सैमसंग कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया Samsung GalaxyM35 5G, जानिए इसकी बेहतरीन कीमत

Samsung GalaxyM35 5G भारतीय मार्केट में सैमसंग कंपनी ने नई युवाओं और ग्राहकों के लिए अपना नया मॉडल सैमसंग गैलेक्सी M35 5G को लॉन्च कर दिया है और यह दमदार सैमसंग गैलेक्सी M35 5G फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है इस फोन को आप लाइट ब्लू डार्क ब्लू और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं सैमसंग कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी M35 5G को Exynos 1380 चिपसेट और Octa-core 5G प्रोसेसर के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है और इस फोन को अमेजॉन पर भी लिस्ट गया है नीचे हम आपको सैमसंग गैलेक्सी M35 5G की सारी जानकारी देने वाले हैं

Samsung M35 Release Date And Price

सैमसंग कंपनी का नया मॉडल सैमसंग गैलेक्सी M35 5G को 20 जुलाई 2024 को मार्केट में लॉन्च किया गया है सैमसंग गैलेक्सी M35 5G यह अपने बहेतरीन लुक और प्रोसेसर की वजह से चर्चा में बना हुआ है और अगर इसके प्राइस की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी M35 5G को स्टोर से 19,999 रुपए में खरीद सकते हैं और इसी के साथ सैमसंग गैलेक्सी 5G का यह फोन 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 6 GB RAM के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है

Samsung M35 5G price in India Flipkart: और अगर Samsung M35 Flipkart लॉन्च की बात करे तो यह फ़ोन फिल्पकार्ट पर 24th May 2024 को लॉन्च किया गया था Samsung M35 5G प्राइस की बात की जाए तो Samsung M35 5G फ्लिपकार्ट पर 19,895 रुपय में मार्केट में धमाल कर रहा है

Samsung M35 5G Price in India

samsung m35 5g price: और अगर सैमसंग गैलेक्सी के अपकमिंग मॉडल सैमसंग गैलेक्सी M35 5G के भारतीय प्राइस की बात की जाए तो यह फोन भारत में 16,999 की शुरुआत कीमत में लॉन्च कर दिया गया है लेकिन आप इस दमदार फोन को बहुत ही कम प्राइस में अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी M35 5G फोन को पहले अमेजॉन पर लाइव किया था और उसके बाद भारतीय मार्केट में इस फोन को पेश कर दिया है जिसके बाद यूजर की तरफ से इस फोन के लिए अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी M35 5G के फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है साथ ही यह बेहतरीन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है

Samsung Galaxy M35 Full Specifications

इस फोन का फ्रंट कैमरा 13 MP का और रियर कैमरा 50 MP + 8 MP + 2 MP का दिया जाता है सैमसंग गैलेक्सी M35 5G में 6GB से 8GB रैम और 128GB से 256GB Samsung Galaxy M35 Storage के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है  इसी के साथ इस फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलती है और यह फ़ोन 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ फोन को जल्दी चार्ज कर देता है

Samsung M35 5G Processor

अगर Samsung M35 5G processor की तरफ बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी कंपनी ने फ़ोन में Exynos 1380 चिपसेट Octa-core 5G प्रोसेसर के साथ मार्केट में लॉन्च किया है

Samsung M35 5G Camera Features

Samsung Galaxy M35 5G Camera: इसी के साथ सैमसंग गैलेक्सी M35 5g के फीचर्स की बात करे तो इस स्मार्ट फ़ोन में जायरो, कंपास वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग, फिंगरप्रिंट (साइड-माउंटेड), एक्सेलेरोमीटर जैसे फीचर ऐड किए गए है और साथ ही Samsung Galaxy M35 5G Camera फीचर की बात की जाए तो इस फ़ोन में सेल्फी कैमरा 13 MP, f/2.2, (wide), 1/3.06″, 1.12µm का वीडियो कुलिटी 4K@30fps, 1080p@30fps की दी जाती है और इस फ़ोन के मैन कैमरा 50 MP, f/1.8, (wide), 1/1.96″, PDAF, OIS, 8 MP, f/2.2, 123˚, (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm, 5 MP, f/2.4, (macro) और मैन वीडियो कैमरा 4K@30fps, 1080p@30/60fps, 720p@480fps, gyro-EIS का दिया जाता है और कैमरा फीचर्स में पैनोरमा, LED फ़्लैश, HDR शामिल हैं

Samsung Galaxy M35 5g Launch Date in Amazon

Samsung Galaxy M35 5g Launch Date in Amazon: और अगर दमदार फोन की samsung m35 5g amazon प्राइस की बात की जाए तो यह फोन अमेजॉन पर भी 20 जुलाई 2024 को लॉन्च कर दिया गया था साथ ही यह दमदार 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 6 GB RAM का फोन 15999 में मार्केट में उपलब्ध है

Samsung Galaxy M35 5g specifications

CategorySpecifications
BodyDimensions: 162.3 x 78.6 x 9.1 mm (6.39 x 3.09 x 0.36 in)
Weight: 222 g (7.83 oz)
Build: Glass front (Gorilla Glass Victus+), plastic frame, glass back
SIM: Hybrid SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DisplayType: Super AMOLED, 120Hz, 1000 nits (HBM)
Size: 6.6 inches, 106.9 cm² (~83.8% screen-to-body ratio)
Resolution: 1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~390 ppi density)
Protection: Corning Gorilla Glass Victus+
Features: Always-on display
PlatformOS: Android 14, One UI 6.1
Chipset: Exynos 1380 (5 nm)
CPU: Octa-core (4×2.4 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55)
GPU: Mali-G68 MP5
MemoryCard Slot: microSDXC (uses shared SIM slot)
Internal: 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
Main CameraTriple: 50 MP, f/1.8, (wide), 1/1.96″, PDAF, OIS; 8 MP, f/2.2, 123˚ (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm;
2 MP, f/2.4, (macro)
Features: LED flash, panorama, HDR
Video: 4K@30fps, 1080p@30/60fps, 720p@480fps, gyro-EIS
Selfie CameraSingle: 13 MP, f/2.2, (wide), 1/3.06″, 1.12µm
Video: 4K@30fps, 1080p@30fps
SoundLoudspeaker: Yes, with stereo speakers
3.5mm Jack: No
CommsWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth: 5.3, A2DP, LE
Positioning: GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS
NFC: Yes (market/region dependent)
Radio: Unspecified
USB: USB Type-C 2.0, OTG
FeaturesSensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, compass
Virtual proximity sensing
BatteryType: 6000 mAh, non-removable
Charging: 25W wired
MiscColors: Dark Blue, Light Blue, Gray
Models: SM-M356B, SM-M356B/DS
SAR: 0.53 W/kg (head)
SAR EU: 0.31 W/kg (head), 1.30 W/kg (body)

Vivo v26 Pro Unique Smart Phone: वीवो लॉन्च करेगी खूंखार लुक वाला Vivo v26 Pro फोन मिलेगी 4800 mAh की बैटरी

Samsung Galaxy M35 5g से जुड़े कुछ जबाब (FAQ)

F1 – When did the Samsung M35 launch in India?

सैमसंग गैलेक्सी M35 5g फोन भारतीय स्टेट मार्केट में 24 मई 2024 को लॉन्च किया गया था

F2 – What is the display size and quality of the Samsung M35 5G?

और इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी M35 5g का यह स्मार्ट फोन 6.6 inches टच स्क्रीन डिस्प्ले और 2340×1080 pixels (FHD+) के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है

F3 – How much RAM and storage does the Samsung M35 5G offer?

सैमसंग कंपनी का यह धांसू फोन 6 GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ अमेज़न मार्केट में यह फ़ोन 2000 रुपय का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और साथ ही 1000 रुपय अमेजॉन पाए कैशबैक और यह सब ऑफर मिलकर यह फोन अमेजॉन पर 16,999 में उपलब्ध किया गया है यह दमदार ऑफर कुछ ही समय के लिए वैलिड रखा गया है

Leave a Comment