एप्पल कंपनी एक बार फिर अपने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी अपकमिंग सीरीज iPhone 16 Pro को मार्केट में लॉन्च करने वाली है कंपनी ने इसकी काउंटडाउन शुरू कर दी है रिपोर्ट के अनुसार एप्पल की अपकमिंग सीरीज सितंबर में एक इवेंट आयोजित के दौरान लॉन्च की जाएगी जिसमें कंपनी अपनी ओर से फ्लैगशिप मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है साथ ही आईफोन 16 प्रो में फोकस AI फीचर भी रहने वाला है इसी के साथ आईफोन 6 प्रो कैमरा और अपडेटेड बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला है।
एप्पल कंपनी आईफोन 16 प्रो को AI और अपग्रेड फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है यह फोन अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है साथ ही इसमें बैटरी को भी अपग्रेड किया गया है नीचे हम आपको iPhone 16 Pro Specifications और iPhone 16 Pro Launch Date in India से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
iPhone 16 Pro Specifications
एप्पल कंपनी अपने अपकमिंग सीरियल 16 प्रो को जल्दी मार्केट में लॉन्च करने वाली है साथ ही कंपनी ने इस मॉडल को कई बदलाव के साथ पेश करने का फैसला किया है साथ ही इसके फीचर में भी कई बदलाव के साथ एंट्री करने वाला है साथ ही कंपनी की अपकमिंग सीरीज iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 के साथ एप्पल के नए फ्लैगशिप लाइनअप का हिस्सा होने वाली है।
Category | Specifications |
---|---|
NETWORK | Technology: GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G |
LAUNCH | Announced: Expected announcement 2024, September Status: Rumored. Expected release 2024, September |
BODY | Dimensions: 163 x 77.6 x 8.3 mm (6.42 x 3.06 x 0.33 in) Weight: 225 g (7.94 oz) Build: Glass front (Corning-made glass), glass back (Corning-made glass), titanium frame (grade 5) SIM: Nano-SIM and eSIM – International, Dual eSIM with multiple numbers – USA, Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) – China Protection: IP68 dust/water resistant (up to 6m for 30 min) Others: Apple Pay (Visa, MasterCard, AMEX certified) |
DISPLAY | Type: LTPO Super Retina XDR OLED, 120Hz, HDR10, Dolby Vision Size: 6.9 inches, 116.3 cm² (~92.0% screen-to-body ratio) Resolution: 1328 x 2878 pixels, 19.5:9 ratio (~460 ppi density) Protection: Ceramic Shield glass Features: Always-On display |
PLATFORM | OS: iOS 18 Chipset: Apple A18 Pro (3 nm) CPU: Hexa-core GPU: Apple GPU |
MEMORY | Card Slot: No Internal: 256GB 8GB RAM, 512GB 8GB RAM, 1TB 8GB RAM Storage Type: NVMe |
MAIN CAMERA | Triple: – 48 MP, f/1.8, 24mm (wide), 1/1.28″, 1.22µm, dual pixel PDAF, sensor-shift OIS – 12 MP, f/2.8, 120mm (periscope telephoto), 1/3.06″, 1.12µm, dual pixel PDAF, 3D sensor‑shift OIS, 5x optical zoom – 48 MP, (ultrawide), 0.7µm, dual pixel PDAF – TOF 3D LiDAR scanner (depth) Features: Dual-LED dual-tone flash, HDR (photo/panorama) Video: 4K@24/25/30/60fps, 1080p@25/30/60/120/240fps, 10-bit HDR, Dolby Vision HDR (up to 60fps), ProRes, 3D (spatial) video, stereo sound recording |
SELFIE CAMERA | Single: – 12 MP, f/1.9, 23mm (wide), 1/3.6″, PDAF, OIS – SL 3D (depth/biometrics sensor) Features: HDR Video: 4K@24/25/30/60fps, 1080p@25/30/60/120fps, gyro-EIS |
SOUND | Loudspeaker: Yes, with stereo speakers 3.5mm Jack: No |
COMMS | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7, dual-band, hotspot Bluetooth: 5.4, A2DP, LE Positioning: GPS (L1+L5), GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS, NavIC NFC: Yes Radio: No USB: USB Type-C 3.2 Gen 2, DisplayPort |
FEATURES | Sensors: Face ID, accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer Other Features: Ultra Wideband 2 (UWB) support, Emergency SOS via satellite (SMS sending/receiving) |
BATTERY | Type: Li-Ion 4676 mAh, non-removable Charging: – Wired, PD2.0, 50% in 30 min (advertised) – 15W wireless (MagSafe) – 15W wireless (Qi2) – 4.5W reverse wired |
MISC | Colors: Black Titanium, White Titanium, Blue Titanium, Natural Titanium |
सीरीज के मुताबिक सबसे प्रीमियम डिवाइस में एक ही रूप से आईफोन 16 प्रो में कई अपग्रेड फीचर देखने को मिलने वाले हैं अगर आप आईफोन 16 प्रो को खरीदने की सोच रहे हैं तो नीचे हम आपको इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार में बताने वाले हैं ताकि जब यह फोन लॉन्च किया जाए तो आप इस फोन को आसानी से खरीद सके।
iPhone 16 Pro Display
एप्पल कंपनी आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले देने वाली है साथ ही इसके डिस्प्ले और डिजाइन को भी अपडेट किया गया है क्योंकि पिछली बार कंपनी ने 6.1 से बड़ा डिस्प्ले दिया था और इस फोन का साइज आईफोन 15 प्रो की तुलना में थोड़ा चौड़ा और लंबा होने वाला है इसके अलावा एप्पल कंपनी एक्शन बटन के अलावा आईफोन 16 में लाइनअप में एक नया कैप्चर बटन भी ऐड करने वाली है यह कैप्चर बटन ऑटोफोकस और अलग-अलग प्रेशर लेवल के साथ फोटो या वीडियो कैप्चर करने सहित कई फीचर पेश करेगी।
iPhone 16 Pro Battery
इसी के साथ कंपनी द्वारा आईफोन 16 प्रो में बैटरी और चार्जिंग में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि यूजर को आईफोन 16 प्रो की बैटरी लाइफ से बेहतर होने की उम्मीद तो होने वाली है और इसी उम्मीद पर भी कंपनी बिलकुल खड़ी है कंपनी द्वारा आईफोन 16 प्रो में 3,577mAh की बैटरी दी जाने वाली है।
जो की आईफोन 15 प्रो के मुकाबले काफी बड़ी है क्योंकि आईफोन 15 प्रो में 3,274mAh की बैटरी दी गई है साथ ही फास्ट चार्जिंग आईफोन 15 प्रो में 27W वायर्ड की चार्जिंग और 15W मैगसेफ दी गई थी इसके अलावा कंपनी ने आईफोन 16 प्रो में 20W मैगसेफ सपोर्ट किया है क्या साथ ही 40W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है।
iPhone 16 Pro Features
एप्पल कंपनी द्वारा आईफोन 16 प्रो को अपडेटेड फीचर और Ai फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है एप्पल कंपनी अपनी अगली जनरेशन A18 Pro चिप द्वारा संचालित किया जाएगा साथ ही इस फोन में उम्मीद की जा रही है कि प्रोसेसर में पावरफुल न्यूरल इंजन हो सकता है जो AI और मशीन लर्निंग टास्क को बेहतर बनाने वाला है इसी के साथ आईफोन 16 प्रो मॉडल में फास्ट और आधुनिक 5G कनेक्टिविटी के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन X75 मॉडेम भी शामिल हो सकता है।
iPhone 16 Pro Launch Date in India
ai फीचर के बाद उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 16 प्रो की प्राइस में भी डिस्टेंस देखने को मिलने वाला है रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने भारत अमेरिका और दुबई में आईफोन 16 प्रो की सटीक कीमत की जानकारी अभी तक शेयर नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आईफोन 15 प्रो की कीमत और आईफोन 16 प्रो की कीमत समान होने वाली है याद दिलाने के भारत में आईफोन 15 प्रो की कीमत 1,34,900 रुपये रखी गई थी और इसके अलावा दुबई में AED 4,299 की थी और साथ में 999 डॉलर अमेरिका में थे।
iPhone 16 Pro Price in India
आपने इस फोन के फीचर कैमरा बैटरी और प्राइस के बारे में जान लिया और अगर इसके लॉन्च की तरफ देखें तो कंपनी द्वारा यह फोन अगले महीने सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि कंपनी इवेंट के द्वारा आधिकारिक कीमत का खुलासा कर सकती है।
POCO Pad 5G के फीचर हुए लीक, 10,000mAh बैटरी के साथ जल्दी होगा लॉन्च
धांसू फीचर और 7000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix XPAD टैबलेट