लड़कियों और महिलाओं की सुविधा के लिए बना 112 India App जानिए इसके फीचर और सुविधा

112 India App: आज के समय में वुमन और गर्ल की सेफ्टी एक बड़ी समस्या बन गई है जिस को दिख कर सरकार ने भारत में 112 India ऐप को लॉन्च किया है जिससे आप परेशानी के समय से इसकी मदद ले सकते है और साथ ही आप कई इमरजेंसी समस्याओं का सामना आसनी से कर सकते है और इस के अलावा सिर्फ इस ऐप में कई सुविधा ऐड की गई है

जैसे कि अंबुलेंस, आग, पुलिस और आपात सेवाएं दी गई है और इस आर्टिकल में हम आपको इस 112 India ऐप के जुड़ी जानकरी देने वाले है और साथ ही यह 112 India ऐप कितना सेफ है और आप 112 India ऐप को कैसे इंस्टॉल कर सकते है और पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले है

क्या 112 इंडिया एक सरकारी ऐप है?

इसके अलावा यह भारत सरकार द्वारा भारतीय युवा में वूमेन गर्ल बॉय की सेफ्टी के लिए मनाया गया है अगर आप किसी काम से अकेले घर से बाहर जाते है और कई आपकी मदद साथ नहीं होता हैं तो बस आपको इस फोन को इंस्टॉल करना है सरकार ने इसे को लोगों की मदद के द्वारा बनाया गया है साथ ही इसे ऐप से आप 112 डायल करके इमरजेंसी सुविधा का लाभ ले सकते हैं

112 India App पर कॉल करने से क्या होता है?

बता दे भारत में लोगों की जनसंख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है और विभिन्न प्रकार की इमरजेंसी चुनौतियों का लोगों को आए दिन सामना करना पड़ता है साथ ही लोग ऐसे इमरजेंसी में फास जाते हैं जिनमें जल्द से जल्द सुविधा नहीं मिल सकती इसी को देखते हुए सरकार ने 112 इंडियन ऐप को मार्केट में लॉन्च किया है

सरकार द्वारा इस 112 इंडियन को हर तरह की सुरक्षा और सारी जरूर हिसाब से तैयार किया गया है अगर आप 112 नंबर पर इमरजेंसी कॉल करते हैं तो आपको आगे एंबुलेंस और पुलिस तीनों की सुविधा देखने को मिलती है 112 नंबर पर कॉल करके आप अपनी परेशानी बता सकते हैं जिस के साथ जल्द से जल्द आपकी समस्या का निर्धारण किया जा सकता है

112 India App register

अब बात करते इस ऐप को रजिस्ट्रेशन करने की तो सबसे पहले आपको इस गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और उस पर 112 इंडियन ऐप को सर्च करना होगा सर्च करने के बाद आप इस ऐप को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं इसके बाद आपको इस ऐप के अंदर अपना मोबाइल नंबर फिल करना होगा इसके बाद ऐप के द्वारा आपके फोन में एक ओटीपी आएगा

जिसकी सहायता से आप इस ऐप को लॉगिन कर सकते हैं यह सब करने के बाद सिर्फ आपको इस ऐप में अपना नाम बताओ और संपर्क मोबाइल नंबर डालना है साथ ही इसमें अपनी लाइव लोकेशन सेट करनी है इससे इंस्टाल करने के बाद आपको अपने फोन से अपनी लोकेशन के ऑप्शन को इनेबल करना है यह 100% ट्रस्ट ऐप है इस के साथ भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है और साथ ही इस ऐप इंस्टॉल करके अपनी इमरजेंसी की लाइव लोकेशन में पुलिस या एंबुलेंस की हेल्प ले सकते हैं

112 india app is safe or not

और अगर आप बात करे यह ऐप आप के लिए सेफ यह नहीं तो बता दे आए दिन वुमन गर्ल को घर से बाहर निकालना पड़ता है अपनी जरूरत के लिए लेकिन कुछ मनचलों की गलत हरकतों की वजह से वुमन और गर्ल घर के बाहर बेखौफ भी नहीं चल पाती और गर्ल और वुमन के साथ होने वाले हादसों की वजह से सरकार ने सिर्फ इसे ऐप लॉन्च किया है जिससे लड़कियां और वुमन सुरक्षित महसूस करें

और यह इंडियन अप आपके लिए बहुत ही उपयोगी है और यह हंड्रेड परसेंट सेफ ऐप है और इसके अलावा 112 इंडियन ऐप को अब तक एक मिलियन से लोग ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और साथ ही प्ले स्टोर पर इस ऐप पर 5 में से 3.6 लोगों ने रेटिंग दे दी है और साथ ही इसके अलावा प्ले स्टोर पर एकइस ऐप में 80 हजार से लोगों ने इस ऐप द्वारा पॉजिटिव रिव्यु मिले हैं

112 इंडियन ऐप को किस लैंग्वेज में उपयोग किया जा सकता है

बता दे 112 इंडियन ऐप में एंबुलेंस, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस और इमरजेंसी सुविधाओं के लिए इस ऐप को बनाया गया है इसी के साथ आप इस ऐप को इंग्लिश और हिंदी के साथ अन्य 10 भारतीय भाषाओं में इंस्टॉल कर सकते हैं

अगर मैं गलती से 112 पर कॉल कर दूं तो क्या होगा?

इस के अलावा अगर आप 112 इंडिया ऐप पर गलती से कॉल कर देते हैं तो आपको उस फोन को कट नहीं करना है और उनको बता देना है कि आपने उन्हें गलती से फोन कर दिया है अगर आप उस फोन को कट कर देते हैं और उन्हें समस्या नहीं बताते हैं तो उन्हें लगता है कि आप किसी समस्या से मैं फंस गए हैं

क्या 112 आपको ढूंढ सकती है?

और 112 इंडिया ऐप भारतीय सरकार द्वारा तैयार किया गया है अगर आप इसे मैं अपनी लाइव लोकेशन शेयर करते हैं और आप किसी मुसीबत में फंसे होते तो इमेरजैंसी में यह आपको आसानी से ढूंढ सकती है

Read More: जानिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है और कैसे इसके लिए अप्लाई करे

112 इंडिया क्या है?

112 इंडिया ऐप भारत सरकार द्वारा और वूमेन और गर्ल की सेफ्टी के लिए बनाया गया है और साथ ही किसी भी समस्या में फसे होने की वजह से वह इस 112 इंडिया ऐप से मदद ले सकते हैं

112 इंडिया ऐप सेफ है या नहीं?

112 इंडिया ऐप हंड्रेड परसेंट सेफ है यह सरकार ने महिला और गर्ल की सेफ्टी के हिसाब से तैयार किया है

क्या 112 भारत में आपकी लोकेशन को ट्रैक करता है?

और कुछ लोगों का यह प्रश्न होता है कि 112 इंडिया ऐप में आपकी लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है तो अगर आप इसमें अपनी लाइव लोकेशन शेयर करते हैं तो वह लोकेशन की मदद से आप किसी भी समस्या में फंसे होंगे आपकी लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं

112 पर शिकायत कैसे करें?

बस आपको 112 इंडिया ऐप में शिकायत करने के लिए सिर्फ 112 नंबर पर आपको अपने फोन में डायल करना है और साथ ही आप किस समस्या में फंसे हैं इस को 112 इंडिया ऐप वाले को बताना है और जल्दी आपकी समस्या का निर्धारण किया जाएगा

Leave a Comment