Redmi Note 14 Pro 4G रेडमी की ओर से कुछ महीने पहले रेडमी नोट 14 सीरीज को मार्केट में लॉन्च किया गया था जल्दी ही कंपनी द्वारा इसके अपकमिंग सीरीज 4G लॉन्च किया जाने वाला है जो की सबसे पहले रियलमी नोट 14 प्रो 4G स्मार्टफोन होने वाला है यह एडवांस फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है इतना ही नहीं इस फोन का डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव और यूनिक देखने को मिलने वाला है इस फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी जाने वाली है जिसके साथ इसमें 5500 mAh बैटरी देखने को मिलने वाला है साथ ही इतना ही नहीं इस फोन में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिए जाने वाले है नीचे हम आपको इस फोन से जुड़ी ए तू ज़ जानकारी विस्तार में बताने वाले हैं इसलिए आप इस आर्टिकल में एंड तक बने रहना।
रेडमी कंपनी इन दिनों अपने स्मार्टफोन की वजह से भारतीय मार्केट में चर्चा में बनी हुई है जो कि पिछले कुछ दिनों में रेडमी नोट 14 सीरीज को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा जिससे पिछले महीने मार्केट चाइना में इस सीरीज को लाया गया है इतना ही नहीं कंपनी द्वारा इस सीरीज रेडमी नोट 14 प्रो 5G, रेडमी नोट 14 5G नोट प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन की तैयारी कर रही है कंपनी ग्लोबल मार्केट में जल्दी रेडमी नोट 14 प्रो को लॉन्च करने वाली है जिससे जोड़ी कुछ जानकारी सामने आ गई है नीचे हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं।
Table of Contents
Redmi Note 14 Pro 4G Display
हाल ही में रेडमी नोट के जुड़े ए टू ज जानकारी शेयर करने वाले हैं बता दे अभी तक चीन मार्केट में रेडमी नोट 14 प्रो 4G स्मार्टफोन को अभी तक मार्केट में ही लॉन्च किया गया है जिसके बाद भारतीय मार्केट में इसको कहीं बदलाव और नए बहेतरीन फीचर के साथ लॉन्च किया जाने वाला है सामने आई रिपोर्ट के अनुसार रेडमी नोट 14 प्रो 4G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी जाने वाली है जो की AMOLED स्क्रीन पर रन हुई है इतना ही नहीं इस का रिफ्रेश रेट 120Hz मिलने वाला है और सेफ्टी के लिए इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल हुआ है।
Redmi Note 14 Pro 4G Ram
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर रन किया गया है साथ इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा (4 एनएम) चिपसेट के साथ ओक्टा कोर प्रोसेसर का भी इस्तेमाल हुआ है यह स्मार्टफोन जब भी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा तो यह तीन से चार वैरायटी में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी पहले वैरायटी 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी रैम की वैरायटी होने वाली है साथ ही दूसरी वैरायटी 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की मिलने वाली है और साथ ही तीसरी वैरायटी 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम वैरायटी होने वाली है इसके अलावा इसकी लास्ट वैरायटी 12gb रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज की दी जाने वाली है इन वैरायटी की वजह से उनके प्राइस में भी अंतर हो सकता है।
Redmi Note 14 Pro 4G Camera Features
इसके अलावा इस फोन में 3 रियर कैमरे भी देखने को मिलने वाले हैं जिसमें पहला कैमरा 50 एमपी का वार्ड एंगल वाला होने वाला है और दूसरा कैमरा 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड वाला दिए जाने वाला है साथ ही तीसरा और लास्ट कैमरा माइक्रो 2 एमपी का होने वाला है फ्रंट कैमरे की बात करें तो फ्रंट कैमरा 20 एमपी का दिया जाने वाला है और इन कैमरा से आप 4K@24/30fps, 1080p@30/60/120fps, क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं और फीचर के तौर पर इसमें HDR एलईडी फ्लैशलाइट जैसे फीचर भी ऐड किए गए हैं।
Redmi Note 14 Pro 4G Battery
रेडमी नोट 14 प्रो 4G स्मार्टफोन वाई-फाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, कंपास, जीपीएस, रेडियो जैसे पिक्चर के साथ मार्केट में लॉन्च किए जाने वाले हैं इतना ही नहीं इसमें 5500 mAh तक की बैटरी दी जाने वाली है और इसको जल्दी चार्ज करने के लिए 45 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्टिंग सिस्टम भी दिए जाने वाले है इसकी मदद से आप इस फोन को जल्दी और आसानी से चार्ज कर सकते हैं यह फोन ग्रीन, पर्पल, ब्लैक और वाइट कलर में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि अभी स्मार्टफोन को सिर्फ चीन में ही लॉन्च किए जाने वाला है इस स्मार्टफोन में कौन सा चिपसेट और प्रोसेसर होगा इससे जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं है यह हमने जो भी जानकारी दी है वह इसके अपकमिंग मॉडल 5G स्मार्टफोन की है हालांकि 4G को लेकर कोई भी जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है और ना ही इसके प्राइस और लॉन्च डेट से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने आई है कंपनी जल्दी इस फोन से जुड़ी जानकारी को लोगों के साथ शेयर करेंगी।
Redmi Note 14 Pro 4G specifications
Category | Specifications |
---|---|
BODY | Dimensions: 162.3 x 74.4 x 8.2 mm or 8.5 mm Weight: 190 g (6.70 oz) SIM: Nano-SIM, eSIM, or Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) IP68/IP69K dust/water resistant (up to 2m for 24 hours) |
DISPLAY | Type: AMOLED, 68B colors, 120Hz, HDR10+, Dolby Vision, 3000 nits (peak) Size: 6.67 inches (~88.9% screen-to-body ratio) Resolution: 1220 x 2712 pixels, 20:9 ratio (~446 ppi density) Protection: Corning Gorilla Glass Victus 2 Features: Always-on display |
PLATFORM | OS: Android 14, up to 3 major Android upgrades, HyperOS Chipset: Mediatek Dimensity 7300 Ultra (4 nm) CPU: Octa-core (4×2.5 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) GPU: Mali-G615 MC2 |
MEMORY | Card slot: No Internal Storage: 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM Type: UFS 2.2 |
MAIN CAMERA | Triple: 50 MP (wide), f/1.5, 1/1.96″, 0.8µm, PDAF, OIS 8 MP (ultrawide), f/2.2, 120˚, 1/4.0″, 1.12µm 2 MP (macro), f/2.4 Features: LED flash, HDR, panorama Video: 4K@24/30fps, 1080p@30/60/120fps, gyro-EIS, OIS |
SELFIE CAMERA | Single: 20 MP (wide), f/2.2, 1/4.0″ Features: HDR, panorama Video: 1080p@30/60fps |
SOUND | Loudspeaker: Yes, with stereo speakers 3.5mm jack: Unspecified Audio: 24-bit/192kHz Hi-Res audio |
COMMS | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct Bluetooth: 5.4, A2DP, LE, LHDC Positioning: GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS NFC: Yes (market/region dependent) Infrared port: Yes USB: USB Type-C 2.0, OTG |
FEATURES | Sensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, compass, proximity (ultrasonic) |
BATTERY | Type: 5500 mAh, non-removable Charging: 45W wired, PD3.0 |
MISC | Colors: Black, White, Purple, Green |
बहुत ही कम प्राइस में मिल रहा Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन, होंगे एडवांस फीचर