Poco M6 Plus 5G Flipkart offer: Poco M6 Plus 5G फ़ोन पर मिल रहा इतना डिस्काउंट

Poco M6 Plus 5G Flipkart offer: पोको कंपनी ने नई युवाओं के लिए अपना न्यू मॉडल पोको M6 Plus 5G को 5 अगस्त को पेश करने का फैसला किया है पोको कंपनी ने आज न्यू फोन को फिल्पकार्ट पर लाइव किया है साथ ही आप इस फ़ोन को बहुत ही शानदार ऑफर के साथ आज फिल्पकार्ट से खरीद सकते है पोको M6 Plus 5G शानदार फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ 5,030mAh की बैटरी मिलती है

पोको कंपनी ने नया पोको M6 प्लस 5g फोन को 1 अगस्त को मार्केट में लॉन्च किया था पोको M6 प्लस 5g का यह बेहतरीन फोन 5 अगस्त को फिल्पकार्ट पर लाइव होने वाला है पोको फोन खूंखार लुक और दमदार प्रोसेसर की वजह से चर्चा में बना हुआ है और पोको M6 प्लस Graphite Black, Misty Lavender, Ice Silver तीन कलर में मार्केट में पेश किया है अगर आप पोको M6 प्लस 5g की ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो पोको M6 प्लस 5g फोन को आप बहुत ही कम दाम पर खरीद सकते है पोको M6 प्लस 5g फोन में 6GB से 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलती है

Poco M6 Plus 5G Flipkart offer

और साथ ही अगर पोको M6 प्लस 5g Flipkart offer की बात की जाए तो यह पोको M6 प्लस 5g फोन फ्लिपकार्ट पर  5 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे लाइव किया जाएगा पहली सेल में फोन को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। पोको M6 प्लस 5g का बेस वेरिएंट 1500 रुपये डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा और साथ ही टॉप वेरिएंट 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 12,499 रुपये में खरीद सकेंगे। इस छूट को सभी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के साथ पाया जा सकेगा।

Poco M6 Plus 5G Price

और अगर पोको M6 प्लस 5g के भारतीय प्राइस की बात की जाए तो यह दमदार फोन 5 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे लाइव किया जएगा Poco M6 Plus 5G को मार्केट में दो वेरिएंट में लॉन्च गया है पहला 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को कीमत 13,499 रुपये में लाया गया है और 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,499 रुपये में लॉन्च किया गया है

Poco M6 Plus 5G Full Specifications

CategoryDetails
Dimensions168.6 x 76.3 x 8.3 mm (6.64 x 3.00 x 0.33 in)
Weight205 g (7.23 oz)
BuildGlass front, plastic frame, glass back
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by), IP53, dust and splash resistant
Display TypeIPS LCD, 120Hz, 550 nits (peak)
Display Size6.79 inches, 109.5 cm² (~85.1% screen-to-body ratio)
Resolution1080 x 2460 pixels (~396 ppi density)
ProtectionCorning Gorilla Glass 3
OSAndroid 14, up to 2 major Android upgrades, HyperOS
ChipsetQualcomm SM4450 Snapdragon 4 Gen 2 AE (4 nm)
CPUOcta-core (2×2.3 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUAdreno 613
MemoryCard slot: microSDXC (uses shared SIM slot)
Internal: 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, UFS 2.2
Main CameraDual: 108 MP (wide), 2 MP (macro)
Main Camera FeaturesLED flash, HDR, panorama
Main Camera Video1080p@30fps
Selfie Camera13 MP (wide)
Selfie Camera FeaturesHDR, panorama
Selfie Camera Video1080p@30fps
SoundLoudspeaker, 3.5mm jack, 24-bit/192kHz Hi-Res audio
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth5.0, A2DP, LE
PositioningGPS, GLONASS, GALILEO, BDS
NFCNo
Infrared PortYes
RadioNo
USBUSB Type-C
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass
Battery5030 mAh, non-removable
Charging33W wired
ColorsBlack, Purple, Silver

अब अगर खूंखार लुक पोको M6 प्लस 5g के स्पेसिफिकेशन पर बात की जाए तो पोको M6 प्लस 5g दमदार फोन में 6.79-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले और 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है और इसी के साथ इस दमदार पोको M6 प्लस 5g फोन में 5,030mAh की बैटरी मिलती है और साथ ही इस पोको M6 प्लस 5g फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के लिए फीचर उपलब्ध किया गया है और इसी के साथ पोको M6 प्लस 5g के इस फोन में 108MP का मेन कैमरा दिया गया है पोको M6 प्लस 5g में 2MP Macro लेंस और सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा दिया है और Poco M6 Plus 5G फ़ोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है और इस के अलावा पोको M6 प्लस 5g के OS की बात करें तो कंपनी ने फोन को Android 14 पर आधारित लेटेस्ट HyperOS पर चलने वाला सबसे सस्ता फ़ोन बनाया है और साथ ही पोको कंपनी ने पोको M6 प्लस 5g को लेकर बताया है की यह 2 साल के OS अपडेट और 4 साल के सेक्योरिटी पैच देने का वादा करता है

Poco M6 Plus 5G Camera Features

पोको कंपनी ने पोको M6 प्लस 5g को 1 अगस्त को मार्केट में लॉन्च किया था जिसके बाद आज यानी 5 अगस्त को इस की पहली सेल शुरू होने वाली है कंपनी ने पोको M6 प्लस 5g में  में फोटोग्राफी के लिए 108MP का सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर दिया हुआ है, जिससे 2MP मैक्रो सेंसर के साथ जोड़ा हुआ है. और पोको M6 प्लस 5g फ़ोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. इसी के साथ पोको M6 प्लस 5g के कैमरा फीचर्स की बात करे तो इस स्मार्ट फ़ोन में कंपास वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग, फिंगरप्रिंट (साइड-माउंटेड), जायरो, एक्सेलेरोमीटर जैसे फीचर फ़ोन में दिया गया है और पोको M6 प्लस 5g फ़ोन में सेल्फी कैमरा 13 MP, f/2.2, (wide) 1/3.06″, 1.12µm का वीडियो कुलिटी 1080p@30fps की दी जाती है और इस पोको M6 प्लस 5g फ़ोन के मैन कैमरा 108 MP, f/1.75, 28mm (wide), 0.7µm, PDAF का दिया है और कैमरा फीचर्स में पैनोरमा, LED फ़्लैश, HDR जैसे फीचर्स शामिल हैं

poco m6 plus 5g vs redmi 13 5g

अब हम अगर poco m6 plus 5g vs redmi 13 5g के डिफरेंस की बात करें तो दोनों फ़ोन 3 दमदार कलर और 33W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट मे उपलब्ध है पोको M6 प्लस 5g फ़ोन FHD IPS LCD, 120Hz डिस्प्ले के साथ 12,999 में मार्केट में लॉन्च किया गया है और redmi 13 5g शानदार डिस्प्ले के साथ सिर्फ 13,999 में उपलब्ध किया गया है

Poco M6 Plus 5G Price in India: 5,030mAh की बैटरी के साथ पोको ने लॉन्च किया Poco M6 Plus 5G

Apple iphone 16 सीरीज में AI के नए फीचर्स, क्या है इसमें ख़ास?

Leave a Comment