Motorola Moto G45 Launch Date In India: टेक कंपनी मोटोरोला की ओर से एक बार फिर भारतीय मार्केट में दमदार फीचर और कम प्राइस वाले डिवाइस ऑफर किया जा चुका है एक बार फिर कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है मोटोरोला कंपनी की और से बजट डिवाइसेज की लिस्ट में एक बार फिर Moto G45 5G का नाम शामिल हो चुका है कंपनी इस फोन को काफी लंबे समय से टीज कर रही थी।
और अब आखिरकार इस फोन की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है मोटोरोला Moto G45 5G को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है साथ ही इस फोन में 50 MP कैमरा और 5000 mAh की बैटरी दी जाने वाली है और ऐसे ही कई बहुत सारे फीचर भी, इस आर्टिकल में हम आपको Motorola Moto G45 specifications और Motorola Moto G45 Price in India के बारे में बताने वाले हैं।
Table of Contents
Motorola Moto G45 Specifications
मोटोरोला कंपनी का दमदार स्मार्टफोन कई सारी खूबियां के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है यह फोन जल्दी ही मार्केट में लॉन्च होगा अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो मोटोरोला Moto G45 Specifications और Price के बारे में जरूर जान ले क्योंकि केवल ना इस फोन में 50 एमपी का कैमरा मिल रहा है यह फोन पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर के साथ लॉन्च किया जाने वाला है जिस के बारे में हम आपको नीचे बताने वाले है।
Category | Specifications |
---|---|
BODY | Dimensions: 162.7 x 74.6 x 8 mm (6.41 x 2.94 x 0.31 in) Weight: 183 g (6.46 oz) Build: Glass front (Gorilla Glass 3), plastic frame, silicone polymer (eco leather) back SIM: Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) Protection: Water-repellent design |
DISPLAY | Type: IPS LCD, 120Hz Size: 6.5 inches, 102.0 cm² (~84.0% screen-to-body ratio) Resolution: 720 x 1600 pixels, 20:9 ratio (~270 ppi density) Protection: Corning Gorilla Glass 3 |
PLATFORM | OS: Android 14 Chipset: Qualcomm SM6375 Snapdragon 6s Gen 3 (6 nm) CPU: Octa-core (2×2.3 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) GPU: Adreno 619 |
MEMORY | Card Slot: microSDXC (uses shared SIM slot) Internal: 128GB 4GB RAM, 128GB 8GB RAM |
MAIN CAMERA | Dual: 50 MP, f/1.8 (wide), 1/2.76″, 0.64µm, PDAF 2 MP, f/2.4, (macro) Features: LED flash, HDR, panorama Video: 1080p@30fps, gyro-EIS |
SELFIE CAMERA | Single: 16 MP, f/2.4, (wide), 1.0µm Video: 1080p@30fps |
SOUND | Loudspeaker: Yes, with stereo speakers 3.5mm Jack: Yes Audio: 24-bit/192kHz Hi-Res audio |
COMMS | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct Bluetooth: 5.1, A2DP, LE Positioning: GPS, GALILEO, GLONASS, QZSS NFC: Yes Radio: FM radio USB: USB Type-C 2.0 |
FEATURES | Sensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass |
BATTERY | Type: 5000 mAh, non-removable Charging: 18W wired, PD, QC |
MISC | Colors: Brilliant Blue, Brilliant Green, Viva Magenta |
Motorola Moto G45 Display
मोटोरोला Moto G45 में 6.5 इंच का IPS स्क्रीन की डिस्प्ले दी जाती है साथ ही इस फोन का इमेज डिस्प्ले रेगुलेशन 1080 x 2400 पिक्सल का मिलता है और इसके अलावा इस फोन का रेफ्रेश रेट 120 रेफ्रेश रेट का होता है इसके साथ डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का उपयोग किया गया है।
Motorola Moto G45 Camera
और आप अगर मोटोरोला Moto G45 के फोन के कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में 50 एमपी + 2 MP का रियर कैमरा दिया गया है और साथ ही धांसू सेल्फी के लिए फोन में 16MB का कैमरा दिया हुआ है जो की 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग करके देगा हालांकि फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं दिया गया है लेकिन इस फोन में फ़ोन कैमरा App में मिलने वाले सभी मोड मिल जाते हैं जैसे की एलईडी फ्लैशलाइट, HDR, panorama इत्यादि।
Motorola Moto G45 RAM & Storage
किसी भी कंपनी का बेहतरीन फोन चलाने के लिए हमें फ़ोन में वीडियो फोटो यह मेमोरी से भरने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज की जरूरी होती है ऐसे में मोटोरोला कंपनी ने कस्टमर के लिए इस बात का बिल्कुल ध्यान रखा है कंपनी की ओर से मोटोरोला Moto G45 5G के इस फोन को दो वैरायटी के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें पहले वैरायटी 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम की है और दूसरी वैरायटी 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम वाली है।
Motorola Moto G45 Battery
Moto G45 5G specifications are expected to launch this month.
— Raj Kumar (@technomania0211) August 14, 2024
📱6.5-inch HD+ LCD display
🔹120Hz refresh rate
🔳Snapdragon 6s Gen 3 SoC
⚙4GB of RAM
📸50MP primary camera + 2MP depth rear camera
🤳16Mp selfie camera
🔋5,000 mAh battery
🔹USB-C charging
🔹Vegan Leather Back… pic.twitter.com/P5NKjHrcTM
कंपनी द्वारा अपकमिंग Moto G45 5G बेहतरीन फोन के लिए पावरफुल बैटरी होना जरूरी है क्योंकि तभी फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है इस बात का भी कंपनी ने पूरा ध्यान रखा है अब अगर इस फोन की बैटरी की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इस फोन में 5000 mAh की बैटरी भी की जाती है और इस फोन को चार्ज करने के लिए कंपनी के द्वारा 18W की फास्ट चार्जिंग दी गई है जो इस फोन को जल्दी चार्ज रखने की क्षमता रखता है इसी के साथ इस फोन में रेडियो, फ़िंगरप्रिंट (साइड-माउंटेड), एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास जैसे फीचर दिया गया है।
Motorola Moto G45 Launch Date in India
मोटोरोला कंपनी का यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध किया जाने वाला है जिसमें ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन, विवा मैजेंटा कलर शामिल है जब कोई पावरफुल बजट फ़ोन मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला होता है तो यूजर को इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ता है लेकिन इस बार कस्टमर को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि मोटोरोला Moto G45 स्मार्टफोन की जानकारी सामने आ गई है यह दमदार फोन इस मंथ 21 अगस्त 2024 को 12:00 बजे फ्लिपकार्ट पर लाइव किया जाने वाला है और इसकी जानकारी खुद कंपनी द्वारा शेयर की गई है।
Motorola Moto G45 Price in India
हाल ही में कंपनी द्वारा Moto G45 5G फोन के स्पेसिफिकेशन, प्राइस से लेकर लॉन्च की जानकारी सामने आई है कंपनी इस फोन को इस मंथ के एंड तक लॉन्च करने की योजना बना रही है साथ ही यह फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया जाने वाला है और रिपोर्ट की माने तो इस फोन का प्राइस 15,000 रुपय होने वाला है।
Flipkart Jackport Sale Smartphone: 15 अगस्त से पहले फ्लिपकार्ट पर इस धांसू फ़ोन पर मिलेगा बंपर ऑफर
OPPO F27 Pro Plus: OPPO ने लॉन्च किया धड़क स्मार्टफोन, फीचर देखकर हो जाओगे इसके दीवानी
6000 mAh की बैटरी वाले Vivo Y58 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता मिलेगा बहुत ही कम प्राइस में
Poco M6 Plus 5G Flipkart offer: Poco M6 Plus 5G फ़ोन पर मिल रहा इतना डिस्काउंट