iQOO 13: 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और बेहतरीन डिजाइन वाला स्मार्टफोन जल्दी होगा मार्केट में लॉन्च जानिए इसकी कीमत

iQOO 13 तैयार हो जाओ भारतीय टेक मार्केट में आईक्यूओओ 13 लॉन्च किए जाने वाला है जिसकी सारी खूबियां की डिटेल पहले ही सामने आ गई है हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन रिपोर्ट की माने तो इसको दिसंबर मंथ तक लॉन्च किया जा सकता है साथ ही इसमें 6150 mAh की बैटरी दी जाने वाली है और यह फोन 512 जीबी तक की स्टोरेज वाला फोन होने वाला है बता दे आईक्यूओओ का पहला वर्जन आईक्यूओओ 12 को पिछले साल दिसंबर में ही मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है और अभी इसकी नेट जेनरेशन आईक्यूओओ 13 को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है इसलिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना

iqoo 13 launch date in india

आईक्यूओओ 13 को अभी तक मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन सामने आई कुछ रिपोर्ट की माने तो इसको 1 से 10 दिसंबर के बीच मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है क्योंकि आईक्यूओओ 12 वर्जन को पिछले साल नवंबर में चीन में एंट्री के बाद भारतीय मार्केट में दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था इस बात से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आईक्यूओओ 13 को भी कंपनी इसी तरह दिसंबर में लॉन्च कर सकती है

iqoo 13 price in india

अब अगर इसकी प्राइस की तरह बात करें तो कंपनी द्वारा आईक्यूओओ 13 की लॉन्च डेट प्राइस और फीचर से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही कंपनी ने इसकी प्राइस को लेकर कोई पुष्टि की है लेकिन सामने आए कुछ रिपोर्ट की माने तो इसका प्राइस 54,999 रुपय होने वाला है हालांकि जब यह स्मार्टफोन लॉन्च हो तो इस की कीमत में भी अंतर आपको देखने को मिल सकता है

iQOO 13 Design

अब अगर इसके डिजाइन की तरफ बात करें तो सामने आए कुछ रिपोर्ट की माने तो इसका डिजाइन काफी दमदार होने वाला है और इस स्मार्ट फोन को पानी और धूल से साफ बनाने के लिए इसमें ip68 की रेटिंग देखने को मिलने वाली है साथ ही इसमें मेटल मिडिल फ्रेम के साथ एक स्टील डिजाइन भी देखने को मिलने वाला है जो इसे मौजूदा और स्टाइलिश बनता है

iQOO 13 Camera Features

कंपनी द्वारा इसमें तीन रियर कैमरा दिए जाने वाले हैं जिसमें पहला कैमरा 50 एमपी का प्राइमरी सेंसर वाला होने वाला है साथ इसका दूसरा कैमरा 50 एमपी का अल्ट्रा ब्राइटलैंड्स 2x ऑप्टिकल वाला और तीसरा कैमरा 50 एमपी का टेलीफोटो सेंसर वाला होगा इसके अलावा इस फोन में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 32 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया जाने वाला है और साथ ही रियर कैमरे से 8K, 4K @ 30 fps UHD क्वालिटी में आसानी से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं इसके अलावा फ्रंट कैमरा से 1080p @ 30 fps FHD में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है

Vivo V40 Lite: वीवो लॉन्च करेगा दो नए स्मार्टफोन जिसमें मिलेंगे 50 एमपी प्राइमरी कैमरे के साथ 32 एमपी का सेल्फी कैमरा

iQOO 13 Processor

कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड v14 पर रन किया जा सकता है साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 चिपसेट का यूज़ किया जाने वाला है और इस में Octa Core Processor का इस्तेमाल होने वाला है इसके अलावा इसमें फेस लुक और ISOCELL JN1, Sony IMX921, Sony IMX826 कैमरा सेंसर मिलने वाला है और इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर फेस अनलॉक सेंसर ब्लूटूथ 4G 3G 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर इसमें ऐड किए गए हैं

iQOO 13 Features

अब अगर इस फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले दी जाने वाली है जिसका डिस्पले टाइप AMOLED का होने वाला है साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का होने वाला है और इस स्मार्टफोन में 2K रिजॉल्यूशन देखने को मिलने वाला है साथ इस फोन में 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 16GB तक की रैम देखने को मिलने वाली है इस फोन को चार्ज करने के लिए 6150 mAh की बैटरी देखना है और इस स्मार्ट फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 100W की चार्जिंग मिलने वाली है जिससे यह फोन 55 मिनट में 100% चार्ज होने की क्षमता रखता है

iQOO 13 Specification

CategorySpecification
GENERAL
Model13
Sim TypeDual Sim, GSM+GSM
Dual SimYes
Sim SizeNano SIM
Device TypeSmartphone
Release DateDecember 10, 2024 (Expected)
DESIGN
Bezel lessYes
DISPLAY
TypeColor E6 AMOLED (1B Colors)
TouchYes
Size6.7 inches, 1460 x 3200 pixels, 144 Hz
Aspect Ratio20.5:9
PPI~525 PPI
Screen to Body Ratio~90.3%
Glass TypeCorning Gorilla Glass Victus 2
FeaturesHDR10+, P3 Color Gamut
NotchYes, Punch Hole
MEMORY
RAM12 GB
Expandable RAMUpto 8 GB Extra Virtual RAM
Storage256 GB
Storage TypeUFS 4.0
Card SlotNo
CONNECTIVITY
GPRSYes
EDGEYes
3GYes
4GYes
5GYes
5G BandsSA: n1/n3/n5/n8/n28/n40/n41/n77/n78, NSA: n28/n1/n3/n40/n41/n77/n78
VoLTEYes, Dual Stand-By
WifiYes, with Wi-Fi hotspot
BluetoothYes, v5.4, A2DP, LE, aptX HD
USBYes, USB-C v3.1
USB FeaturesUSB on-the-go, USB Charging
EXTRA
GPSYes, with dual-band A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO
Fingerprint SensorYes, In Display
Face UnlockYes
SensorsAccelerometer, Gyro, Proximity, Compass
3.5mm Headphone JackNo
NFCYes
Water ResistanceYes
IP RatingIP68
Dust ResistantYes
Extra FeaturesVivo V2 ISP Chip
CAMERA
Rear Camera50 MP f/1.9 (Wide Angle), 50 MP f/2.5 (Telephoto), 50 MP f/2.2 (Ultra Wide)
Camera SensorSony IMX921, ISOCELL JN1, Sony IMX826
FeaturesSports, Night, Portrait, Panorama, Slow Motion, Ultra HD Document, Pro, etc.
Video Recording8K, 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD
FlashYes, Dual LED
Front Camera32 MP f/2.5 (Wide Angle)
Front Video Recording1080p @ 30 fps FHD
TECHNICAL
OSAndroid v14
Custom UIFuntouch OS 15
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen4
CPUOcta Core Processor
GPUAdreno GPU
JavaNo
BrowserYes
MULTIMEDIA
EmailYes
MusicAAC, OGG, FLAC, WMA, WAV, APE, MP3, MP1
VideoMP4, 3GP, AVI
FM RadioNo
Document ReaderYes
BATTERY
TypeNon-Removable Battery
Size6150 mAh, Li-Po Battery
Fast ChargingYes, 100W Fast Charging

Vivo v26 Pro Unique Smart Phone: वीवो लॉन्च करेगी खूंखार लुक वाला Vivo v26 Pro फोन मिलेगी 4800 mAh की बैटरी

Leave a Comment