Poco M6 Plus 5G Price in India: पोको कंपनी ने आज भारतीय मार्केट ने युवाओं के लिए पोको M6 प्लस 5g को लॉन्च कर दिया है पोको कंपनी ने अपना नया मॉडल पोको M6 प्लस 5g को मार्केट में 3 बेहतरीन कलर ऑप्शन और 2 वैरायटी के साथ लॉन्च किया है और कंपनी ने इस दमदार फोन की सेल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर लाइव करने का फैसला किया है साथ ही इस 5G फोन में भारतीय ग्राहकों को शानदार डिस्काउंट भी मिलने वाला है पोको कंपनी ने शानदार फोन में बेहतरीन प्रोसेसर के साथ 5,030mAh की बैटरी दी गई है नीचे हम आपको पोको M6 प्लस 5g के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
Poco M6 Plus 5G Release Date And Price
कंपनी ने नया पोको M6 प्लस 5g फोन को आज मार्केट में लॉन्च कर दिया है पोको M6 प्लस 5g का यह बेहतरीन फोन खूंखार लुक और दमदार प्रोसेसर की वजह से चर्चा में बना हुआ है और अगर अब पोको M6 प्लस 5g के प्राइस की बात की जाए तो यह फोन 13499 रुपय में मार्केट में लॉन्च किया गया है इसी के साथ पोको M6 प्लस 5g के इस फोन में 6GB से 8GB रैम के साथ 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज वाली की कीमत 12,999 रुपय है।
Poco M6 Plus 5G Launch Date in India Flipkart
Stylish, and always ready for a Selfie—meet the #POCOM6Plus5G launched at ₹11,999*
— POCO India (@IndiaPOCO) August 1, 2024
First Sale on 5th August at 12PM on #Flipkart
Know More👉https://t.co/Udzyds0scG#SpeedStyleSnap #POCOIndia #POCO #MadeOfMad pic.twitter.com/RgUXQltUk3
और साथ ही अगर पोको M6 प्लस 5g Flipkart Launch Date in India की बात की जाए तो यह पोको M6 प्लस 5g फोन फ्लिपकार्ट पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और आप फ्लिपकार्ट पर से इस फोन को 13,499 रुपय में खरीद सकते हैं।
Poco M6 Plus 5G Amazon Price
और इसी के साथ पोको कंपनी के नए मॉडल पोको M6 प्लस 5g के अमेजॉन प्राइस की बात की जाए तो 8 जीबी RAM 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला फोन अमेजॉन पर सिर्फ 13,999 में उपलब्ध किया गया है।
Poco M6 Plus 5G Price in India
Poco M6 Plus 5G Price in India: और अगर पोको कंपनी के नए मॉडल पोको M6 प्लस 5g के भारतीय प्राइस की बात की जाए तो यह दमदार फोन 5 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे लाइव होने वाला है और अगर आप 5 अगस्त को इस फोन को खरीदते हैं तो इस फोन के ऊपर आपको SBI, ICICI Bank Card, HDFC के साथ 1000 रुपय का डिस्काउंट भी देखने को मिलने वाला है इसी के साथ 6GB से 128GB वैरायटी पर आपको इस फोन में 500 रुपय का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलने वाला है यानी इस फोन पर आपको 5 अगस्त के मौके पर 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Poco M6 Plus 5G Full Specifications
अब अगर खूंखार लुक वाले पोको M6 प्लस 5g के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो यह बेहतरीन लुक के साथ मार्केट में आज लॉन्च कर दिया गया है साथ ही दमदार फोन में 6.79-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले और 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है और इसी के साथ इस दमदार फोन में 5,030mAh की बैटरी दी गई है और साथ ही इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के लिए फीचर उपलब्ध किया गया है और इसी के साथ पोको M6 प्लस 5g के इस फोन में 108MP का मेन कैमरा दिया गया है पोको M6 प्लस 5g में 2MP Macro लेंस और सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Poco M6 Plus 5G Processor
और अगर Poco M6 Plus 5G Processor की तरह बात की जाए तो फोन में 8-कोर प्रोसेसर में 2.3GHz क्लॉक स्पीड वाले दो Cortex-A78 कोर तथा 1.95GHz क्लॉक स्पीड वाले 6 Arm Cortex-A55 कोर दिए गए हैं इसी के साथ पोको M6 प्लस 5g फ़ोन को Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
Poco M6 Plus 5G Camera Features
इसी के साथ पोको M6 प्लस 5g के फीचर्स की बात करे तो इस स्मार्ट फ़ोन में जायरो, कंपास वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग, फिंगरप्रिंट (साइड-माउंटेड), एक्सेलेरोमीटर जैसे फीचर ऐड किए गए है और साथ ही पोको M6 प्लस 5g Camera फीचर की बात की जाए तो इस फ़ोन में सेल्फी कैमरा 13 MP, f/2.2, (wide) 1/3.06″, 1.12µm का वीडियो कुलिटी 1080p@30fps की दी जाती है और इस फ़ोन के मैन कैमरा 108 MP, f/1.75, 28mm (wide), 0.7µm, PDAF का दिया जाता है और कैमरा फीचर्स में पैनोरमा, LED फ़्लैश, HDR शामिल हैं।
Poco M6 Plus 5G से जुड़े कुछ जबाब (FAQ)
F1 – When did the Poco M6 Plus 5G launch in India?
पोको M6 प्लस 5g फोन भारतीय स्टेट मार्केट में 1 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया था।
F2 – What is the display size and quality of the Poco M6 Plus 5G?
और इसके अलावा पोको M6 प्लस 5g का यह स्मार्ट फोन 6.79 inches टच स्क्रीन डिस्प्ले और 2400 x 1080 pixels (FHD+) के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है।
F3 – How much RAM and storage does the Poco M6 Plus 5G offer?
पोको कंपनी का यह धांसू फोन 6 GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ फ्लिपकार्ट मार्केट में यह फ़ोन SBI, ICICI Bank Card, HDFC के साथ 1000 रुपय का डिस्काउंट और साथ ही 500 रुपय एक्स्ट्रा डिस्काउंट यह सब ऑफर मिलकर यह फोन फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये में उपलब्ध किया गया है यह दमदार ऑफर स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर वैलिड रखा गया है।
F4 -What is the battery capacity of the Poco M6 Plus 5G?
और इसी के साथ पोको कंपनी का नया पोको M6 प्लस 5g स्मार्टफोन 5,030mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध किया गया है साथ ही इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।
F5- What is the price of Poco M6 Plus in India?
पोको M6 प्लस 5g का प्राइस भारतीय मार्किट में 12,999 है।
Apple iphone 16 सीरीज में AI के नए फीचर्स, क्या है इसमें ख़ास?