16 MP सेल्फी कैमरा के साथ 5110 mAh की बैटरी वाले Redmi Note 14 फोन को बनाए अपना

Redmi Note 14 भारतीय टेक मार्किट में रेडमी कंपनी एक के बाद एक स्मार्टफोन लोगों की जरूरत के हिसाब से उसमें बेहतरीन फीचर डालकर लॉन्च करती है आज हम आपको रेडमी नोट 14 के बारे में जानकारी देने वाले हैं यह स्मार्टफोन काफी शानदार डिजाइन और दमदार लुक के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है और साथ ही इसमें 5110 mAh की बैटरी भी मिलने वाली है इतना ही नहीं इस फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिए जाने वाला है जिससे आप जबरदस्त फोटो आसानी से क्लिक कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको रेडमी नोट 14 के प्राइस, फीचर, डिस्प्ले, कैमरा से जुडी सारी जानकारी विस्तार में बताने वाले है इस लिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना

Redmi Note 14 Price In India

अब अगर इस रेडमी नोट 14 स्मार्ट फोन के प्राइस की तरफ बात करें तो रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन को आप 12,500 से 17,500 रुपय के प्राइस में मार्केट में उपलब्ध किया जाने वाला है और जब यह रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा तो इसकी कीमत में अंतर दिखने को मिलने वाला है और रेडमी नोट 14 फोन को अलग-अलग वैरायटी के हिसाब से इसकी कीमत में भी अंतर देखने को मिलने वाला है

Redmi Note 14 Display

सबसे पहले इसके डिस्प्ले की तरफ बात करें तो कंपनी द्वारा रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी जाने वाली है और डिस्प्ले का टाइप OLED का होने वाला है और रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन की डिस्प्ले का इमेज रेसुलेशन 1080 x 2400 होने वाला है जो की फुल एचडी प्लस है रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन ब्राइटनेस के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2100 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिलने वाली है और फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का उपयोग किया गया है

Redmi Note 14 Camera Features

रेडमी नोट 14 कैमरे की तरफ बात करें तो सबसे पहले हम आपको सेल्फी कैमरा के बारे में जानकारी देने वाले हैं क्योंकि हर व्यक्ति सेल्फी के लिए बेहतरीन कैमरे की तलाश में रहता है और वो हर स्मार्टफोन में दमदार लुक के साथ जबरदस्त कैमरा की तालश में रहता है और इस बाद का पूरा ख्याल रेडमी कंपनी ने रखा है और इस स्मार्टफोन एक सेल्फी कैमरा दिया जाने वाला है जो की 16 एमपी का होने वाला है

इसके अलावा रेडमी नोट 14 में दो रियर कैमरे मिलने वाले हैं क्योंकि पहले कैमरा 50 एमपी का मेगापिक्सल वाला होने वाला है और दूसरा कैमरा दो एमपी का माइक्रो वाला होने वाला है और साथ ही इसमें फीचर के तौर पर HDR, panorama, एलईडी फ्लैशलाइट जैसे फीचर मिलने वाले है और रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन में इन कमरों से 1080p@30fps क्विलटी में आसानी से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं

Redmi Note 14 Ram

इसके अलावा रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन को तीन अलग अलग वेराइटी के साथ मार्केट में लॉन्च किए जाने वाला है जिसकी पहले वैरायटी 556 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम की होने वाली है और साथ ही दूसरी वैरायटी 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 8GB रैम की होने वाली है इसके अलावा इसकी तीसरी वैरायटी 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम की मिलने वाली है इन स्टोरीज की मदद से आप अपने फोन में वीडियो और फोटो को आसानी से सेव करके रख सकते हैं

Redmi Note 14 Battery

रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो हर फ़ोन में पावरफुल बैटरी होना जरुरी है जिससे आप इस स्मार्टफोन को दिन भर आसानी से चला सकते है और रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन में 5110 mAh की बैटरी दी जाने वाली है और साथ ही इस स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 45 वाट की फास्ट चार्जिंग दी जाने वाली है जिस की मदद से आप रेडमी नोट 14 स्मार्ट फोन को एक घंटे में 50% चार्ज कर सकते है और इस के आलावा रेडमी नोट 14 फ़ोन को ब्लैक और वाइट ग्रीन कलर में मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है

Redmi Note 14 Connectivity

अब अगर इस फोन के नेटवर्क कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो इस रेडमी नोट 14 फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में उपलब्ध किया जाने वाला है और साथ ही इस फोन में 2G 3G 4G नेटवर्क को आसानी से उपयोग कर सकते हैं और रेडमी नोट 14 में एडवांस फीचर्स के तौर का मोबाइल हॉटस्पॉट वाई-फाई ब्लूटूथ जीपीए जैसे फीचर मिलने वाले हैं

Vivo V40 Lite: वीवो लॉन्च करेगा दो नए स्मार्टफोन जिसमें मिलेंगे 50 एमपी प्राइमरी कैमरे के साथ 32 एमपी का सेल्फी कैमरा

Redmi Note 14 Launch Date In India

रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी आमने नहीं आई है और ना ही इस स्मार्टफोन को अभी तक मार्किट में लॉन्च नहीं किया गया है और हम आपको बता दें रेडमी नोट 14 स्मार्ट फोन की लॉन्च को लेकर इंडिया में कई ऑफिशल घोषणा नहीं की गई है और इस आर्टिकल में रेडमी नोट 14 फोन की जानकारी सोशल मीडिया दुवारा ली गई है अगर जैसे ही भविष्य में रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन से जुडी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने आती है तो हम आपके लिए दूसरा ब्लॉक पोस्ट लिखकर उसको अपडेट कर देंगे

Redmi Note 14 Details

CategoryDetails
Network TechnologyGSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G
LaunchAnnounced: 2024, September 26
Status: Available, Released 2024, September 26
BodyDimensions: 162.4 x 75.7 x 8 mm (6.39 x 2.98 x 0.31 in)
Weight: 190 g (6.70 oz)
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP64, dust and water resistant
DisplayType: OLED, 120Hz, HDR10+, 2100 nits (peak)
Size: 6.67 inches (~87.4% screen-to-body ratio)
Resolution: 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~395 ppi density)
Protection: Corning Gorilla Glass 5
Always-on display
PlatformOS: Android 14, HyperOS
Chipset: Mediatek Dimensity 7025 Ultra (6 nm)
CPU: Octa-core (2×2.5 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPU: IMG BXM-8-256
MemoryInternal: 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
Card slot: Unspecified
UFS 2.2 storage
Main CameraDual: 50 MP, f/1.5 (wide), 1/1.96″, 0.8µm, PDAF, OIS
2 MP, f/2.4 (macro)
Features: LED flash, HDR, panorama
Video: 1080p@30fps
Selfie CameraSingle: 16 MP
Video: 1080p@30fps
SoundLoudspeaker: Yes, with stereo speakers
3.5mm jack: Yes
24-bit/192kHz Hi-Res audio
CommsWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth: 5.3, A2DP, LE
Positioning: GPS, GLONASS, BDS, GALILEO
NFC: Unspecified
Infrared port: Yes
Radio: Unspecified
USB: USB Type-C 2.0
FeaturesSensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, compass
Virtual proximity sensing
BatteryType: 5110 mAh, non-removable
Charging: 45W wired
MiscellaneousColors: Black, White, Green

iQOO 13: 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और बेहतरीन डिजाइन वाला स्मार्टफोन जल्दी होगा मार्केट में लॉन्च जानिए इसकी कीमत

Leave a Comment