धांसू फीचर और 7000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix XPAD टैबलेट

Infinix XPAD: एक बार फिर भारतीय मार्केट में भारतीय ग्राहकों के लिए बजट स्मार्टफोन बनाने वाली इनफिनिक्स कंपनी ने अपना पहला टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया है यह दमदार इनफिनिक्स XPAD टैबलेट भारतीय युवाओं के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है साथ ही कंपनी द्वारा इस टैबलेट में Mediatek Helio G99 का प्रोसेसर दिया गया है और इस के अलावा टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है इसके अलावा इस टैबलेट में कहीं जबरदस्त फीचर भी ऐड किए गए हैं चलिए इस से जुड़े सारी जानकारी ले लेते हैं।

इनफिनिक्स कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना पहला इनफिनिक्स XPAD टैबलेट को लॉन्च कर दिया गया है यह टैबलेट कहीं शानदार जैसे स्पेसिफिकेशन्स और AI फीचर के साथ लॉन्च किया गया है कंपनी द्वारा यह टैबलेट टैक्चर पैटर्न फिनिश के साथ लॉन्च किया जाने वाला है और साथ ही टैबलेट स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है और इस टैबलेट में Helio G99 प्रोसेसर के साथ दमदार फीचर भी ऐड किए गए हैं।

Infinix XPAD Features

कंपनी द्वारा इस टैबलेट में 7,000mAh बैटरी दी जाती है साथ इस फोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है कंपनी के मुताबिक की 18W चार्जर से यह टैबलेट 40 मिनट में 50% चार्ज होने की क्षमता रखता है इसी के साथ कंपनी ने चार्जर को यूएसबी टाइप C 2.0, OTG का दिया हुआ है साथ ही इनफिनिक्स कंपनी ने इसको तीन कलर ऑप्शन गोल्डन ब्लैक ब्लू के साथ लॉन्च किया गया है इनफिनिक्स कंपनी इन लेटेस्ट टैबलेट को 4 जीबी से 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में भी ऐड किया है।

Infinix XPAD Display

इसी के साथ रिपोर्ट की माने तो इनफिनिक्स कंपनी द्वारा इनफिनिक्स XPAD में 11.0 इंच की डिस्प्ले दी जाती है और इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 1200 x 1920 पिक्सल है कंपनी द्वारा टैबलेट में रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया जाता है इंफिनिक्स कंपनी ने अपने टैबलेट में ब्राइटनेस 440 निट्स दिया है और इस इनफिनिक्स XPAD में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है।

Infinix XPAD Camera

साथ ही इसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Mali-G75 MC2 GPU दिया हुआ है इनफिनिक्स XPAD में 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ उपलब्ध किया गया है साथ इस टैबलेट में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए सपोर्ट दिया गया है और इनफिनिक्स XPAD टैबलेट Android 14 कस्टम यूजर इंटरफेस XOS पर रन किए गए हैं और अगर इसके कैमरे की बात की जाए तो कंपनी ने इनफिनिक्स XPAD टैबलेट में 8MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया हुआ है और साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टैबलेट में 8 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है जिस की वजह से फोटो और वीडियो क्वालिटी काफी जबरदस्ती आती है।

और अगर इसकी प्राइस की बात करेंगे इस इनफिनिक्स XPAD टैबलेट की प्राइस की जानकारी अभी सामने नहीं आई है रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्दी आने वाले दिनों में अलग-अलग मार्केट में इसकी कीमत के साथ इसकी लॉन्च डेट की भी घोषणा करेगी।

Infinix XPAD specifications

CategorySpecifications
NETWORKTechnology: GSM / HSPA / LTE
LAUNCHAnnounced: 2024, August 12
Status: Available. Released 2024, August 18
BODYDimensions: 257 x 168.6 x 7.6 mm (10.12 x 6.64 x 0.30 in)
Weight: 496 g (1.09 lb)
Build: Glass front, aluminum frame, aluminum back
SIM: Nano-SIM
DISPLAYType: IPS LCD, 90Hz, 440 nits
Size: 11.0 inches, 350.9 cm² (~81.0% screen-to-body ratio)
Resolution: 1200 x 1920 pixels, 16:10 ratio (~206 ppi density)
PLATFORMOS: Android 14, XOS 14
Chipset: Mediatek Helio G99 (6 nm)
CPU: Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPU: Mali-G57 MC2
MEMORYCard Slot: microSDXC
Internal: 128GB 4GB RAM, 256GB 8GB RAM
Storage Type: eMMC
MAIN CAMERASingle: 8 MP
Features: Quad-LED flash
Video: 1440p@30fps, 1080p@30fps
SELFIE CAMERASingle: 8 MP
Features: Dual-LED flash
Video: 1080p@30fps
SOUNDLoudspeaker: Yes, with stereo speakers (4 speakers)
3.5mm jack: Yes
COMMSWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth: 5.2, A2DP, LE
Positioning: GPS
NFC: No
Radio: FM radio
USB: USB Type-C 2.0, OTG
FEATURESSensors: Accelerometer, proximity, compass
BATTERYType: Li-Po 7000 mAh, non-removable
Charging: 18W wired, 50% in 40 mins (advertised)
MISCColors: Titan Gold, Frost Blue, Stellar Grey
Models: X1101

What is the price of Infinix XPAD in India?

रिपोर्ट के अनुसार इंफीनिक्स xpad की कीमत 17,990 रुपय होने वाली है

What is the display of Infinix XPAD in India?

इनफिनिक्स कंपनी द्वारा इनफिनिक्स XPAD में 11.0 इंच की डिस्प्ले दी जाती है और इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 1200 x 1920 पिक्सल है कंपनी द्वारा टैबलेट में रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया जाता है इंफिनिक्स कंपनी ने अपने टैबलेट में ब्राइटनेस 440 निट्स दिया है

What is the camera of Infinix XPAD in India?

और अगर इसके कैमरे की बात की जाए तो कंपनी ने इनफिनिक्स XPAD टैबलेट में 8MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया हुआ है और साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टैबलेट में 8 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है

What is the battery of Infinix XPAD in India?

कंपनी द्वारा इस टैबलेट में 7,000mAh बैटरी दी जाती है साथ इस फोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है कंपनी के मुताबिक की 18W चार्जर से यह टैबलेट 40 मिनट में 50% चार्ज होने की क्षमता रखता है इसी के साथ कंपनी ने चार्जर को यूएसबी टाइप C 2.0, OTG का दिया हुआ है

What is the ram of Infinix XPAD in India?

इनफिनिक्स कंपनी ने इसको तीन कलर ऑप्शन गोल्डन ब्लैक ब्लू के साथ लॉन्च किया गया है इनफिनिक्स कंपनी इन लेटेस्ट टैबलेट को 4 जीबी से 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में भी ऐड किया है

Flipkart Jackport Sale Smartphone: 15 अगस्त से पहले फ्लिपकार्ट पर इस धांसू फ़ोन पर मिलेगा बंपर ऑफर

OPPO F27 Pro Plus: OPPO ने लॉन्च किया धड़क स्मार्टफोन, फीचर देखकर हो जाओगे इसके दीवानी

6000 mAh की बैटरी वाले Vivo Y58 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता मिलेगा बहुत ही कम प्राइस में

Apple iphone 16 सीरीज में AI के नए फीचर्स, क्या है इसमें ख़ास?

Poco M6 Plus 5G Flipkart offer: Poco M6 Plus 5G फ़ोन पर मिल रहा इतना डिस्काउंट

Leave a Comment