पोको कंपनी एक बार फिर अपने कस्टमर के लिए नया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है रिपोर्ट के मुताबिक POCO Pad 5G जल्दी भारत में लॉन्च किया जाने वाला है साथ ही कंपनी द्वारा इसके फीचर की जानकारी लीक हो चुकी है जिसके मुताबिक पोको Pad 5G टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी के साथ 12.1 इंच की डिस्प्ले और 8 एमपी का रियल कैमरा साथ 33W की फास्ट चार्जिंग दी जाने वाली है ऐसे ही और भी फीचर इस पोको Pad 5G में ऐड किए गए हैं हम आपको इस आर्टिकल में POCO Pad 5G specifications और POCO Pad 5G launch Date in India के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
POCO Pad 5G Specifications
पोको कंपनी अपना दमदार अपकमिंग पोको Pad 5G टैबलेट को भारतीय मार्केट में कई सारी खूबियां के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है रिपोर्ट के माने तो आप इसको जल्दी ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं लेकिन सबसे पहले आप इससे जुड़े स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में पूरी जानकारी ले लें नीचे हम आपको पोको Pad 5G टैबलेट से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार में बताने वाले हैं जिसको जानकर आप इस टैबलेट से खरीदने के फैसले को और भी मजबूत कर सकते हैं।
Category | Specifications |
---|---|
NETWORK | Technology: GSM / HSPA / LTE / 5G |
LAUNCH | Announced: 2024, August 23 Status: Available. Released 2024, August 27 |
BODY | Dimensions: 280 x 181.9 x 7.5 mm (11.02 x 7.16 x 0.30 in) Weight: 568 g (1.25 lb) Build: Glass front (Gorilla Glass 3), aluminum frame, aluminum back SIM: Nano-SIM Other: Stylus support (magnetic), Splash resistant |
DISPLAY | Type: IPS LCD, 68B colors, 120Hz, Dolby Vision, 600 nits (HBM) Size: 12.1 inches, 424.5 cm² (~83.4% screen-to-body ratio) Resolution: 1600 x 2560 pixels, 16:10 ratio (~249 ppi density) Protection: Corning Gorilla Glass 3 |
PLATFORM | OS: Android 14, HyperOS Chipset: Qualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2 (4 nm) CPU: Octa-core (4×2.40 GHz Cortex-A78 & 4×1.95 GHz Cortex-A55) GPU: Adreno 710 |
MEMORY | Card Slot: microSDXC (dedicated slot) Internal: 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM |
MAIN CAMERA | Single: 8 MP, f/2.0, (wide), 1/4.0″, 1.12µm Features: LED flash Video: 1080p@30fps |
SELFIE CAMERA | Single: 8 MP, f/2.3, (wide), 1/4.0″, 1.12µm Video: 1080p@30fps |
SOUND | Loudspeaker: Yes, with stereo speakers (4 speakers) 3.5mm Jack: Yes |
COMMS | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/a/6, dual-band, Wi-Fi Direct Bluetooth: 5.2, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive Positioning: GPS NFC: No Radio: No USB: USB Type-C 2.0 |
FEATURES | Sensors: Accelerometer, gyro, proximity (accessories only), compass |
BATTERY | Type: 10000 mAh, non-removable Charging: 33W wired, PD3.0, QC3+ |
MISC | Colors: Dark Gray, Blue |
POCO Pad 5G Camera
सबसे पहले पोको Pad 5G टैबलेट के कैमरे की तरह बात की जाए तो कंपनी द्वारा अपकमिंग पोको Pad 5G टैबलेट में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा और साथ ही 8 MP का रियर कैमरा दिया जाने वाला है इसी के साथ इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
POCO Pad 5G Display
पोको कंपनी द्वारा अपकमिंग लॉन्च किए जाने वाले पोको Pad 5G टैबलेट के डिस्प्ले की तरफ बात की जाए तो कंपनी द्वारा रिपोर्ट के मुताबिक इस टैबलेट में 12.1 इंच का LCD डिस्पले मिल सकता है जिसमें 2.5K रेजोल्यूशन, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो दिया जाता है साथ ही रिफ्रेश रेट 120Hz का होने वाला है और डॉल्बी विजन सपोर्ट , 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया जाने वाला है।
POCO Pad 5G RAM & Storage
अब अगर आप इस पोको Pad 5G टैबलेट को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके मेमोरी और स्टोरेज की तरफ भी नजर डालें क्योंकि टैबलेट पर काम करने के लिए रैम और स्टोरेज का होना बहुत ही जरूरी है कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक पोको Pad 5G टैबलेट में आपको 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज और 8GB की रैम मिलेगी।
POCO Pad 5G Battery
पोको Pad 5G टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी दी जाने वाली है और फेस्ट चार्जिंग के लिए इस टैबलेट में 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है और यह सारी जानकारी हाल ही में कंपनी द्वारा दी गई है इसके अलावा कंपनी पोको Pad 5G टैबलेट को ओस Android v14 पर रन करेगी।
POCO Pad 5G Price in India
POCO Pad 5G Price in India: जल्द ही पोको कंपनी द्वारा पोको Pad 5G टैबलेट मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है जिसकी जानकारी कंपनी द्वारा लीक की गई है रिपोर्ट की माने तो यह फोन इस मंथ के एंड तक लॉन्च हो सकता है साथ ही यह फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया जाने वाला है और अगर इसकी प्राइस की तरफ बात की जाए तो कंपनी द्वारा पोको Pad 5G टैबलेट मार्केट में 26,999 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
POCO Pad 5G Launch Date in India
Imagine a device that’s your go-to for binging📺, creating🎨, and getting stuff done 📝— all in one spot! 👀
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) August 16, 2024
Say hey to the #POCOPad 5G, where work meets play, anytime, anywhere! 🎮✨
Stay tuned for the deets! 🚀 @IndiaPOCO #POCO pic.twitter.com/r99rehEkRL
POCO Pad 5G Launch Date in India: और अब इन फीचर की जानकारी के बाद कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले पोको Pad 5G टैबलेट की लॉन्च की तरफ ध्यान दे तो यूजर को इस टैबलेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा कंपनी ने हाल ही में इसकी लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है रिपोर्ट की माने तो यह टैबलेट 23 अगस्त 2024 को 12:00 बजे फ्लिपकार्ट पर लाइव किए जाने वाला है आप इस पोको Pad 5G टैबलेट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट या कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से इस टैबलेट को खरीद सकते हैं इसकी जानकारी खुद कंपनी द्वारा सोशल मीडिया हैंडल X पर शेयर की गई है।
Flipkart Jackport Sale Smartphone: 15 अगस्त से पहले फ्लिपकार्ट पर इस धांसू फ़ोन पर मिलेगा बंपर ऑफर
OPPO F27 Pro Plus: OPPO ने लॉन्च किया धड़क स्मार्टफोन, फीचर देखकर हो जाओगे इसके दीवानी
6000 mAh की बैटरी वाले Vivo Y58 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता मिलेगा बहुत ही कम प्राइस में