आज हम आपको ओप्पो कंपनी के Oppo A3 5G फोन के बारे में बताने वाले हैं हालांकि यह फोन मार्केट में जून 2024 को लॉन्च किया गया था ओप्पो A3 5G फोन में 5100mAh की बैटरी देखने को मिलती है अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही ऑप्शन होने वाला है क्योंकि अभी इस फोन पर डिस्काउंट चल रहा है तो उसके साथ यह फोन बहुत ही कम प्राइस में मार्केट में उपलब्ध किया गया है और साथ ही नीचे हम इससे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाले हैं।
Table of Contents
Oppo A3 5G Overview
Category | Specification |
---|---|
NETWORK | GSM / HSPA / LTE / 5G |
LAUNCH | Announced: April 26, 2024 Status: Available. Released April 26, 2024 |
BODY | Dimensions: 165.6 x 76.1 x 7.9 mm (6.52 x 3.00 x 0.31 in) Weight: 190 g (6.70 oz) SIM: Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) IP54, dust and splash resistant |
DISPLAY | Type: IPS LCD, 120Hz, 1000 nits (HBM) Size: 6.67 inches, 107.2 cm² (~85.0% screen-to-body ratio) Resolution: 720 x 1604 pixels, 20:9 ratio (~264 ppi density) Protection: Panda glass |
PLATFORM | OS: Android 14, ColorOS 14 Chipset: Mediatek Dimensity 6300 (6 nm) CPU: Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) GPU: Mali-G57 MC2 |
MEMORY | Card slot: microSDXC Internal: 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM (UFS 2.2) |
MAIN CAMERA | Dual: 50 MP, f/1.8 (wide), PDAF 2 MP, f/2.4 (depth) Features: LED flash, HDR, panorama Video: 1080p@30/60fps |
SELFIE CAMERA | Single: 8 MP, f/2.0 (wide) Video: 1080p@30fps |
SOUND | Loudspeaker: Yes 3.5mm jack: Yes |
COMMS | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band Bluetooth: 5.3, A2DP, LE, aptX HD Positioning: GPS, GALILEO, GLONASS, BDS NFC: Yes (market/region dependent) Radio: No USB: USB Type-C 2.0, OTG |
FEATURES | Fingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass |
BATTERY | Type: 5100 mAh, non-removable Charging: 45W wired, 50% in 30 min (advertised) |
MISC | Colors: Feather Green, Glowing Black |
Oppo A3 5G Display
सबसे पहले इस फोन की डिस्प्ले की तरह बात की जाए तो ओप्पो कंपनी द्वारा ओप्पो A3 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी जाती है जैसे फुल एचडी स्क्रीन है और साथ ही इस फोन का इमेज रेजोलुशन 1604 × 720 पिक्सल होने वाला है ओप्पो कंपनी के इस फोन में रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का होता है और इसके अलावा इसमें 1000 निट्स जो के सामान्य फोन से इस फोन को उपयोग करने के लिए बेहतर होती है इसके अलावा ओप्पो कंपनी फोन में पीक ब्राइटनेस सपोर्ट भी दिया गया है।
Oppo A3 5G Camera
और अब अगर इसके कैमरे की बात की जाए तो हर फोन में कैमरा की क्वालिटी होना बहुत जरूरी है जिससे हम जबरदस्त क्वालिटी में वीडियो और फोटो खीच सके सबसे पहले इसके बैक कैमरे की तरह बात की जाए तो कंपनी द्वारा इस फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है और साथ ही पोर्ट्रेट कैमरा 2MP दिया जाने वाला है इसके साथ में कमरे में एलईडी फ्लैशलाइट का ऑप्शन दिया गया है जबकि फ्रंट कैमरे में सेल्फी के लिए 5 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है।
Oppo A3 5G Battery
कंपनी द्वारा ओप्पो A3 5G के इस फोन में 5,100mAh बैटरी दी जाने वाली है और इस फोन को चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा इस फोन में 45W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मिलने वाला है।
Oppo A3 5G Ram
ओप्पो A3 5G में 6GB रैम एक्सपेंशन, 6GB LPDDR4X रैम, 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दी गई है इसके अलावा इस फोन में 5gb मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है बता दे इस फोन में 2GB 3GB और 4GB को भी सपोर्ट किया गया है ओप्पो A3 5G में 2 आपको सिम को एक साथ चला सकते हैं।
ओप्पो कंपनी द्वारा ओप्पो A3 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 Soc चिपसेट दिया हुआ है ओप्पो कंपनी का यह फोन Android 14 आधारित Color OS 14 पर बूस्ट करता है A3 5G फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, 300% वॉल्यूम बूस्टर जैसे फीचर भी ऐड किए गए हैं साथ ही इसमें फोन में आप डबल सिम 5G सपोर्ट और वाई-फाई यूएसबी USB टाइप C पोर्ट ऑप्शन भी ऐड किए गए है।
Oppo A3 5G Price
Introducing the new OPPO A3 5G!
— OPPO India (@OPPOIndia) August 19, 2024
Tough, bright and fast. With military-grade protection, a stunning 120Hz display, and lightning-fast charging, OPPO A3 5G is built to last.
Grab yours now: https://t.co/mHBvdzz6x6 pic.twitter.com/t1BzAbmUxl
अब अगर ओप्पो कंपनी के इस फोन के प्राइस की बात की जाए तो यह नेबुला रेड, ओशन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है इस फोन पर 128GB जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6GB वाली रैम वैरायटी को 15,999 में खरीद सकते हैं अगर इस फोन को आप अभी खरीदने हैं तो इस फोन पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा, वनकार्ड, एसबीआई बैंक कार्ड के ट्रांसलेशन पर 10% तक का इंटरेस्ट डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जिसकी साथ में 15,999 रुपय में उपलब्ध किया गया है।
What is the price of Oppo A3 5G?
इस फोन पर 128GB जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6GB वाली रैम वैरायटी को 15,999 में खरीद सकते हैं
What are the colors of Oppo A3 5G?
ओप्पो A3 स्मार्टफोन फेदर ग्रीन, ग्लोइंग ब्लैक 2 कलर में लॉन्च किया गया है
What is the battery size of Oppo A3 5G?
कंपनी द्वारा ओप्पो A3 5G के इस फोन में 5,100mAh बैटरी दी जाने वाली है और इस फोन को चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा इस फोन में 45W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मिलने वाला है।
- Google Pixel 9 Ai फीचर के साथ जल्दी होगा लॉन्च
- Flipkart Jackport Sale Smartphone: 15 अगस्त से पहले फ्लिपकार्ट पर इस धांसू फ़ोन पर मिलेगा बंपर ऑफर
- OPPO F27 Pro Plus: OPPO ने लॉन्च किया धड़क स्मार्टफोन, फीचर देखकर हो जाओगे इसके दीवानी
- 6000 mAh की बैटरी वाले Vivo Y58 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता मिलेगा बहुत ही कम प्राइस में
- Poco M6 Plus 5G Flipkart offer: Poco M6 Plus 5G फ़ोन पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
- Motorola Moto G45 Launch Date In India: कंफर्म हुई Motorola 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट मिलेंगे इतने धमाकेदार फीचर्स