तो आपको भी जेल जाना पड़ सकता है। SEBI सभी म्युचुअल फंड इन्वेस्टर्स को सचेत करती है कि फ्रंट ट्रेनिंग से पैसे कमाने वाले अगर पकडे जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। आज के समय में बहुत सारे लोग फ्रंट रनिंग का गलत उपयोग करके शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा कमाते हैं जो कि गलत है। फ्रंट रनिंग पर सरकार के द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है और इसका उपयोग अब कोई भी शेयर ब्रोकर और इन्वेस्टर्स नहीं कर सकता है।

गैरकानूनी धंधा है Front Running

Quant Mutual Fund front running

फ्रंट रनिंग शेयर बाजार में ज्यादा पैसा कमाने का गलत तरीका है। यह एक गैर कानूनी धंधा है जिस पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। स्टॉक मार्केट में फ्रंट रनिंग का सीधा मतलब होता है कि आप मार्केट से आगे चल रहे हैं। फ्रंट रनिंग में ब्रोकर जब भी कोई बड़े शेयर में पैसा लगाते हैं तो उसे पहले से ही पता होता है कि यह कंपनी कब कितना मुनाफा देने वाली है। फ्रंट रनिंग भी बहुत से प्रकार के होते हैं अगर आप किसी ब्रोकर की बात सुनकर फ्रंट रनिंग के जरिए शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आप पहले रिसर्च कर ले उसके बाद ही आप किसी भी स्टॉक में पैसा लगाए नहीं तो आपका भी बड़ा लॉस हो सकता है।

देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला म्यूचुअल फंड

Quant Mutual Fund

Quant Mutual Fund देश में अब तक का सबसे तेजी से बढ़ने वाला म्युचुअल फंड है। संदीप टंडन ने इस म्युचुअल फंड की शुरुआत साल 2017 में की थी साल 2019 में क्वांट म्युचुअल फंड का कुल एसेट्स 100 करोड़ रुपए का था जो बढ़कर कुछ ही सालों में 90 करोड रुपए का हो गया है। इतना ही नहीं जो भी इन्वेस्टर इस म्युचुअल फंड में पैसा लगाए हैं उन्हें अच्छा खासा रिटर्न भी मिला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि Quant के स्मॉलकैप फंड का AUM  20 हज़ार करोड रुपए से ज्यादा है। 5 सालों में इसमें अच्छा खासा रिटर्न मिला है। क्वांट म्युचुअल फंड में 26 स्कीम है जिसमें 54 लाख पोर्टफोलियो को मैनेज किया जाता है। इस फंड की पापुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि क्वांट म्युचुअल फंड  दूसरे म्युचुअल फंड के मुकाबले इसका एक्सपेंस रेशीयो काफी कम है। 

क्या निवेशको को नुकसान होगा 

Quant Mutual Fund

Quant Mutual Fund के ठिकानों पर जब से सेबी की छापेमारी हुई है तब से सभी इन्वेस्टर काफी ज्यादा परेशान है। लोगों को यह जानना है कि क्या इस म्युचुअल फंड में लगाया गया सब पैसा डूब जाएगा? इसके बाद से क्वांट म्युचुअल फंड ने एक नोटिस जारी की है और मीडिया रिपोर्ट्स के सामने भी कहा है कि वह इस बात को एक्सेप्ट करते हैं कि उन पर सेबी की छापेमारी हुई है। लेकिन इस बात से इन्वेस्टर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। कंपनी अभी भी पूरी तरीके से लोगों का पैसा देने के लिए तैयार है और कंपनी एक सही तरीके से निवेशकों के पैसे इन्वेस्ट करके उन्हें अच्छा रिटर्न दे रही है। वह कोई गलत काम नहीं कर रही है और सेबी के छापेमारी से कंपनी की असेट्स पर कोई फर्क पड़ने वाला है। इसलिए निवेशकों को डरने की बात नहीं है।

आप Quant Mutual Fund में कैसे निवेश कर सकते हैं?

Quant Mutual Fund देश भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय म्युचुअल फंड है जो कुछ ही सालों में सबसे तेजी से बढ़ने वाला म्युचुअल फंड बन गया है। जो भी निवेशक इस म्युचुअल फंड में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं उन्हें अच्छा खासा रिटर्न मिलता है अगर आप भी अपना पैसा इस म्युचुअल फंड में लगाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को आप फॉलो कर सकते हैं। 

  • सर्वप्रथम आपको Grow अकाउंट में अपना आईडी और पासवर्ड देकर सक्सेसफुली अकाउंट क्रिएट कर लेना है।
  • अब उसके बाद आपको आपका फोटो वहां पर ऐड करना होगा और उसके बाद आपको एक दस्तावेज वहां पर आपको देना होगा जिसमें आप ड्राइविंग, लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या आधार कार्ड में से एक चुन सकते हैं।
  • उसके बाद आपका अकाउंट वेरीफाई के लिए जाता है जैसे ही एक बार आपका वेरिफिकेशन सक्सेसफुली हो जाता है उसके बाद आपका सफलतापूर्वक Grow में अकाउंट बन जाता है।
  • अब आपका इसमें सफलतापूर्वक अकाउंट बन चुका है अब आप अपने अनुसार म्युचुअल फंड में पैसा लगा सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड 2024: हर किसान की तरह पाइए 3 लाख का लोन

निष्कर्ष (Conclusion)

क्वांट म्युचुअल फंड आज के समय में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्युचुअल फंड है। यह सालों साल बहुत तेजी से बढ़ने वाला म्युचुअल फंड बन चुका है। इस म्युचुअल फंड में जो भी निवेशक अपना पैसा निवेश करते हैं। उन्हें अच्छा खासा रिटर्न मिलता है। लेकिन इस म्युचुअल फंड में अभी सेबी ने छापेमारी कर दी है जिसके बाद से निवेशक काफी ज्यादा परेशान है। अब क्या निवेदक का पैसा डूब जाएगा या नहीं इस बात का पता तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद ही पता चलेगा। हमने इस लेख में क्वांट म्युचुअल फंड के ऊपर सभी जानकारी दी है तो अगर आप भी क्वांट म्युचुअल फंड के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए।

FAQ’s 

Quant Mutual Fund क्या है?

क्वांट म्युचुअल फंड अब तक का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्युचुअल फंड है। इस म्युचुअल फंड में अगर आप एक बार पैसा लगाते हैं तो आपको हर बार रिटर्न मिलता है जब तक आपका पैसा उस कंपनी में इन्वेस्ट है।

Quant Mutual Fund की शुरुआत कब और किसने की थी?

क्वांट म्युचुअल फंड की शुरुआत साल 2017 में संदीप टंडन ने की थी।

Quant Mutual Fund में पैसा कैसे लगाया जाता है?

आप किसी भी म्युचुअल फंड के प्लेटफार्म में जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं Grow एक अच्छा खासा म्युचुअल फंड प्लेटफार्म है जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर म्युचुअल फंड पर अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

1 thought on “Quant Mutual Fund पर SEBI की इन्वेस्टीगेशन 2024”

Leave a Comment