Jio New Plan : 12 से 25 प्रतिशत तक बढे इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स

Jio New Plan : 12 से 25 प्रतिशत तक बढे इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स

भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 93.61 करोड़ के पार पहुंच चुकी है, और यह काफी तेजी से बढ़ती ही जा रही है। जब जियो ने अनलिमिटेड डेटा पैक वह भी काफी कम कीमतों पर देने की शुरुआत की थी तब बाकी कंपनियों ने भी कम कीमत पर डाटा पैक लॉन्च किए। लेकिन अब समय के साथ इन डाटा पैक की कीमत बढ़ती जा रही है क्योंकि यूजर्स की संख्या में भी हर साल बढ़ोतरी हो रही है।

हाल ही में देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों जैसे jio Airtel और vi ने अपनी कंपनी के मोबाइल रिचार्ज पैक को बढ़ाने की घोषणा की है।

आईए जानते हैं कि मोबाइल डाटा पैक के रिचार्ज में कितने प्रतिशत की वृद्धि होने वाली है और इसका आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा।

Nai Shiksha Niti 2024 क्या है और यह कब से लागू होगी?

Jio New Plan में इतनी  हुई बढ़ोतरी

jio

देश में सबसे सस्ता इंटरनेट कनेक्शन लाने वाली जिओ कंपनी अब महंगी होने जा रही है। दरअसल जिओ कंपनी 3 जुलाई के बाद मोबाइल रिचार्ज को 12 से 25% करने की प्लानिंग कर रही है। करीब ढाई साल पहले जिओ ने  मोबाइल रिचार्ज की दर में वृद्धि की थी, और अब वे नई प्लानिंग के साथ आ रहे हैं।

आपको बता दे की, सबसे छोटा रिचार्ज जिसे add on data pack कहा जाता है ,वह ₹15 का हुआ करता था अब वह 19 रुपए का होगा।

इसके अलावा सबसे लोकप्रिय मोबाइल रिचार्ज पैक जिसमें 666 रूपये में 84 दिन के लिए अनलिमिटेड डाटा पैक मिलता था उसे अब 799 कर दिया गया। इसमें लगभग 20% बढ़ोतरी की गईहै।

बात करें पोस्ट पेड डाटा प्लान की तो 75 gb डेटा की कीमत को 399 रुपए से बढ़ाकर 449 कर दिया गया है।वही yearly रिचार्ज पैक में कीमतें 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएंगी। जो कीमत के अनुसार लगभग 20 से 21% की वृद्धि है।

क्या आपको भी मिल सकता है Pradhan Mantri Mudra Loan? जानिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है और कैसे इसके लिए अप्लाई करे

Airtel के प्लान में इतनी हुई बढ़ोतरी

airtel

Jio मोबाइल रिचार्ज पैक के लिए नए प्लान लेकर आई है तो भला एयरटेल कैसे पीछे रह सकता है। एयरटेल ने भी अपने सभी मोबाइल रिचार्ज पैक में वृद्धि कर दी है।

अगर आप एयरटेल का सिम चलाते हैं तो पहले 28 दिनों के डाटा प्लान के लिए आपको 179 रुपए खर्च करनी पड़ते थे लेकिन अब यह 179 से बढ़कर ₹199 हो चुके हैं। इसके अलावा 84 दिन वाले प्लान जिसकी कीमत पहले 455 रूपये हुआ करती थी इसके लिए यूजर्स को अब 509 रुपये खर्च करने होंगे।

वही सबसे लोकप्रिय मोबाइल डाटा प्लान जिसमें 1.5gb data per day 56 दिन के लिए मात्र 479 में उपलब्ध था अब वह 579 रुपए में मिलेगा।

इसके अलावा 84 दिन वाले डेटा प्लान को 719 से बढ़ाकर 859 कर दिया गया है।

Yearly 2GB data plan जो पहले 1799 रुपये का था, अब यह  3599 रुपये में आएगी।

Vi के प्लान में इतनी हुई बढ़ोतरी

vi

सभी कंपनियों ने अपने मोबाइल रिचार्ज पैक बढ़ा दिए हैं तो अब vi (vodafone idea)  भी इसी रेस का हिस्सा बनने जा रही है। इस कंपनी ने भी अपने प्लान में वृद्धि कर दी है। अगर आप vi के यूजर है, तो तैयार हो जाइए क्योंकि 4 जुलाई के बाद आपके मोबाइल डाटा के सभी पैक बढ़ जाएंगे।

पहले 28 दिन में  299 रुपये का प्लान पर 1.5GB data/day दिया जाता था लेकिन अब इसकी कीमत दिया जाता था लेकिन अब इसकी कीमत 349 हो गई है।

 28 दिनों के लिए 179 रुपये वाले प्लान में 2GB डेटा दिया जाता था लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ाकर 199 रुपये कर दी गई है।

पहले 28 दिन में 269 रुपये के प्लान में 1GB डेटा मिलता था। लेकिन अब इसकी कीमत 299 रुपये कर दी गई है।

56 दिन में 4GB डेटा की कीमत को ₹349 से बड़ा आकार 359 रुपए कर दिया गया है।

84 दिन वाले डाटा प्लान को जिसमें 6 जीबी डाटा दिया जाता है, इसकी कीमत 459 रुपए से बढ़कर ₹509 हो चुकी है।

क्यों बढे रिचार्ज प्लान के रेट्स

jio 5g services

रिचार्ज रेट्स पढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह महंगाई बताई जा रही है। हालंकि जिओ infocom के chairperson आकाश अंबानी का कहना है कि रिचार्ज प्लांस की बड़ी हुई कीमतें इंडस्ट्री इनोवेशन को नई दिशा देने वाली है, इसके साथ-साथ देश में जिस तरह से AI और 5g नेटवर्क डेवलप हो रहा है इसके लिए भी जरूरी है कि कंपनी के पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही प्लांस बढ़ाए जाए।

aakash ambani jio

वही एयरटेल की कंपनी ने बढ़ी हुई कीमतों पर सफाई देते हुए कहा कि, इंडियन टेलीकॉम सेक्टर में अच्छे वित्तीय कारोबार के लिए ARPU (average revenue per user)को 300 से भी ऊपर बढ़ा देना चाहिए। जब ARPU बढ़ेगा तब कंपनी में निवेश भी बढ़ेगा और कंपनी भी नेटवर्क क्षेत्र में उन्नति कर पाएगी।

जब से 5G नेटवर्क लॉन्च हुआ है जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनीने अपने मोबाइल रिचार्ज पैक में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। इस कारण इसे एक बदलाव के तौर पर भी देखा जा रहा है।

देखा जाए तो टेलीकॉम कंपनियों ने अपने डेटा प्लान बढ़ाने का निर्णय इसलिए लिया है ताकि ARPU को बढ़ाया जा सके।

निष्कर्ष

jio

सभी कंपनियों ने अपने डाटा प्लांस बढ़ाए हैं और इसे एक इनोवेशन के तौर पर भी देखा जा रहा है,ये प्लान कंपनी को जरूर फायदा पहुंचाएंगे लेकिन  इससे यूजर्स की जेब पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा। 5G सर्विस लेने के लिए भी यूजर्स को पहले के मुकाबले 45% ज्यादा खर्च करना होगा। पिछले कुछ समय में जिस तरह से इंटरनेट की दुनिया में क्रांति आई है, इसे देखते हुए प्लान का बढ़ना तय था। शुरुआत में जब जियो सस्ते डाटा प्लान लेकर आई थी तब इसने सबको अपना आदी बना दिया था, और अब जिस तरह से प्लान में बढ़ोतरी हो रही है, इसे देखते हुए लगता है कि आने वाले भविष्य में डाटा और महंगा होता जाएगा। क्योंकि internet अब सिर्फ इंटरटेनमेंट का जरिया नहीं रह गया है बल्कि इसकी वजह से कई बिजनेस भी चल रहे हैं।

Read More :- HindiHunt.com

FAQ

Jio नए रिचार्ज की कीमतों को कब से लागू करने वाली है।

3 जुलाई के बाद आप नए प्लान के तहत अपने मोबाइल को रिचार्ज कर पाएंगे। इस प्लान को 3 जुलाई के बाद execuit कर दिया जाएगा।

Jio के 1.5 GB वाले डाटा प्लान में कितनी वृद्धि हुई है

पहले 1.5 GB डाटा की कीमत 239 रुपए थी।अब यह 299 रुपए की हो गई है।

कंपनी  मोबाइल रिचार्ज में कितने समय के बाद वृद्धि कर रहीहै।

पिछले दो-तीन सालों से कंपनियों ने अपने प्लान में कोई वृद्धि नहीं की थी यह पहली बार है जब 5G नेटवर्क आने के बाद वृद्धि की जा रही है।

कंपनियों के इस तरह दर बढ़ाने के पीछे सबसे मुख्य वजह क्या है?

दरअसल कंपनियां अपने ARPU (average revenue per user) में सुधार चाहती है इसलिए ऐसा किया गया है।

सबसे सस्ता डेटा एनुअल प्लान कौन सी कंपनी दे रही है

Jio और vi, जहां jio का yearly plan 1899 रूपये में आ जायेगा वही vi सेम बेनिफिट के साथ प्लान 1999 रूपये में दे रही है।

क्या रिचार्ज के साथ डेटा में भी वृद्धि की गई है।

नही, फिलहाल डाटा की कैपेसिटी पुरानी है केवल दरों में वृद्धि की गई है।

Leave a Comment