Infinix Camera New Look 5G Smartphone: मार्केट में जल्दी लॉन्च होगा Infinix Note 13 Pro Specs स्मार्टफोन

Infinix Camera New Look 5G Smartphone तैयार हो जाओ Infinix कंपनी की ओर से जल्दी भारतीय टेक मार्केट में इसका अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाने वाला है जो कि अपने दमदार फीचर और अट्रैक्टिव एडवांस लुक की वजह से लोगों का दिल चुराने वाला है और इस स्मार्टफोन का नाम Infinix Note 13 Pro Specs स्मार्टफोन होने वाला है जो की एंड्रॉयड v12 पर रन किया जाने वाला है इतना ही नहीं इस फोन में 6.91 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाने वाली है।

जो की IPS LCD स्क्रीन पर रन हुई है और साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए Eye Care Mode का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसमें 108 एमपी मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है जो की दमदार फोटो खींचने के लिए काफी है नीचे हम आपको इस फोन से जुड़ी सारी खासियत के बारे में बताने वाले हैं जिसके बाद यह फोन जब भी लॉन्च होगा तो आप आसानी से इस फोन को आसानी से खरीद सकते हैं और साथ इस फोन के अट्रैक्टिव लुक और एडवांस फीचर का आनंद बिना किसी रुखावट के ले सकते हैं इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना।

Infinix Note 13 Pro Specs Price

सबसे पहले इसके प्राइस की और बात की जाए तो कंपनी द्वारा इस फोन को 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम वाली वैरायटी के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है साथ ही इसकी दूसरी वैरायटी 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम वाली वैरायटी होने वाली है इन वैरायटी की वजह से इसका प्राइस 12,500 रुपय से 17,500 रुपय के आसपास होने वाला है हाल के कंपनी ने अभी इसके प्राइस को लेकर किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है जैसे कंपनी इसके प्राइस को लेकर कोई भी खुलासा करेगी हम आपके लिए न्यू आर्टिकल अपलोड कर देंगे।

Infinix Note 13 Pro Specs Launch

अपकमिंग स्मार्टफोन इनफिनिक्स नोट 13 प्रो स्पेक्स स्मार्टफोन को अभी तक मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन कंपनी जल्दी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है साथ इस फोन में कहीं फीचर भी मिलने वाली है यह स्मार्टफोन अब तक का काफी पावरफुल और दमदार स्मार्टफोन होने वाला है सामने कुछ रिपोर्ट की माने तो इस फोन को अगले साल 2025 में मार्च अप्रैल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है हालांकि कंपनी ने अभी इसके लॉन्च डेट को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया गया है उम्मीद की जा रही है कंपनी इस साल के अंत तक इस फोन को लेकर खुलासा कर सकती है।

Infinix Camera New Look 5G Smartphone

अब अगर इसके कैमरे की ओर ध्यान दें तो कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले के साथ चार रियर कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें पहला कैमरा 108 एमपी का प्राइमरी कैमरा होने वाला है दूसरा कैमरा 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा होने वाला है तीसरा कैमरा माइक्रो 5 एमपी का दिया जाने वाला है साथ इसका चौथ और लास्ट कैमरा ऑटो फोकस वाला टिप सेंसर के साथ 2 एमपी का मिलने वाला है और फ्रंट कैमरे की बात करें तो वाइड एंगल के साथ पंच होल वाला 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है इन कैमरा की वजह से जीएसएलआर जैसी फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Infinix Note 13 Pro Specs Display

सोशल मीडिया से सामने आई कुछ रिपोर्ट की माने तो अपकमिंग इनफिनिक्स नोट 13 प्रो स्पेक्स स्मार्टफोन को एंड्रॉयड v12 पर रन किए जाने वाला है साथ इस फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर मिलने वाले हैं और इतना ही नहीं यह फोन 6.91 इंच की IPS LCD स्क्रीन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है जिसका डिस्पले इमेज रेसुलेशन 1080 x 2460 पिक्सल का होने वाला है साथ यह स्मार्टफोन 387 ppi के साथ लॉन्च किया गया है और इस स्मार्टफोन में सुपर स्मूथ स्कोरिंग के साथ अमेजिंग स्क्रीन का भी मिलने वाली है जिसकी वजह से आपको इस फोन में काफी मजा आने वाला है और साथ ही इस फोन में सेफ्टी के लिए Eye Care Mode का इस्तेमाल किया गया है साथ इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz का होने वाला है वही पंच होल स्क्रीन पर भी बना हुआ है।

Infinix Note 13 Pro Specs Features

अपकमिंग स्मार्टफोन को Mediatek Helio G99 चिपसेट पर रन किया जाने वाला है साथ ही इसमें 2.2 GHz ऑटो कोर प्रोसेसर का भी इस्तेमाल हुआ है जिसके साथ आप हैवी गेमिंग का मजा आसानी से ले सकते हैं साथ इस फोन का टोटल वजन 181 g का दिया गया है यह फोन 2G 3G 4G 5G कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है इतना ही नहीं इस फोन में ब्लूटूथ वाई-फाई यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं और साथ ही इसमें फेस अनलॉक फिंगरप्रिंट कंपास जैसे फीचर भी मिलने वाले है और साथ इस फोन की आईपी रेटिंग आईपी 67 की मिलने वाली है यह लाउडस्पीकर के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।

Infinix Note 13 Pro Specs Battery

और साथ ही इसकी बैटरी की और ध्यान देते इसमें 5000 mAh की बैटरी दी जाने वाली है जिसका बैटरी टाइप Li-Po का होने वाला है यह फोन चार्जिंग की मदद से जल्दी चार्ज होता है साथ में 120 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया गया है जिसकी मदद से इस फोन को जल्दी चार्ज किया जा सकता है

Infinix Note 13 Pro Specs Specification

CategorySpecification
GENERAL
ModelNote 13 Pro
Sim TypeDual Sim, GSM+GSM
Sim SizeNano+Nano SIM
Device TypeSmartphone
Release DateDecember 28, 2024 (Expected)
DISPLAY
TypeColor IPS LCD Screen (16M Colors)
TouchYes
Size6.91 inches, 1080 x 2460 pixels
Aspect Ratio20.5:9
PPI~ 387 PPI
FeaturesEye Care Mode
NotchYes, Punch Hole
MEMORY
RAM6 GB
Expandable RAMUpto 5 GB Extra Virtual RAM
Storage128 GB
Card SlotYes, up to 256 GB
CONNECTIVITY
GPRSYes
EDGEYes
3GYes
4GYes
VoLTEYes, Dual Stand-By
WifiYes, with wifi-hotspot
BluetoothYes, v5.2, A2DP, LE
USBYes, USB-C v2.0
USB FeaturesUSB Tethering, USB on-the-go, USB Charging
EXTRA
GPSYes, with A-GPS
Fingerprint SensorYes, Side
Face UnlockYes
SensorsAmbient Light, G-Sensor, Proximity, Gyroscope, E-Compass
3.5mm JackYes
CAMERA
Rear Camera108 MP, 8 MP, 5 MP, 2 MP with autofocus
Rear FeaturesNight Mode, Professional Mode, Document Mode, Bokeh, Beauty, Panorama, AR Animoji
Rear Video2K @ 30 fps QHD, 1080p @ 30 fps FHD
FlashYes, LED
Front Camera16 MP f/2 (Wide Angle) Punch Hole with Screen Flash
Front Video1080p @ 30 fps FHD
TECHNICAL
OSAndroid v12
ChipsetMediatek Helio G99
CPU2.2 GHz, Octa Core Processor (2xCortex-A76 @2.2 GHz & 6xCortex-A55 @2.0 GHz)
GPUArm Mali-G57 MC2
JavaNo
BrowserYes
MULTIMEDIA
EmailYes
Music FormatsAAC, AAC+, AAC+ Enhanced, OGG Vorbis, WAV, MP3, Midi
Video FormatsH.264, H.263, MPEG-4
FM RadioYes
Document ReaderYes
BATTERY
TypeNon-Removable Li-Po Battery
Size5000 mAh
Fast ChargingYes, 120W Fast Charging

Leave a Comment