Oppo Find N3 Flip आज हम आपके लिए एक और जबरदस्त जानकारी लेकर आए हैं इसमें हम आपको सस्ते दाम में फ्लिप फोन के बारे में बताने वाले हैं यह बहुत ही कम प्राइस में मार्केट में उपलब्ध किए गए हैं और हाल ही की सेल के मुताबिक इस फोन में दमदार ऑफर देखने को मिल रहा है हम बात कर रहे Oppo Find N3 Flip फोन की यह ओप्पो Find N3 Flip फोन में कई फीचर देखने को मिलने वाले हैं आप इस दमदार फोन को क्रीम गोल्ड और सिल्क ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं चलिए नीचे से जुड़ी सारी जानकारी ले लेते हैं।
अगर आप आज के टाइम में एक फ्लिप फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो मार्केट में इसकी कीमत बहुत हाई है लेकिन अगर आप कम बजट में फ्लिप फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही मौका है क्योंकि अभी फ्लिप पर बंपर ऑफर देखने को मिल रहा है यह फोन ओप्पो Find N3 Flip है और इस फोन को आप दो कलर में खरीद सकते हैं।
Table of Contents
Oppo Find N3 Flip Display
सबसे पहले इसकी डिस्प्ले की बात की जाए तो इस फ्लिप फोन में दो डिस्प्ले दिए जाते हैं पहले डिस्प्ले 6.8 इंच का दिया जाता है और ओप्पो Find N3 Flip फ़ोन के इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 1080 x 2520 का मिलता है और दूसरा डिस्प्ले 3.26 इंच का दिया जाता है साथ ही इसका इमेज रेजोल्यूशन 382 x 720 का मिलने वाला है और इस फ्लिप फोन में AMOLED टाइप का डिस्प्ले यूज़ किया जाता है साथ ही गिलास में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस यूज़ किया गया है।
Oppo Find N3 Flip Camera
और अब अगर ओप्पो Find N3 Flip फोन के सेल्फी कैमरा 32 MP का कैमरा दिया जाता है और जो दमदार फोटो खींचने की क्षमता रखता है और साथ ही इस फोन में आप 4K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और फीचर में एचडीआर, पैनोरमा फीचर दिए गए हैं साथ ही अगर इसके प्राइमरी कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में 3 रियर कैमरा दिए गए हैं पहला कैमरा 48 एमपी का दिया है वही दूसरा कैमरा 32 एमपी का दिया जाता है।
इसी के साथ तीसरा कैमरा 50 एमपी का दिया जाता है रियल कैमरे से भी आप 4K क्वालिटी की जबरदस्त फोटो वीडियो बना सकते हैं इसी के साथ प्राइमरी कैमरा में एलईडी फ्लैशलाइट, एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर दिए गए हैं कम बजट में आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
Oppo Find N3 Flip Features
और अब अगर इसके फीचर की बात की जाए तो इसमें 4300 mAh की बैटरी दी जाती है और इस में ओप्पो Find N3 Flip फोन की बैटरी टाइप Li-Po का मिलती है इसी के साथ इस धांसू फोन में 44W की फास्ट चार्जिंग दी जाती है यह फ़ास्ट चार्जर ओप्पो Find N3 Flip स्मार्टफोन को 50% बैटरी को सिर्फ 23 मिनट में चार्ज करने की पावर रखता है और ओप्पो Find N3 Flip दो वारंटी के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है इसकी पहली वारंटी 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रेम की है और दूसरी वारंटी 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रेम की दी गई है।
Oppo Find N3 Flip Price
और अब अगर इस धांसू ओप्पो Find N3 Flip फोन के प्राइस की तरह बात की जाए तो 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रेम वाले फ़ोन की कीमत मार्केट में 94,999 है लेकिन अगर आप इस फोन को अभी खरीदते हैं तो यह फोन 50,000 से भी कम प्राइस में मार्केट में उपलब्ध किया गया है दलअसल इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर लांच होने के बाद जब तक से सबसे कम में लिस्ट किया गया है रिपोर्ट की माने तो यह दमदार फोन फ्लिपकार्ट पर 50,000 में लिस्ट किया गया है।
इतना ही नहीं इस फ्लिप फोन पर बैंक के और से और भी ऑफर दिए गए हैं जिसके साथ आप इस फ्लिप फोन को बहुत ही कम प्राइस में खरीद सकते हैं BOBCARD, YES Bank Credit Card, ICICI Bank Credit Card के जरिए इस फ़ोन पर 1000 का डिस्काउंट मिल रहा हैं इसी के साथ इस फोन में MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट और 8 cores सीपीयू स्पीड कोर दिया गया है और यह फोन ARM Immortalis-G715 MC11 @981MHz जीपीयू के साथ आता है।
Oppo Find N3 Flip Specifications
Category | Specifications |
---|---|
BODY | Dimensions: – Unfolded: 166.4 x 75.8 x 7.8 mm – Folded: 85.5 x 75.8 x 16.5 mm Weight: 198 g (6.98 oz) Build: Plastic front (unfolded), glass back (unfolded), aluminum frame SIM: Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) IP Rating: IPX4 splash resistant |
DISPLAY | Type: Foldable LTPO AMOLED, 120Hz, HDR10+, 1200 nits (HBM), 1600 nits (peak) Size: 6.8 inches, 108.0 cm² (~85.6% screen-to-body ratio) Resolution: 1080 x 2520 pixels, 21:9 ratio (~403 ppi density) Cover display: AMOLED, Corning Gorilla Glass Victus, 3.26 inches, 382 x 720 pixels, 250 ppi, 800 nits (HBM), 900 nits (peak) |
PLATFORM | OS: Android 13, up to 4 major Android upgrades, ColorOS 14 Chipset: Mediatek Dimensity 9200 (4 nm) CPU: Octa-core (1×3.05 GHz Cortex-X3 & 3×2.85 GHz Cortex-A715 & 4×1.80 GHz Cortex-A510) GPU: Immortalis-G715 MC11 |
MEMORY | Card Slot: No Internal: 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM Storage Type: UFS 4.0 |
MAIN CAMERA | Triple: – 50 MP, f/1.8, 24mm (wide), 1/1.56″, 1.0µm, multi-directional PDAF, OIS – 32 MP, f/2.0, 47mm (telephoto), 2x optical zoom, PDAF – 48 MP, f/2.2, 14mm, 114˚ (ultrawide), AF Features: LED flash, HDR, panorama Video: 4K@30fps, 1080p@30/60/240fps; gyro-EIS |
SELFIE CAMERA | Single: 32 MP, f/2.4, 21mm (wide), 1/2.74″, 0.8µm, AF Features: HDR, panorama Video: 4K@30fps, 1080p@30; gyro-EIS |
SOUND | Loudspeaker: Yes, with stereo speakers 3.5mm jack: No |
COMMS | WLAN: – International: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct – China only: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, tri-band, Wi-Fi Direct Bluetooth: 5.3, A2DP, LE, aptX HD Positioning: GPS (L1+L5), GLONASS (L1), BDS (B1I+B1C+B2a+B2b), GALILEO (E1+E5a+E5b), QZSS (L1+L5) NFC: Yes (market/region dependent) Radio: No USB: USB Type-C 2.0, OTG |
FEATURES | Sensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass |
BATTERY | Type: Li-Po 4300 mAh, non-removable Charging: 44W wired, 50% in 23 min (advertised), Reverse wired |
MISC | Colors: Cream Gold, Misty Pink, Sleek Black Models: PHT110, CPH2519 |
TESTS | Performance: – AnTuTu: 949796 (v9), 1040608 (v10) – GeekBench: 3924 (v5.5), 4601 (v6.0) – GFXBench: 60fps (ES 3.1 onscreen) Display: 939 nits max brightness (measured) Camera: Photo / Video |
6000 mAh की बैटरी वाले Vivo Y58 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता मिलेगा बहुत ही कम प्राइस में
Poco M6 Plus 5G Price in India: 5,030mAh की बैटरी के साथ पोको ने लॉन्च किया Poco M6 Plus 5G
Apple iphone 16 सीरीज में AI के नए फीचर्स, क्या है इसमें ख़ास?
Poco M6 Plus 5G Flipkart offer: Poco M6 Plus 5G फ़ोन पर मिल रहा इतना डिस्काउंट