Mirzapur Season 3 review : कास्ट से कहानी तक सब कुछ

Mirzapur Season 3 review : कास्ट से कहानी तक सब कुछ

मिर्जापुर वेब सीरीज भारत के सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक है जिसका तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। मिर्जापुर के पिछले दो सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था और लोगों की डिमांड थी कि जल्द से जल्द मिर्जापुर का सीजन 3 भी आए और दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ अब मिर्जापुर का सीजन 3 आप देख सकते हैं। मिर्जापुर 2 बहुत सारे सवालों के साथ खत्म हुआ था और उन सभी सवालों के जवाब हम मिर्जापुर 3 में जानने को मिलने वाले हैं।

मिर्जापुर 3 में इस बार हमें बदले की आग से ज्यादा मिर्जापुर की गदी मैं आखिरकार कौन बैठेगा इस विषय में पूरी वेब सीरीज बनाई गई है। किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर बनने के लिए सभी बाहुबली आपस में लड़ रहे हैं और आखिर किसकी जीत होने वाली है उसे जानने के लिए आपको मिर्जापुर का सीजन 3 देखना होगा तो आज के लेख मे हम मिर्जापुर के सीजन 3 के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए।

Mirzapur Season 3 की रिलीज डेट

mirzapur season 3 release date

मिर्जापुर के दोनों ही सीजन को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था और आखिर लंबे समय के इंतजार के बाद उन्हें इसका तीसरा भाग भी देखने को मिलने वाला है। Mirzapur season 3 में भर भर के वायलेंस और बाहुबलियों के बीच की लड़ाई देखने को मिलने वाली है। मिर्जापुर 2 में कालीन भैया और मुन्ना भैया की मौत हो जाती है। अब उनकी मौत के पीछे क्या सस्पेंस है उसे जानने के लिए तो आपको Mirzapur season 3 देखना पड़ेगा 5 जुलाई को यह अमेजॉन प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट कर दिया गया है अब आप इसके तीसरे सीजन को आसानी से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Pushpa 2 New Release Date: बढ़ा इंतजार, अब होगी इस दिन रिलीज

इस Season की कास्टिंग में कौन बचा कौन गया

mirzapur season 3

जैसे कि हम सब जानते हैं कि मिर्जापुर के सीजन 2 में हमने देखा कि गुड्डू भैया और गोलू दीदी अपने गैंग के साथ कॉलिंग भैया और मुन्ना भैया पर हमला करते हैं। और दोनों को मार देते हैं अब वह दोनों जिंदा है या मर गए हैं उसके लिए तो सीजन थी आपको देखना पड़ेगा और सीजन 3 के एंडिंग में हम देखेंगे की काली भैया कोमा में से पूरी तरीके से ठीक हो जाते हैं जहां सभी बाहुबलियों की बैठक होती है अचानक इस बैठक में कालीन भैया पहुंच जाते हैं। और कालीन भैया मिर्जापुर की गदी का पूरा भर शरद को सोपने का वादा करके उसे मार देते हैं। इसके बाद कालीन भैया एक-एक करके वहां बैठे हुए सभी बाहुबलियों को मार देते हैं गुड्डू भैया को जेल हो जाती है और सीजन 3 के एंडिंग में हम देखते हैं कि कालीन भैया मिर्जापुर की गदी को संभालने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाते हैं।

Mirzapur season 3 कहानी

mirzapur season 3

मिर्जापुर के दूसरे पाठ में गुड्डू मुन्ना और कालीन त्रिपाठी पर गोली चलाकर उन्हें मार देते हैं और इसके बाद सरद उन दोनों को अपनी गाड़ी मैं बिठाकर अपने साथ ले जाते हैं। अब उसके बाद की कहानी हमें सीजन 3 में देखने को मिलती है जहां कालीन भैया कोमा में चले जाते हैं और मिर्जापुर की गदी पर फिर से गुड्डू भैया का राज चलने लगता है लेकिन इस बात से पूर्वांचल के बाकी बाहुबली नाराज है वह नहीं चाहते हैं कि मिर्जापुर की गदी पर गुड्डू भैया बैठे ओर जिसके लिए सभी बाहुबलियों की बैठक होती है और उन्हें दशहरे तक का टाइम दिया जाता है ताकि सभी बाहुबली सिद्ध कर सके कि मिर्जापुर की गदी पर बैठने के लिए कौन सक्षम है

इस बीच अचानक से गोलू गायब हो जाती है। और उसके बाद गुड्डू भैया अपना पूरा गुस्सा सरद पर उतारते हैं और गोलू के ना मिलने से वह एक-एक करके सबको मारने लगते हैं। जिसके बाद एक बड़ी साजिश के दायरे में उन्हें जेल हो जाती है। और दूसरी और बाहुबली की एक आखिरी बैठक में अचानक से कालीन भैया के एंट्री होती है। और वह मिर्जापुर की गदी का भार सरद को सोपने का वादा करते हुए सरद को गोली मार देते हैं।

जिसके बाद बैठक में पुलिस पहुंच जाती है और सभी बाहुबलियों को कालीन भैया और पुलिस मार देते हैं। ओर दूसरी और हम देखते हैं कि छोटे त्यागी गोलू को किडनैप करके रखे होते हैं जहां से गोलू भाग जाती है और गोलू के हाथ से बड़े त्यागी की पत्नी मारी जाती है अब यही से Mirzapur season 3 की एंडिंग होती है और सीजन 3 के एंडिंग में हमें मकबूल भी दिखाया जाता है। जो हमारे सीजन 4 के सस्पेंस के लिए काफी है। अब मिर्जापुर के सीजन 4 के लिए हमें काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है|

वड़ा पाव गर्ल Chandrika Dixit बनी Bigg Boss Ott 3 contestant

इस सीजन में क्या है अलग?

mirzapur season 3

हमने देखा कि मिर्जापुर के पिछले दो सीजन में हमें भर भर के गुंडागर्दी और खून खराबा देखने को मिला था। लेकिन इस बार मिर्जापुर के मेकर्स ने समझदारी से काम लिया है। और इस बार Mirzapur season 3 में भोकाल काम और कहानी पर ज्यादा काम किया है इस बार Mirzapur season 3 में हमने गुड्डू भैया को ताकत का कम और दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करते हुए देखा है। इस बार मिर्जापुर के सीजन 3 में भर भर के वायलेंस तो देखने को मिलने ही वाला है।

लेकिन इसी के साथ हमें सभी बड़े-बड़े बाहुबली गदी के लिए लड़ते हुए भी दिखेंगे मिर्जापुर का सीजन 3 बाकी दोनों सीजन से थोड़ा सा अलग है। क्योंकि इस सीजन में हमें बाकी सीजन के तुलना में वायलेंस के साथ-साथ चतुराई भी ज्यादा देखने को मिलेगी और पूरे सीजन में प्यार का नामो निशाना कहीं पर देखने को नहीं मिलने वाला है तो अगर आप भी खून खराबा और वायलेंस से भरपूर वेब सीरीज देखना चाहते हैं। तो Mirzapur season 3 जरूर देखना क्योंकि इसमें आपको भर भर के सस्पेंस और वायलेंस देखने को मिलेगा

Mirzapur season 3 की कमी

mirzapur season 3

मिर्जापुर सीजन 3 वायलेंस और बाहुबली की कहानी पर टिकी हुई है। मिर्जापुर के दोनों सीजन में मुन्ना भैया के डायलॉग और उनकी मौजूदगी हमें ज्यादा पसंद आ रही थी। लेकिन सीजन 3 में मुन्ना भैया की मौत हो जाती है। और उनकी कमी हमें सीजन 3 में देखने को मिलती है। मुन्ना भैया के डायलॉग के बिना Mirzapur season 3 थोड़ा सा अधूरा है। लेकिन उसकी कमी भी गुड्डू भैया और पूर्वांचल के बाकी बाहुबली पूरा कर देते हैं मिर्जापुर के सीजन 3 में हमें कुछ ज्यादा ही वायलेंस देखने को मिलने वाली है।

इस बार तीसरे सीजन में हमें कालीन भैया का कुछ खास किरदार देखने को मिलने वाला नहीं है। उनकी एंट्री लास्ट में होती है और वहीं पर वह भोकाल मचा देते हैं। गुड्डू भैया अभी सीजन 3 में कुछ ज्यादा ही गुस्से में नजर आने वाले हैं गुड्डू भैया एक तरफ और वहां पूर्वांचल के अनेक बाहुबली मुकाबला काफी तगड़ा होने वाला है। तो Mirzapur season 3 को आप मिस बिल्कुल भी मत करना क्योंकि इसका तीसरा पार्ट देखने में काफी मजा आने वाला है।

क्यों देखनी चाहिए Mirzapur season 3

Mirzapur season 3 की सबसे खास बात है इसकी कहानी इस बार मेकर्स ने सीजन 3 की कहानी पर बहुत ज्यादा काम किया है। पहले दोनों सीजन के तुलना में इस बार हमें कुछ ज्यादा वायलेंस देखने को मिलने वाली है। इस बार डायलॉग भी पहले की तुलना में काफी बेहतर है। सीजन का 10 एपिसोड काफी लंबा है। लेकिन आप कहीं पर भी बोरियत महसूस नहीं करेंगे इसके सभी एपिसोड देखने में आपको काफी ज्यादा आनंद आने वाला है। अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर और वायलेंस से भरपूर वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो मिर्जापुर सीजन 3 आपके लिए अच्छी वेब सीरीज है आप इसे देख सकते हैं और मजा उठा सकते हैं।

Mirzapur season 3 में कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?

Mirzapur season 3 में सभी किरदारों की एक्टिंग हमारे दिल को छू जाती है। इस बार सीजन 3 में मुन्ना भैया हमें देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन फिर भी उनके जगह सभी किरदारों ने सीजन 3 की डिमांड को बरकरार रखा है। लोगों को सीजन 3 काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। क्योंकि सीजन 3 में इस बार सभी किरदारों के डायलॉग और एक्टिंग काफी रियलिस्टिक लग रहे हैं। और हमें एक नई दुनिया का आभास दिलाता है जिसे देखने के बाद हमें काफी अच्छा महसूस होता है। हम सीजन 3 में देखने वाले हैं कि कैसे गुड्डू भैया और सभी बाहुबलियों के बीच में वायलेंस होती है। और कैसे गुड्डू भैया अकेले ही अपने दिमाग का इस्तेमाल करके मिर्जापुर की गदी पर राज करते हैं अगर आप मिर्जापुर का सीजन 3 नहीं देखे हैं तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं

निष्कर्ष

अगर आप भी वायलेंस और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज देखना चाहते हैं। तो Mirzapur season 3 वेब सीरीज आपके लिए एक अच्छी वेब सीरीज साबित हो सकती है। इसमें आपको भर भर के क्राइम्स देखने को मिलने वाली है। इस बार के सीजन 3 में हमें सभी किरदारों की एक्टिंग काफी ज्यादा अच्छी लगी है। सीजन 3 को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसकी आज के समय में एक अलग डिमांड बनी हुई है यह 2024 के टॉप वेब सीरीज में ट्रेंड कर रही है आज के लेख में हमने मिर्जापुर के सीजन 3 के बारे में सब कुछ विस्तार से चर्चा की है तो आप इसलिए को पूरा पढ़िए|

Read More : hindihunt.com

FAQs

मिर्जापुर का सीजन 3 की बजट क्या है?

मिर्जापुर सीजन 3 बाकी दोनों सीजन के तुलना में काफी ज्यादा खर्च में बना है मिर्जापुर के सीजन 3 को बनाने में 200 करोड़ का खर्चा लगा हैं।

मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट क्या है?

मिर्जापुर सीजन 3 को 5 जुलाई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट कर दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं

1 thought on “Mirzapur Season 3 review : कास्ट से कहानी तक सब कुछ”

Leave a Comment