Samsung 5G New Smartphone: सबका दिल चुराने लॉन्च होगा Samsung Galaxy A74 5G स्मार्टफोन, जानें खासियत

Samsung 5G New Smartphone तैयार हो जाओ सैमसंग कंपनी की ओर से जल्दी भारतीय टेक मार्केट में इसका अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाने वाला है जो कि अपने दमदार फीचर और अट्रैक्टिव लुक की वजह से लोगों का दिल चुरा लेगा इस स्मार्टफोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी a74 5G स्मार्टफोन होने वाला है जो की एंड्रॉयड v12 पर रन किया जाने वाला है इतना ही नहीं इस फोन में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाने वाली है।

जो की सुपर अमोलेड प्लस स्क्रीन पर रन हुई है और साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसमें 108 एमपी मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है जो की दमदार फोटो खींचने के लिए काफी है नीचे हम आपको इस फोन से जुड़ी सारी खासियत के बारे में बताने वाले हैं जिसके बाद यह फोन जब भी लॉन्च होगा तो आप आसानी से इस फोन को खरीद सकते हैं और साथ इस फोन के अट्रैक्टिव लुक और एडवांस फीचर का आनंद ले सकते हैं इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना।

Samsung Galaxy A74 5G Price

सबसे पहले इसके प्राइस की और बात की जाए तो कंपनी द्वारा इस फोन को 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम वाली वैरायटी के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है साथ ही इसकी दूसरी वैरायटी 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम वाली वैरायटी होने वाली है इन वैरायटी की वजह से इसका प्राइस 40,000 रुपय से 50,000 रुपय के आसपास होने वाला है हाल के कंपनी ने अभी इसके प्राइस को लेकर किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है जैसे कंपनी इसके प्राइस को लेकर कोई भी खुलासा करेगी हम आपके लिए न्यू आर्टिकल अपडेट कर देंगे।

Samsung Galaxy A74 5G Launch

अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी a74 5G स्मार्टफोन को अभी तक मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन कंपनी जल्दी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है साथ इस फोन में कहीं फीचर भी देने वाली है यह स्मार्टफोन अब तक का काफी दमदार और पावरफुल स्मार्टफोन होने वाला है सामने कुछ रिपोर्ट की माने तो इस फोन को अगले साल 2025 में मार्च अप्रैल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है हालांकि कंपनी ने अभी इसके लॉन्च डेट को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया गया है उम्मीद की जा रही है कंपनी इस साल के अंत तक इस फोन को लेकर खुलासा कर दे।

Samsung 5G New Smartphone

सोशल मीडिया की कुछ रिपोर्ट की माने हैं तो इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड v12 पर रन किए जाने वाला है साथ इस फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर मिलने वाले हैं और इतना ही नहीं यह फोन 6.7 इंच की सुपर कलर अमोलेड प्लस स्क्रीन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है जिसका डिस्पले इमेज रेसुलेशन 1080 x 2412 पिक्सल का होने वाला है साथ यह स्मार्टफोन 393 ppi के साथ लॉन्च किया गया है और इस स्मार्टफोन में अमेजिंग स्क्रीन के साथ सुपर स्मूथ स्कोरिंग भी मिलने वाली है जो कि आपको इस फोन में काफी मजा आने वाला है और साथ ही इस फोन में सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है साथ इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz का होने वाला है वही पंच होल स्क्रीन पर भी बना हुआ है।

Samsung Galaxy A74 5G Camera

अब अगर इसके कैमरे की ओर ध्यान दें तो कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले के साथ चार रियर कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें पहला कैमरा 108 एमपी का प्राइमरी कैमरा होने वाला है दूसरा कैमरा 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा होने वाला है तीसरा कैमरा माइक्रो 5 एमपी का दिया जाने वाला है साथ इसका चौथ और लास्ट कैमरा ऑटो फोकस वाला टिप सेंसर के साथ 5 एमपी का मिलने वाला है और फ्रंट कैमरे की बात करें तो वाइड एंगल के साथ पंच होल वाला 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है इन कैमरा की वजह से जीएसएलआर जैसी फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Samsung Galaxy A74 5G Features

अपकमिंग स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट पर रन किया जाने वाला है साथ ही इसमें ऑटो कोर प्रोसेसर का भी इस्तेमाल हुआ है जिसके साथ आप हैवी गेमिंग का मजा आसानी से ले सकते हैं साथ इस फोन का टोटल वजन 181 g का दिया गया है यह फोन 2G 3G 4G 5G कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है इतना ही नहीं इस फोन में यूएसबी ब्लूटूथ वाई-फाई जैसे फीचर दिए गए हैं और साथ ही इसमें कंपास फेस अनलॉक फिंगरप्रिंट जैसे फीचर भी मिलने वाले है और साथ इस फोन की आईपी रेटिंग आईपी 67 की मिलने वाली है यह लाउडस्पीकर के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy A74 5G Camera

और साथ ही इसकी बैटरी की और ध्यान देते इसमें 5000 mAh की बैटरी दी जाने वाली है जिसका बैटरी टाइप Li-Po का होने वाला है यह फोन चार्जिंग की मदद से जल्दी चार्ज होता है साथ में 33 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया गया है जिसकी मदद से इस फोन को जल्दी चार्ज किया जा सकता है और अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी a74 5G एक दिन के बैटरी बैकअप के साथ मार्केट में दस्तक देने वाला है।

Samsung Galaxy A74 5G Specifications

CategorySpecifications
General
ModelGalaxy A74
SIM TypeDual SIM, GSM+GSM (Hybrid Slot)
SIM SizeNano SIM
Device TypeSmartphone
Release DateDecember 17, 2024 (Expected)
Design
Dimensions76.1 x 163.7 x 7.6 mm
Weight181 g
Bezel-less DisplayYes
Display
TypeColor Super AMOLED Plus (16M Colors)
TouchscreenYes
Size6.7 inches, 1080 x 2412 pixels, 120 Hz
Aspect Ratio20:9
PPI~393 PPI
Screen-to-body Ratio~87%
Glass TypeCorning Gorilla Glass 5
FeaturesAwesome Screen, Super Smooth Scrolling
NotchPunch Hole
Memory
RAM8 GB
Storage128 GB
Card SlotYes (Hybrid Slot), up to 1 TB
Connectivity
GPRSYes
EDGEYes
3GYes
4GYes
5GYes
VoLTEYes, Dual Stand-By
Wi-FiYes, with Wi-Fi Hotspot
BluetoothYes, v5.2, A2DP, LE
USBYes, USB-C v2.0, USB on-the-go
Extra Features
GPSYes, with A-GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS
Fingerprint SensorYes, In-display
Face UnlockYes
SensorsAccelerometer, Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor
3.5mm Headphone JackNo
NFCYes
Water ResistanceYes, 1 m up to 30 minutes
IP RatingIP67
Dust ResistantYes
Stereo SpeakersYes
Dolby AtmosYes
Camera
Rear Camera108 MP (f/1.8, Wide), 12 MP (f/2.2, Ultra Wide), 5 MP (f/2.4, Macro), 5 MP (f/2.4, Depth)
Camera FeaturesPanorama, HDR
Video Recording4K @ 30 fps (UHD), 1080p @ 30 fps (FHD)
FlashYes, LED
Front Camera32 MP (f/2.2, Wide)
Front Video Recording4K @ 30 fps (UHD), 1080p @ 30 fps (FHD)
Technical
OSAndroid v12
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen 1
CPU2.4 GHz Octa-core Processor (1x Cortex-A710 @ 2.4 GHz, 3x Cortex-A710 @ 2.36 GHz, 4x Cortex-A510 @ 1.8 GHz)
GPUAdreno 662
Multimedia
MusicMP3, M4A, AAC, FLAC, and more
VideoMP4, MKV, WEBM, and more
FM RadioYes
Document ReaderYes
Battery
TypeNon-removable Li-Po Battery
Size5000 mAh
Fast ChargingYes, 33W Fast Charging

बहुत ही कम प्राइस में मिल रहा Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन, होंगे एडवांस फीचर

Leave a Comment